ETV Bharat / state

यूपी के कई जिले बारिश में भीगे, आज भी कई जिलों में बरसात की संभावना, सर्दी बढ़ी - यूपी आज का मौसम

यूपी में सर्दी के मौसम में अब बारिश भी शुरू हो गई है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश रुक-रुक कर हो रही है. वहीं आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना है. चलिए जानते हैं मौसम का हाल.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 7:47 AM IST

लखनऊः वर्तमान सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटे मैं रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. वहीं, न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि भी हुई है.

इन जिलों में आज भी बारिश की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी एवं आसपास इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिर सकती है.

शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश
राजधानी लखनऊ में 1.2 मिली मीटर, हरदोई में 4.4 मिली मीटर, गोरखपुर में 2.4, बहराइच में 5.6, सुल्तानपुर में 1, बरेली में 1.4 , शाहजहांपुर में 2.6, आगरा में दो बुलंदशहर में 1.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, फतेहपुर, फैजाबाद, गाजीपुर, फतेहगढ़, उरई, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ व बुलंदशहर में भी बारिश हुई.

प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर


लखनऊः राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया. दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी वहीं कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 20 न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस काम है.

गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है प्रयागराज प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.

मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.


मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि 05 फरवरी से मौसम शुष्क होने की संभावना है. वर्तमान सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा हुई. इसके कारण आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में जहां न्यूनतम तापमान में प्रभावी वृद्धि दर्ज की गई. वहीं अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4°C की गिरावट आने जबकि अधिकतम तापमान में 4-6°C की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.

वाराणसी में देर रात हुई बारिश
वाराणसी में एक बार फिर मौसम ने यू टर्न लिया है. रविवार की देर रात अचानक बारिश होने के कारण एक बार फिर मौसम ठंडी की तरफ बढ़ गया. कुछ दिन से अच्छी धूप के कारण ठंडी में थोड़ी कमी थी लेकिन देर रात बारिश होने की वजह से एक बार फिर ठंडी बढ़ गई. अचानक बारिश होने की वजह से शहर में बिजली व्यवस्था भी बाधित हो गई. वाराणसी के मैदागिन,अलीईपुर, बड़ागांव,हरुआ,पिंडरा, सारनाथ, रोहनिया, शिवपुर, अच्छी बारिश हुई.

ये भी पढ़ेंः अनोखा प्रदर्शन: कपल ने नाले पर मनाई सालगिरह, निमंत्रण कार्ड पर आयोजक की जगह लिखा था संपूर्ण वोटर

ये भी पढ़ेंः गुरुजी ने सरकारी स्कूल में ठहरा दी बारात: अश्लील गानों पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके, प्रधानाध्यापक सस्पेंड

लखनऊः वर्तमान सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटे मैं रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. वहीं, न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि भी हुई है.

इन जिलों में आज भी बारिश की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी एवं आसपास इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिर सकती है.

शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश
राजधानी लखनऊ में 1.2 मिली मीटर, हरदोई में 4.4 मिली मीटर, गोरखपुर में 2.4, बहराइच में 5.6, सुल्तानपुर में 1, बरेली में 1.4 , शाहजहांपुर में 2.6, आगरा में दो बुलंदशहर में 1.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, फतेहपुर, फैजाबाद, गाजीपुर, फतेहगढ़, उरई, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ व बुलंदशहर में भी बारिश हुई.

प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर


लखनऊः राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया. दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी वहीं कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 20 न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस काम है.

गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है प्रयागराज प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.

मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.


मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि 05 फरवरी से मौसम शुष्क होने की संभावना है. वर्तमान सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा हुई. इसके कारण आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में जहां न्यूनतम तापमान में प्रभावी वृद्धि दर्ज की गई. वहीं अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4°C की गिरावट आने जबकि अधिकतम तापमान में 4-6°C की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.

वाराणसी में देर रात हुई बारिश
वाराणसी में एक बार फिर मौसम ने यू टर्न लिया है. रविवार की देर रात अचानक बारिश होने के कारण एक बार फिर मौसम ठंडी की तरफ बढ़ गया. कुछ दिन से अच्छी धूप के कारण ठंडी में थोड़ी कमी थी लेकिन देर रात बारिश होने की वजह से एक बार फिर ठंडी बढ़ गई. अचानक बारिश होने की वजह से शहर में बिजली व्यवस्था भी बाधित हो गई. वाराणसी के मैदागिन,अलीईपुर, बड़ागांव,हरुआ,पिंडरा, सारनाथ, रोहनिया, शिवपुर, अच्छी बारिश हुई.

ये भी पढ़ेंः अनोखा प्रदर्शन: कपल ने नाले पर मनाई सालगिरह, निमंत्रण कार्ड पर आयोजक की जगह लिखा था संपूर्ण वोटर

ये भी पढ़ेंः गुरुजी ने सरकारी स्कूल में ठहरा दी बारात: अश्लील गानों पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके, प्रधानाध्यापक सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.