लखनऊ: आगरा में भीषण गर्मी का पिछले 29 साल का रिकॉर्ड रविवार को टूट गया. यहां अधिकतम तापमान करीब 48 डिग्री सें दर्ज किया गया. यूपी में आगरा सबसे गर्म शहर रहा. धूप आग सी तपी और लू भी चली. सुबह दस बजे से ही लोगों का बाहर निकलना मुश्कलि हो गया. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. रेगिस्तान से आने वाली गर्म हवाएं यूपी के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में कहर बरपा रही हैं. गर्म हवाओं के कारण तापमान में वृद्धि हुई है.
इससे पहले शनिवार को एक दर्जन से अधिक जिलों में हीट वेव जारी रही. वहीं रात के तापमान में भी वृद्धि होने से लोगों का सुकून छिन गया है. सड़कों पर दिन में सन्नाटा देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा बुरा हाल पशु पक्षियों का है. मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने तथा लू चलने का अलर्ट जारी किया है. यानी सोमवार को भी कोई राहत नहीं मिलने वाली है.
इधर रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस यानी 48 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. पिछले 29 सालों में यह सबसे अधिक तापमान रहा है. इससे पहले 1994 में आगरा का अधिकतम तापमान 48.5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा था. प्रचंड गर्मी को देखते हुए आगरा के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से धूप में न निकलने की जनता से अपील की है.
इन जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट: बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद एवं आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर (लू) से तीव्र ऊष्ण लहर (लू) होने की संभावना है.
इन जिलों में गर्मी का औरेंज अलर्ट: हापुड़, बुलन्दशहर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर (लू) से तीव्र ऊष्ण लहर (लू) चलने की सम्भावना है.
इन जिलों में गर्मी का यलो अलर्ट: फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर एवं आसपास के इलाकों में ऊष्णलहर (लू) चलने की संभावना है.
शामली, मेरठ, कासगंज, एटा, शाहजहांपुर, बदायूं के आसपास के इलाकों में ऊष्णलहर (लू) होने की संभावना है. बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, बाराबंकी में ऊष्णलहर (लू) चलने की संभावना है. लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद एवं आसपास के इलाकों में ऊष्ण रात्रि होने की संभावना है.
यूपी का कौन सा जिला रहा सबसे गर्म: शनिवार को उत्तर प्रदेश का कानपुर देहात सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलंदशहर में 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
यूपी के मौसम का पुर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला दो दिन तक जारी रहेगा. हीट वेव कंडीशन ज्यादातर इलाकों में बनी रहेगी 21 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. गरज चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना है, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश को भीषण गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है.
लखनऊ समेत प्रमुख शहरों का कैसा रहा मौसम
राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह से ही आसमान साफ रहे. अधिकतम तापमान मैं दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही आसमान साफ रहेंगे. दोपहर के समय लू चलने की संभावना है. तेज धूप खिलेगी अधिकतम तापमान 45 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 43डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खुशखबरी; यूपी में इस दिन आ रहा मानसून, होगी झमाझम बारिश