लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क होने तथा दिन में चल रही गर्म हवाओं व मौसम साफ होने के कारण भीषण गर्मी में वृद्धि हुई है. इन दिनों प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आसमान से आग बरस रही है. पूरा का पूरा प्रदेश भट्टी की तरह तप रहा है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के 60 से अधिक जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा. ज्यादातर जिलों में हीट वेव कंडीशन जारी रही.
इस दौरान उत्तर प्रदेश का कानपुर नगर में सबसे अधिक गर्म रहा. जहां अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके अलावा प्रयागराज 47, अमेठी 46, झांसी 46 आगरा 46 वाराणसी 46 जिलों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 72 घंटे तक उत्तर प्रदेश में हीट वेव का कहर जारी रहेगा.
इन जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भीषण ताप लहर (लू) चलने की संभावना है.
इन जिलों में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट: प्रतापगढ़, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अंबेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी एवं आसपास इलाकों में भीषण ताप लहर (लू) चलने की संभावना है.
इन जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट: कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, शामली, मुजफ्फरनगर, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में ताप लहर (लू) चलने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में बुधवार को भी सुबह से ही आसमान साफ रहे. सुबह 8:00 बजे से ही कड़ाके की धूप निकली. 12 बजे तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास और 2:00 बजे तक अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दिन के समय गर्म झुलसने वाली हवाओं ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर किया.
वहीं राहगीर और श्रमिक छांव तलाशते नजर आए. भीषण गर्मी में सड़कें सुनसान दिखीं. रात के समय में भी तापमान ने ज्यादा राहत नहीं दी. न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलेगी. अधिकतम तापमान 45 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि शुष्क और गर्म पछुआ हवाओं, आसमान साफ होने और तीव्र सौर विकिरणीय ऊष्मन के कारण आज उत्तर प्रदेश के 60 से अधिक जिलों में लू चलने की संभावना है. राज्य के अनेक हिस्सों में लू के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं प्रचंड लू की स्थिति बनी हुई है. 47.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कानपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा. प्रदेश में अनेक स्थानों पर जारी लू से भीषण लू की परिस्थितियों के आगामी 15 जून तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसे ही जारी रहने तथा इसके बाद पूर्वी तराई क्षेत्र में हवा के पैटर्न में बदलाव होने तथा बादल छाने और संभावित बारिश के कारण पूर्वी तराई क्षेत्र में लू की स्थिति में आंशिक कमी आने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः यूपी से बस 6 दिन दूर मानसून; इस बार गोरखपुर से एंट्री, हफ्तेभर में पूरे प्रदेश में छा जाएगा, जोरदार बारिश से आगाज