लखनऊ : यूपी के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसी के साथ ही दिन में 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल रही है. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आगामी सात दिनों तक यूपी में हीट वेव कंडीशन जारी रहने और रात्रि के समय भी भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की गई है. फिलहाल अभी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है.
इन जिलों में चलेंगी गर्म हवाएं : आगरा, औरैया, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशाम्बी, कुशीनगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रवि दास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, सोनभद्र, श्रावस्ती, वाराणसी एवं आसपास के क्षेत्रों में गर्म हवाएं चलेंगी.
इन जिलों में रातें रहेंगी गर्म : कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में रातें में भी भीषण गर्मी होगी.
इन लोगों पर पड़ सकता है प्रभाव : सामान्य लोगों के लिए गर्मी सहनीय रहेगी. लेकिन छोटे बच्चों, वृद्ध एवं गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों पर गर्मी का ज्यादा प्रभाव पड़ेगा. मजदूरों, किसानों और देर तक धूप में काम करने वाले लोगों को लू लगने की संभावना है. कृषि/बागवानी फसलों पर गर्मी का मामूली प्रभाव पड़ेगा.
इस तरह करें बचाव : विशेष रूप से दोपहर के समय लंबे समय तक धूप में रहने से बचें. हल्के रंग के हल्के, ढीले एवं पूरे सूती कपड़े पहनें. धूप में जाते समय सिर को कपड़े टोपी या छतरी से ढंककर रखें. निर्जलीकरण से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें. खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस, घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी/चावल का पानी, नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें. खड़ी फसल वाले खेतों में पर्याप्त नमी बनाए रखने के लिए शाम के समय बार-बार हल्की सिंचाई करें. दोपहर के समय जानवरों को चराने से बचें और उन्हें पर्याप्त तरल पदार्थ के सेवन के साथ छाया में रखें.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में शनिवार को मौसम शुष्क रहा. दिन के समय बादलों की आवाजाही रही. अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. ज्यादातर जिलों में 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हीट वेव कंडीशन आइसोलेटेड स्थान पर पूरे उत्तर प्रदेश में जारी रहेगी. रात में भी अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : कन्नौज में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले- जो संविधान बदलने निकले हैं जनता उनकी सरकार बदल देगी