लखनऊः यूपी के मौसम (UP Mausam)में तेजी से बदलाव आ रहा है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 40 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. कई जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं, विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. बीते दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ चुकी है. प्रदेश के तराई वाले इलाकों में कोहरा बढ़ने की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावनाः सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, सम्भल, बदायू रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शहजहानुपर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, अयोध्या, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकरनगर, बस्ती, वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली व सोनभद्र में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती हैं.
लखनऊ का मौसम (lucknow Weather): राजधानी लखनऊ में शनिवार को मौसम शुष्क बना रहा. सुबह के समय कही धुंध व कहीं कोहरा छाया रहा. हालांकि दिन में धूप खिली. राजधानी में अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा व धुंध छाई रहेगी. दिन में कुछ स्थानो पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मेरठ सबसे सर्द: शनिवार को उत्तर प्रदेश का मेरठ सबसे ठण्डा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वही प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान प्रयागराज जिले में 29.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया.
मौसम विज्ञानी क्या बोलेः मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि प्रदेश में तेज पछुआ हवाओं के चलते पिछले 3 दिनों के दौरान तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. अब उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर बढ़ रहे सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 8-9 दिसंबर को यूपी में हल्की बारिश की संभावना है. इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. पूर्वांचल समेत प्रदेश के उत्तरी इलाकों में कहीं-कहीं बूंदा बांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है
10 दिसंबर तक और लुढ़केगा पाराः उनकी मानें तो इस पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद 10 दिसंबर की सुबह से प्रदेश भर के न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की तेज गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही कोहरे में भी इजाफा हो सकता है. तराई इलाकों के साथ पूर्वांचल में घना कोहरा छाने की संभावना है.