लखनऊ : पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) की वजह से यूपी में मौसम लगातार बदल रहा है. जनवरी महीने में ही अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे कुछ जिलों में लोगों को ठंडक वाले माह में ही गर्मी का अहसास होने लगा. कुछ शहरों में सुबह-शाम कोहरा छाया रहता है. ज्यादातर शहरों में धूप निकलने से दिन व रात का तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. इससे ठंडक का असर कम हो गया है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार एक और 3 फरवरी को 2 नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि शनिवार को यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह-शाम के समय कुछ इलाकों में हल्का जबकि कुछ शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा. आने वाले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. पश्चिमी विभोभ का असर 5 दिनों तक रह सकता है.
इन शहरों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना : देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मौसम विभाग के अनुसार आज कोहरा छाए रहने की संभावना है.
जानिए लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 28 जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
#WATCH बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश): बुलंदशहर में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है। pic.twitter.com/PP4nD7Y1vn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
वहीं शुक्रवार को सुबह व शाम के समय राजधानी में हल्का कोहरा छाया रहा. आसमान साफ रहा. दिन में तेज धूप निकलने से तापमान में वृद्धि हुई. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
अयोध्या रहा सबसे ज्यादा ठंडा शहर : शुक्रवार को भी अयोध्या सबसे ज्यादा ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गुरुवार को भी यह शहर यूपी में सबसे ज्यादा ठंडा रहा था. उस दौरान न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. वहीं सबसे अधिक अधिक तापमान प्रयागराज जिले में 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यह भी पढ़ें : आज का मौसम: अभी आपका पीछा नहीं छोड़ेगी सर्दी, बारिश और कोहरा जारी रहेगा