लखनऊ : यूपी में इन दिनों 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चल रहीं हैं. इससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. इससे दिन में भी ठंडक में इजाफा हुआ है. हालांकि कोहरे में कमी आने से लोगों को हल्की राहत मिली. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज से हवाओं की रफ्तार में कमी आएगी. इससे सुबह-शाम के समय फिर से घना कोहरा छाया रह सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते 24 घंटे बाद दो से 3 दिनों तक यूपी के कुछ इलाकों का मौसम बदल सकता है. कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी जबकि कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है.
लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
शुक्रवार को हवा चलने से आसमान साफ रहे. कहीं-कहीं पर सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. अधिकतम तापमान में गुरुवार के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
उरई रहा सबसे अधिक गर्म, अयोध्या ज्यादा ठंडा : शुक्रवार को अयोध्या सबसे ज्यादा ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं उरई सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 24 घंटे में तापमान में थोड़ी और गिरावट आने की संभावना है. पश्चिमी दिशा से उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर बढ़ रहे एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 8 और 9 दिसंबर को प्रदेश का मौसम प्रभावित रहने की संभावना है. इसकी वजह से प्रदेश के तराई समेत अन्य इलाकों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी जबकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें : ठंड के मौसम में बिगड़ सकती है फेफड़ों की सेहत, सांस लेना हो सकता है मुश्किल, आज से ही शुरू कर दे माइंडफुल ब्रीदिंग