लखनऊ: यूपी के ज्यादातर जिलों में गुरुवार शाम से जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. जाते-जाते मानसून ने एक बार फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बारिश के साथ 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं. जिलों में मुंबई जैसी तूफानी बारिश को देखते हुए प्रशासन स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं.
सुल्तानपुर में भारी बारिश, तालाब बनीं सड़कें, पुल हुआ छतिग्रस्त: गुरुवार रात 8 बजे से बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ वो आज दिन भर भी जारी है. बारिश के चलते कक्षा आठ तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. रातभर हुई तेज बारिश से जहां शहर से गांव तक जलभराव है वही खेत लबालब हो गए हैं. उधर लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक पर पखरौली रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर जलभराव हुआ है. कई एक जगह पर मकान भी गिरे हैं.
कादीपुर क्षेत्र में रात से हो रही तेज बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. यहां कादीपुर के नरायनपारा में जोखूराम मौर्या का कच्चा मकान ढह गया. अखंडनगर के सेल्हूपारा में राम पूजन का मकान भारी बारिश की वजह से भरभराकर गिरा है. दुबेपुर ब्लॉक के बंधुआकला ग्राम सभा में गिरजा शंकर कौशल का दो मंजिला मकान गिर गया है. किसी भी जगह जनहानि नहीं हुई है.
भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों में आज अवकाश की घोषणा किया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में अवकाश के आदेश दिए हैं. वही शहर से गांव तक के प्राइवेट स्कूल भी बंद किए गए हैं. उधर भदैया के अग्रेशर गांव में घर में पानी घुसा है. बेलामोहन में निषाद बस्ती व मधुबन घाट-शमशान घाट को जाने वाली सड़क पर पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. ऊंचहरा गांव में इंटरलाकिंग सड़क बरसात में बह गई है. लम्भुआ के मदनपुर पनियार में हुआ सड़कों पर तालाब जैसा हाल है.
बनारस में सुबह से हो रही जोरदार बारिश: मानसून के जाते-जाते बारिश की फुहार धर्म नगरी वाराणसी में दो दिन से लगातार बनी हुई है. गुरुवार को रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद देर रात शुरू हुई बरसात आज सुबह तक जारी रही. दिन में भी बारिश का आनंद लोगों ने लिया. एक तरफ बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ, तो वहीं लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली.
लोगों को गर्मी से मिली राहत: शुक्रवार सुबह लगभग 8:00 बजे तक कई इलाकों में बारिश का असर देखने को मिला, लेकिन समय के साथ बारिश कुछ इलाकों तक ही सिमट कर रह गई. अब से कुछ देर पहले वाराणसी के वरुण पार इलाके में कुछ जगहों पर बारिश हुई है जबकि शहर के सिगरा महमूदगंज लंका और अन्य क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश जारी है. फिलहाल बारिश के कारण कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रही जनता को राहत मिली है.
रामनगरी अयोध्या में बारिश के चलते स्कूलों को बंद रखने आदेश: राम नगरी अयोध्या में 18 घंटे से हो रही बरसात के कारण जगह जगह जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है. नगर के जलवानपुरा में लोगों के घरों में पानी भर गया है. जिलाधिकारी ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. जलवानपुरा क्षेत्र के अलावा सप्तसागर कॉलोनी, जनौरा कॉलोनी, रामघाट, बड़ी देवकली रोड सहित अन्य स्थानों पर रहने वाले लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं.
संत कबीर नगर में बारिश से किसानों के चेहरे खिले: यूपी के संत कबीर नगर जिले में रात से भारी बारिश शुरू हो गई. बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं वहीं उमस भरी गर्मी से भी लोगों को निजात मिली है. देर रात से ही बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. जिले में रात से ही तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई. जिले के धनघटा में आने वाले दर्जनों गांव पहले से ही बाढ़ की चपेट में हैं. सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वहां बाढ़ जैसे हालात हैं.
फर्रुखाबाद में मौसम ने ली करवट, किसान चिंतित: फर्रुखाबाद जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के करीब पहुंच गया है. तटवर्ती गांवों के निचले हिस्सों में पानी भर जाने से ग्रामीण परेशान हैं. बाढ़ प्रभावित गांवों में लोग खाज, खुजली व बुखार से परेशान हैं. बाढ़ प्रभावित गांवों में पानी निकलने के बाद कीचड़ से मवेशियों में बीमारियां फैलने की आशंका है. हालांकि बीते दो दिनों से फर्रुखाबाद जनपद में अलग-अलग क्षेत्र में वर्षा हो रही है. जिससे अगेती फसल की खेती करने वाले किसान चिंतित हो गए हैं.
महराजगंज में तीखी धूप के बाद बारिश से मौसम हुआ सुहाना: देश के अंतिम छोर पर बसे यूपी के महराजगंज जिले में कई दिन से तीखी धूप व उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों के चेहरे पर बारिश से मुस्कान आ गई. बारिश के कारण पारा गिरने लोगों को सुकून मिला. बारिश से सबसे अधिक किसानों को फायदा दिख रहा है. इस समय धान की फसल में बालियां निकल रही हैं.
पिछले कई दिन से बारिश नहीं होने से किसान पंपिंग सेट लगाकर फसल की सिंचाई कर रहे थे. किसानों का कहना है कि यह बारिश धान की फसल के लिए संजीवनी साबित होगी. जिले में गुरुवार की दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब आसमान में अचानक बादल मंडराने लगे और बूंदाबांदी शुरू हो गई. जिले के सभी हिस्से में बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर मानसूनी कहर; 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, 76 जिलों में बरसात के साथ बिजली गिरने के आसार