लखनऊ: उत्तर प्रदेश से मानसून अब धीरे-धीरे विदा होने लगा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 2 अक्टूबर को ही मानसून आगे बढ़ गया था. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी तीन-चार दिन मानसून रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आगामी 4 दिन तक गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.
यूपी के 46 जिलों में हो सकती है बारिश: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, संभल, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया तथा आसपास के इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है.
यूपी में 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में एक अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक अनुमानित बारिश 6.4 के सापेक्ष 0.5 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 92% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.01 के सापेक्ष 0.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 89% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 4.6 के सापेक्ष 0.0 रिकॉर्ड की गई.
लखनऊ में कैसा रहा मौसम: लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से आसमान साफ रहा. हालांकि, बीच-बीच में बादलों की आवाजाही भी रही. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ताजनगरी आगरा रही सबसे गर्म: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का आगरा सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गया.
यूपी में 4 दिन होगी झमाझम बारिश: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश से मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. आने वाले तीन-चार दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वही आने वाले चार-पांच दिन में अधिकतम न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी में झमाझम बरसा मानसून; 2 दिन बाद फिर मूसलाधार बारिश, देखें- आपके जिले में कितनी हुई बरसात