लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगस्त लगते ही मानसून जोर पकड़े हुए है. प्रदेश के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश जारी है. पिछले 24 घंटे में पश्चिमी की अपेक्षा पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिक बारिश हुई. भारी बारिश होने के कारण ज्यादातर शहरों में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा. वहीं, किसानों को इस बारिश से अत्यधिक लाभ होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश-बिजली को लेकर चेतावनी जारी की है.
यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
यूपी के 33 जिलों में वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में बिजली गिरने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.2 के सापेक्ष 6.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई जो सामान्य से 8% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7 के सापेक्ष 9.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 38% अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.5 के सापेक्ष 2.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 70% कम है.
1 जून से 2 अगस्त तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 373 के सापेक्ष 333 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 11% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 401 के सापेक्ष 335 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 333 के सापेक्ष 329 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से एक प्रतिशत कम है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में कैसा रहा मौसम: लखनऊ में शुक्रवार को दिन के समय आसमान साफ रहा, तेज धूप खिली रही. शाम के समय बादल छाए रहे, कुछ जगह पर बूंदाबांदी हुई. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ जगर पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का कौन सा जिला रहा सबसे अधिक गर्म: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का बस्ती जिला सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बाराबंकी जिले में 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
पूर्वी और पश्चिमी यूपी में होगी भारी बारिश, बिजली भी गिरेगी: मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थान पर भारी बारिश भी हो सकती है. गरज-चमक के साथ आइसोलेटेड स्थान पर बिजली गिरने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा, लखनऊ नगर निगम में भरा पानी; राजधानी में मूसलाधार बारिश, प्रदेश के कई जिलों में जमकर बरस रहा माॅनसून