लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में निकल रही तेज धूप ने उमस बढ़ा दी है. दिन के समय में लोग चिपचिपी गर्मी से बेहाल हैं. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश जबकि कुछ शहरों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने व हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है. इन शहरों में 48 घंटे तक मानसून से एक्टिव रहने का अनुमान है.
इन जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना : बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास के क्षेत्र.
इन शहरों में बादल गरजने के साथ गिरेगी बिजली : सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के क्षेत्र.
वायरल, बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि : मानसूनी बारिश के बाद तेज धूप तथा उमस होने के कारण वायरल फीवर मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. ज्यादातर अस्पतालों की ओपीडी में इस समय वायरल फीवर से पीड़ित मरीज दिखाई पड़ रहे हैं. लोक बंधु चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इन दिनों बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. इनमें प्रमुख रूप से पेट दर्द, सिर दर्द, उल्टी तथा त्वचा संबंधी समस्याएं पाई जा रहीं हैं. फीवर व पेट संबंधी रोगों से बचाव के लिए लोगों को धूप में निकलने पर सावधानी बरतनी चाहिए. इसके अलावा सड़कों पर लगे खाद्य पदार्थों के सेवन से भी बचना चाहिए.
1 जून से 20 जुलाई तक इतनी हुई बारिश : उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 266.2 मिलीमीटर के सापेक्ष 257.5 रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 3% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 294.3 मिलीमीटर के सापेक्ष 270.5 रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 8% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 226.8 के सापेक्ष 239.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 5% अधिक है.
पिछले 24 घंटे में हुई बारिश के आंकड़े : उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 9.8 के सापेक्ष 7.3 मिमी रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 26% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 10.7 के सापेक्ष 5.01 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 53% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8.6 के सापेक्ष 10.5 मिमी रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 22% अधिक है.
लखनऊ में ऐसा रहा मौसम : राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. दिन में तेज धूप निकली. बारिश के बाद तेज धूप खिलने से उमस वाली गर्मी में वृद्धि हुई. लखनऊवासी भीषण गर्मी से बेहाल दिखे. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आगरा रहा सबसे गर्म :शनिवार को आगरा उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलंदशहर व बस्ती जिले में 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 48 घंटे तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है. इसके बाद मौसम फिर से सामान्य हो जाएगा. कुछ इलाकों में छुटपुट बारिश जारी रहेगी. अगस्त व सितंबर महीने में एल नीनो सिस्टम विकसित होने के कारण भारी- बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : जमीन बेचकर 50 की उम्र में कराया IVF, 2 बार फेल, निजी सेंटर ने वसूले 4 लाख, डिप्टी सीएम ने शुरू कराई जांच