लखनऊः त्योहार के सीजन में एक बार फिर सब्जियों की कीमतों ने तेजी पकड़ी है. लखनऊ की दुबग्गा सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत 80 से 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई. इसी तरह तरोई के भाव 70 रुपए और आलू के भाव 40 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गए. लहसुन 300 रुपए और प्याज 60 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है. कीमतों से घर का बजट बेहाल हो गया है.
आवक घटने से घटी कीमतेंः सब्जी मंडी में सब्जी की आवक स्थानीय स्तर पर कम हो रही है. ज्यादातर सब्जियां दूसरे राज्यों से आती है, इसलिए सब्जियों के दाम बढ़े हैं. नवीन दुबग्गा मंडी के थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष शहवाज हुसैन ने बताया कि कुछ राज्यों में भारी बारिश की वजह से सब्जी बर्बाद होने के कारण भी प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. साथ ही सब्जियों की कीमतें मुख्य रूप से आपूर्ति में कमी और बढ़े हुए ट्रांसपोर्टेशन चार्ज की वजह से भी बढ़ी हैं. टमाटर बेंगलुरू से आ रहा है. यही वजह है कि सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इस माह के अंत तक सब्जी की कीमतों में गिरावट आ सकती है.
ग्राहक परेशानः मंडी में सब्जी की खरीदारी कर रहे सुनील वर्मा ने बताया कि त्योहार में सब्जियों की कीमतें हमेशा बढ़ती हैं, लेकिन इस बार हालात और खराब हैं. रोजमर्रा की सब्जियां खरीदना मुश्किल हो गया है. मीनाक्षी देवी ने कहा कि महंगाई ने रसोई का पूरा बजट बिगाड़ दिया है. अब त्योहारों पर भी दामों में कमी नही आई है.
फुटकर भावों पर एक नजर (प्रति किलो रुपए में)
आलू: 50
प्याज: 60
टमाटर: 80-100
अदरक: 150
लहसुन: 350
बीन: 70
भिंडी: 60
करेला: 80
बैंगन: 60
पालक:60
हरी मिर्च: 120
लौकी: 40
तोराई: 70
गाजर: 40
परवल: 80
शिमला मिर्च: 150
कद्दु: 40
धनिया : 300
ये भी पढ़ेंः 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान पर मायावती का पलटवार, 'बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे'