संत कबीर नगरः अभी तक आपने सोने-चांदी और रुपयों आदि की चोरी की खबरें पढ़ी होंगी. अब आप पढ़ेंगे खड़ंजे की चोरी की खबर. संतकबीरनगर जिले के हरिहरपुर नगर पंचायत में लाखों की लागत से बनी सड़क की ईंट चोरी पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है. 44 लाख की लागत से बनी इस सड़क से रातों-रात हजारों ईंटें गायब हो गए. इस सड़क की हालत पहले जैसी ही गई है. सड़क की स्थिति देखकर अधिकारी हैरत में है. इस मामले में एसडीएम ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
नगर पंचायत हरिहरपुर ईओ अवनीश यादव ने बताया कि हरिहरपुर नगरपंचायत को सुबख़री गांव सहित दर्जनों से जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण 2012-13 में आपदा राहत योजना के तहत कराया गया था. 1400 मीटर लम्बी इस सड़क के निर्माण पर करीब 44 लाख का खर्च आया था. उनकी मानें तो सड़क से किसी ने एक-एक कर सभी ईंटें निकाल लीं.
उनका आरोप है कि सुबख़री गांव के प्रधान सहित अन्य कई लोगों ने इस सड़क की ईंटें चोरी की हैं. चोरी की गई ये ईंटें ग्राम पंचायत के कार्य मे लगा दी गई. सड़क उखड़ जाने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इसकी लिखित जानकारी एसडीएम को दी. एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर महुली पुलिस को कार्यवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं, पुलिस ने इस मामले में हीलाहवाली करते हुए इस अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की है.