ETV Bharat / state

गजब! इस गांव में सोना-चांदी नहीं सड़क की हजारों ईटें चुरा ले गए चोर - UP NEWS

हरिहरपुर नगर पंचायत में लाखों की लागत से बनी सड़क का मामला सुर्खियों में. एसडीएम ने पुलिस को दिए कार्रवाई के आदेश.

up uttar pradesh sant kabir nagar thieves stole road built worth Rs 44 lakh latest news.
संत कबीर नगर में यही सड़क 44 लाख से बनी थी. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

संत कबीर नगरः अभी तक आपने सोने-चांदी और रुपयों आदि की चोरी की खबरें पढ़ी होंगी. अब आप पढ़ेंगे खड़ंजे की चोरी की खबर. संतकबीरनगर जिले के हरिहरपुर नगर पंचायत में लाखों की लागत से बनी सड़क की ईंट चोरी पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है. 44 लाख की लागत से बनी इस सड़क से रातों-रात हजारों ईंटें गायब हो गए. इस सड़क की हालत पहले जैसी ही गई है. सड़क की स्थिति देखकर अधिकारी हैरत में है. इस मामले में एसडीएम ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.


नगर पंचायत हरिहरपुर ईओ अवनीश यादव ने बताया कि हरिहरपुर नगरपंचायत को सुबख़री गांव सहित दर्जनों से जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण 2012-13 में आपदा राहत योजना के तहत कराया गया था. 1400 मीटर लम्बी इस सड़क के निर्माण पर करीब 44 लाख का खर्च आया था. उनकी मानें तो सड़क से किसी ने एक-एक कर सभी ईंटें निकाल लीं.

इस सड़क की ही हजारों ईंटे चुरा ले गए चोर. (video credit: etv bharat)
up uttar pradesh sant kabir nagar thieves stole road built worth Rs 44 lakh latest news.
संत कबीर नगर में यही सड़क 44 लाख से बनी थी. (photo credit: etv bharat)


उनका आरोप है कि सुबख़री गांव के प्रधान सहित अन्य कई लोगों ने इस सड़क की ईंटें चोरी की हैं. चोरी की गई ये ईंटें ग्राम पंचायत के कार्य मे लगा दी गई. सड़क उखड़ जाने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इसकी लिखित जानकारी एसडीएम को दी. एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर महुली पुलिस को कार्यवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं, पुलिस ने इस मामले में हीलाहवाली करते हुए इस अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ेंः संभल में शिव मंदिर के पास 'अमृत कूप' की खोदाई में मिलीं पार्वती, गणेश-लक्ष्मी की खंडित मूर्तियां

ये भी पढ़ेंः बाबा विश्वनाथ के भक्तों ने बनाया रिकॉर्ड, कॉरिडोर लोकार्पण के बाद से अब तक 19 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

संत कबीर नगरः अभी तक आपने सोने-चांदी और रुपयों आदि की चोरी की खबरें पढ़ी होंगी. अब आप पढ़ेंगे खड़ंजे की चोरी की खबर. संतकबीरनगर जिले के हरिहरपुर नगर पंचायत में लाखों की लागत से बनी सड़क की ईंट चोरी पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है. 44 लाख की लागत से बनी इस सड़क से रातों-रात हजारों ईंटें गायब हो गए. इस सड़क की हालत पहले जैसी ही गई है. सड़क की स्थिति देखकर अधिकारी हैरत में है. इस मामले में एसडीएम ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.


नगर पंचायत हरिहरपुर ईओ अवनीश यादव ने बताया कि हरिहरपुर नगरपंचायत को सुबख़री गांव सहित दर्जनों से जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण 2012-13 में आपदा राहत योजना के तहत कराया गया था. 1400 मीटर लम्बी इस सड़क के निर्माण पर करीब 44 लाख का खर्च आया था. उनकी मानें तो सड़क से किसी ने एक-एक कर सभी ईंटें निकाल लीं.

इस सड़क की ही हजारों ईंटे चुरा ले गए चोर. (video credit: etv bharat)
up uttar pradesh sant kabir nagar thieves stole road built worth Rs 44 lakh latest news.
संत कबीर नगर में यही सड़क 44 लाख से बनी थी. (photo credit: etv bharat)


उनका आरोप है कि सुबख़री गांव के प्रधान सहित अन्य कई लोगों ने इस सड़क की ईंटें चोरी की हैं. चोरी की गई ये ईंटें ग्राम पंचायत के कार्य मे लगा दी गई. सड़क उखड़ जाने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इसकी लिखित जानकारी एसडीएम को दी. एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर महुली पुलिस को कार्यवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं, पुलिस ने इस मामले में हीलाहवाली करते हुए इस अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ेंः संभल में शिव मंदिर के पास 'अमृत कूप' की खोदाई में मिलीं पार्वती, गणेश-लक्ष्मी की खंडित मूर्तियां

ये भी पढ़ेंः बाबा विश्वनाथ के भक्तों ने बनाया रिकॉर्ड, कॉरिडोर लोकार्पण के बाद से अब तक 19 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.