वाराणसीः पर्यटन के क्षेत्र में अब यूपी भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. यूपी पूर्वांचल के टूरिस्ट प्लेसों में बीते वर्ष करीब 10 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे. इन टूरिस्ट प्लेसों में कौन सी सिटी अव्वल रही और कौन सी सिटी टॉप 5 में रहीं चलिए आगे आपको इसके बारे में बताते हैं. इसे लेकर पर्यटन विभाग ने आंकड़े जारी किए हैं.
पर्यटन विभाग ने जारी किए आंकड़े: पूर्वांचल के पर्यटन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर आर के रावत बताते हैं कि बनारस और उसके आस-पास के जिलों की कनेक्टिविटी में इजाफा करने के साथ इन क्षेत्रों में पर्यटन विकास की विभिन्नय परियोजनाओं पर कार्य किया हैं. जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं और पर्यटक कम समय में ज्यादा से ज्यादा डेस्टिनेशन एक्सप्लोर कर रहे है. वाराणसी में कुल 8,54,73,633 पर्यटक 2023 में आये हैं.
रैकिंग में कौन कहांः रैंकिंग की बात करें तो पूर्वांचल में बनारस पहला टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना तो वही, दूसरे नंबर पर विंध्याचल और तीसरे नम्बर पर अष्टभुजा मंदिर रहा. इसके साथ ही, संत रविदास नगर (भदोही) में स्थित सीतामढ़ी चौथे नंबर पर और प्राकृतिक सौंदर्य से भरा सोनभद्र पांचवे स्थान पर रहा.
आखिर वजह क्या रहीः इन टूरिस्ट प्लेसों में पूजा पाठ के साथ है सैलानियों को प्राकृतिक नजारों जैसे जल प्रपात, झरने के साथ ही हरे-भरे जंगलों और पहाड़ों का आनंद लेने का मौका मिला. इसके साथ ही यहां आवागमन के साधन बेहद सुलभ रहे. शायद यही वजह रही की पूर्वांचल के ये स्थान 2023 में सबसे पसंदीदा स्थान रहे.
वाराणसी के विकास कार्य भी वजह रहेः डिप्टी डायरेक्टर आर के रावत बताया कि वाराणसी में हुए विकास के कार्यो, मूलभूत ढांचा में सुधार ,दूसरे शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी ,सुगमता और सुरक्षा ने पर्यटकों की संख्या बढ़ा दी है.वाराणसी के साथ आस पास जिलों के पर्यटन और धार्मिक स्थलों के विकास के काम ने पर्यटकों को आकर्षित किया है. वाराणसी आने वाले पर्यटकों को संतरविदास नगर (भदोही ) ,मिर्ज़ापुर ,सोनभद्र के धार्मिक स्थलों,जलप्रपात और प्राकृतिक सौंदर्य वाले स्थल बेहद पसंद आ रहा है.
वर्ष 2023 में पूर्वांचल पहुंचे पर्यटकों पर एक नजर
वाराणसी | 8,54,73,633 |
विंध्याचल | 72,97,800 |
अष्टभुजा | 42,35,770 |
सीतामढ़ी | 25,41,080 |
सोनभद्र | 22,26 310 |
2024 में यूपी की बड़ी टूरिस्ट सिटी: अगर बात यूपी के तेजी से उभरते पर्यटन स्थल की करें तो 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की स्थापना के साथ ही अयोध्या में पर्यटकों की संख्या का ग्रॉफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस वर्ष अगर पूरे यूपी के सर्वाधिक पसंदीदा पर्यटन स्थलों की बात की जाए तो उसमें अयोध्या, मथुरा, काशी का टॉप 5 में स्थान है. इसके अलावा विध्यांचल और आगरा में भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. इस वर्ष ये पांचों सिटी टॉप 5 में रहने की उम्मीद हैं.
यूपी के ये स्थल भी हैं पसंदीदा
चित्रकूट, लखनऊ, प्रयागराज, सारनाथ, फतेहपुर सीकरी, दुधवा नेशनल पार्क, झांसी, चंबल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, कुशी नगर, श्रावस्ती, बिठूर, नैमिषारण्य, नवाबगंज बर्ड सेंचुरी भी यूपी के पसंदीदा पर्यटन स्थल हैं.
ये भी पढ़ेंः अब जौनपुर में आदमखोर भेड़िए का आतंक, 12 ग्रामीण घायल, लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला