ETV Bharat / state

90 लाख की स्मैक के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार, उगले चौंकाने वाले राज - Smack smuggler arrested

Smack Smuggler Arrested उत्तराखंड एंटी नार्कोटिक्स टीम व किच्छा कोतवाली पुलिस ने 90 लाख की स्मैक के साथ एक यूपी के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.

Police arrested smack smuggler
पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 18, 2024, 12:41 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड में नशे की तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टीम और किच्छा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. संयुक्त टीम ने 90 लाख की स्मैक के साथ एक यूपी के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ और जांच में जुट गई है.

उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और किच्छा कोतवाली पुलिस ने स्मैक की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 323 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 90 लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपी दो वर्षों से बरेली से स्मैक ला कर जनपद में सप्लाई कर रहा था. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में स्मैक की खेप जनपद में लाई जा रही है. जिस पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने किच्छा कोतवाली पुलिस को साथ लेते हुए दरऊ रोड पर मोक्ष द्वार पुराना ईट भट्टा के सामने घेराबंदी की.

इस दौरान मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध को रोककर हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास स्मैक बरामद किया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हामिद रजा (58), निवासी वीर सावरकर नगर, ढेला पीर थाना इज्जतनगर बरेली उत्तर प्रदेश बताया. पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से लेकर आ रहा था. जिसको वह रुद्रपुर में बेचने की फिराक में था. पूछताछ में आरोपी ने अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी दी है, जिनके खिलाफ टीम अलग से कार्रवाई कर रही है. आरोपी नशे के कारोबार से 2 सालों से जुड़ा हुआ था. आरोपी ने बताया कि वह बरेली, मीरगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा क्षेत्र में अपने फिक्स एजेंटों को सप्लाई कर रहा था. पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया है.

पढ़ें-लक्सर पुलिस ने शराब और स्मैक तस्कर समेत 14 आरोपियों को किया अरेस्ट, प्लानिंग करते पकड़े गए बदमाश

रुद्रपुर: उत्तराखंड में नशे की तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टीम और किच्छा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. संयुक्त टीम ने 90 लाख की स्मैक के साथ एक यूपी के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ और जांच में जुट गई है.

उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और किच्छा कोतवाली पुलिस ने स्मैक की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 323 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 90 लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपी दो वर्षों से बरेली से स्मैक ला कर जनपद में सप्लाई कर रहा था. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में स्मैक की खेप जनपद में लाई जा रही है. जिस पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने किच्छा कोतवाली पुलिस को साथ लेते हुए दरऊ रोड पर मोक्ष द्वार पुराना ईट भट्टा के सामने घेराबंदी की.

इस दौरान मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध को रोककर हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास स्मैक बरामद किया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हामिद रजा (58), निवासी वीर सावरकर नगर, ढेला पीर थाना इज्जतनगर बरेली उत्तर प्रदेश बताया. पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से लेकर आ रहा था. जिसको वह रुद्रपुर में बेचने की फिराक में था. पूछताछ में आरोपी ने अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी दी है, जिनके खिलाफ टीम अलग से कार्रवाई कर रही है. आरोपी नशे के कारोबार से 2 सालों से जुड़ा हुआ था. आरोपी ने बताया कि वह बरेली, मीरगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा क्षेत्र में अपने फिक्स एजेंटों को सप्लाई कर रहा था. पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया है.

पढ़ें-लक्सर पुलिस ने शराब और स्मैक तस्कर समेत 14 आरोपियों को किया अरेस्ट, प्लानिंग करते पकड़े गए बदमाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.