फर्रुखाबाद: महाकुंभ 2025 के लिए यूपी रोडवेज की भी पूरी तैयारी है. UPSRTC जहां 7000 से अधिक बसों का संचालन करने जा रहा है. अकेले फर्रुखाबाद से कुंभ मेले के लिए 77 बसें लगाई गई हैं. ये बसें श्रद्धालुओं और यात्रियों को प्रयागराज लेकर जाएंगे. इसके लिए फर्रुखाबाद रोडवेज को कुछ नई बसें भी मिलेंगी. श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा देने की तैयारी की गई है.
बता दें कि फर्रुखाबाद जिला यूपी रोडवेज के महत्वपूर्ण बस अड्डों में से एक है. यहां रोज हजारों की संख्या में यात्री सफर के लिए पहुंचते हैं. वहीं फर्रुखाबाद में तैनात रोडवेज बस अड्डे एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्रियों का बीमा भी सरकार कराती है. जिसमें 5 लाख का दुर्घटना बीमा और घायलों को ढ़ाई लाख रुपए तक का इलाज मुहैया सरकार करती है. लेकिन प्राइवेट बसों में ये सुविधा नहीं होती है.
एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल इस डिपो के पास 108 बसें हैं. इसमें अनुबंधित बसें भी शामिल हैं. यहां से लखनऊ, कानपुर, कन्नौज, औरैया, इटावा, दिल्ली, प्रयागराज, मथुरा सहित कई जिलों के लिए बसें चलती हैं. महत्वपूर्ण औद्योगिक जिला होने के कारण यहां रोज करीब 15 हजार लोग बसों में सफर करते हैं. साथ ही अन्य डिपो की बसें भी फर्रुखाबाद बस अड्डे से गुजरते हैं.
राजेश कुमार ने बताया कि प्राइवेट बसों में या जो अनाधिकृत बसे हैं इन बसों में यात्री का बीमा नहीं रहता है और ना ही यात्रियों को सुविधाएं मिलती हैं. उनके ड्राइवर भी अनटेंड होते हैं जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. अगर बस खराब हो गई तो उसको ट्रांसफर देने में भी दिक्कत होती है और सवारियां असुरक्षित रहती हैं. जबकी रोडवेज की बसों में बीमा होता है. रोडवेज बसों में कोई भी यात्रीगण टिकट लेता है उसमे 5 लाख बीमा भी होता है. कोई घटना दुर्घटना अगर होती है तो या गंभीर रूप से घायल हो जाता है तो उसको 50 हजार लेकर ढ़ाई लाख रुपए तक इलाज के लिए रुपये दिये जाते हैं और सहायता की जाती है.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में UP रोजवेज लखनऊ से चलाएगा 400 स्पेशल बसें, 13 जनवरी से 27 मार्च तक होगा संचालन