ETV Bharat / state

रोडवेज यात्रियों पर पड़ी मार, यूपी के इस रूट पर 20 रुपये तक बढ़ा बसों का किराया - Roadways bus fare hike

मोहनलालगंज-मौरावां मार्ग पर सई नदी पर बने पुल पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है. इससे रोडवेज बसों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. यात्रियों पर भी इसका बोझ बढ़ गया है.

यूपी रोडवेज ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है.
यूपी रोडवेज ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 8:31 AM IST

Updated : Jul 21, 2024, 8:45 AM IST

लखनऊ : लखनऊ व उन्नाव सीमा के मोहनलालगंज-मौरावां मार्ग पर सई नदी पर बना पुल जर्जर हो गया है. इसकी वजह से रोडवेज बसों का आवागमन रोक दिया गया है. इसके कारण चारबाग से मौरावां जाने वाली बसें अब बदले रूट से चलाई जा रहीं हैं. इससे बसों को 15 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी. वहीं यात्रियों पर भी बोझ बढ़ेगा. अब उन्हें 20 रुपये तक ज्यादा चुकाना पड़ेंगे.

पहले से ही महंगे किराए के बाद यात्रियों को इस रोड से गुजरने वाली बस से सफर करने पर और भी ज्यादा किराया चुकाना होगा. इससे उनकी जेब का बजट बिगड़ेगा. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें पहले चारबाग, मोहनलालगंज सिसेंडी होते हुए कालूखेड़ा से मौरावां तक संचालित होती थीं.

अब सई नदी पुल जर्जर हो चला है. इसकी वजह से अब इस पुल से भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे. आवागमन बंद होने से रोडवेज बसों को मोहनलालगंज से भागूखेड़ा, असोहा, चंदनखेड़ा व कालूखेड़ा से होकर जाना पड़ेगा. इससे बसों को 15 किमी की दूरी ज्यादा तय करनी होगी.

बसों को 20 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है.
बसों को 20 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)

पहले किराया 76, अब देना पड़ेंगे 96 रुपए : चारबाग से मौरावां तक का टिकट पहले 76 रुपये का बनता था. अब नया किराया लागू होने से टिकट 96 रुपए का हो गया है. चारबाग से कालूखेड़ा का टिकट पहले 55 रुपए का होता था जो अब बढ़कर 78 रुपए का हो गया है.

लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि बदले रूट पर सर्वे करके किराया बढ़ाने के निर्देश दिए गए. 30 किलोमीटर तक दूरी बढ़ने के बाद किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. पुल रिपेयर हो जाएगा तो उसके बाद फिर से बसों का किराया दूरी कम होने पर कम कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : जमीन बेचकर 50 की उम्र में कराया IVF, 2 बार फेल, निजी सेंटर ने वसूले 4 लाख, डिप्टी सीएम ने शुरू कराई जांच

लखनऊ : लखनऊ व उन्नाव सीमा के मोहनलालगंज-मौरावां मार्ग पर सई नदी पर बना पुल जर्जर हो गया है. इसकी वजह से रोडवेज बसों का आवागमन रोक दिया गया है. इसके कारण चारबाग से मौरावां जाने वाली बसें अब बदले रूट से चलाई जा रहीं हैं. इससे बसों को 15 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी. वहीं यात्रियों पर भी बोझ बढ़ेगा. अब उन्हें 20 रुपये तक ज्यादा चुकाना पड़ेंगे.

पहले से ही महंगे किराए के बाद यात्रियों को इस रोड से गुजरने वाली बस से सफर करने पर और भी ज्यादा किराया चुकाना होगा. इससे उनकी जेब का बजट बिगड़ेगा. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें पहले चारबाग, मोहनलालगंज सिसेंडी होते हुए कालूखेड़ा से मौरावां तक संचालित होती थीं.

अब सई नदी पुल जर्जर हो चला है. इसकी वजह से अब इस पुल से भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे. आवागमन बंद होने से रोडवेज बसों को मोहनलालगंज से भागूखेड़ा, असोहा, चंदनखेड़ा व कालूखेड़ा से होकर जाना पड़ेगा. इससे बसों को 15 किमी की दूरी ज्यादा तय करनी होगी.

बसों को 20 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है.
बसों को 20 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)

पहले किराया 76, अब देना पड़ेंगे 96 रुपए : चारबाग से मौरावां तक का टिकट पहले 76 रुपये का बनता था. अब नया किराया लागू होने से टिकट 96 रुपए का हो गया है. चारबाग से कालूखेड़ा का टिकट पहले 55 रुपए का होता था जो अब बढ़कर 78 रुपए का हो गया है.

लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि बदले रूट पर सर्वे करके किराया बढ़ाने के निर्देश दिए गए. 30 किलोमीटर तक दूरी बढ़ने के बाद किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. पुल रिपेयर हो जाएगा तो उसके बाद फिर से बसों का किराया दूरी कम होने पर कम कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : जमीन बेचकर 50 की उम्र में कराया IVF, 2 बार फेल, निजी सेंटर ने वसूले 4 लाख, डिप्टी सीएम ने शुरू कराई जांच

Last Updated : Jul 21, 2024, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.