ETV Bharat / state

यूपी के 2.75 लाख मीटर घटिया, मीटर रीडिंग गड़बड़, दो कंपनियों को नोटिस; चेयरमैन बोले-जब तक मीटर सही नहीं होंगे तब तक पेमेंट नहीं - UP NEWS

UP News: उपभोक्ता परिषद की ओर से स्मार्ट मीटर की क्वालिटी को लेकर उठाए गए सवाल. पावर कारपोरेशन चेयरमैन आशीष कुमार गोयल ने दी चेतावनी.

up power corporation issues notice to companies installing 3 lakh substandard smart meters
यूपी में करीब 3 लाख मीटर घटिया क्वालिटी के लगाए जाने का आरोप. (photo credit: etv bharat archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 12:18 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 6:19 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (up power corporation) ने जिन कंपनियों को उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Meter) लगाने का ठेका दिया है वे कंपनियां जमकर खेल कर रही हैं. लाखों उपभोक्ताओं के यहां कंपनियों ने घटिया क्वालिटी के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए हैं. यह खुलासा पावर कॉरपोरेशन की हाई लेवल कमेटी की जांच में हुआ है. अब पावर कारपोरेशन की ओर से तीन कंपनियों के सीईओ को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है. पावर कारपोरेशन के उच्च सूत्रों की मानें तो तीन में से दो कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है. अब तक यह कंपनियां उत्तर प्रदेश के तकरीबन दो लाख 75 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा चुकी हैं. वहीं, पावर कारपोरेशन चेयरमैन आशीष कुमार गोयल ने कहा है कि जब तक स्मार्ट मीटर की कमियां दूर नहीं होंगी तब तक भुगतान नहीं किया जाएगा.

उपभोक्ता परिषद ने लगाए आरोपः पावर कारपोरेशन के निदेशक कॉमर्शियल निधि कुमार नारंग की तरफ से स्मार्ट मीटर सप्लाई करने वाली दो कंपनियों के सीईओ को नोटिस जारी किया गया है. जांच में आई खामियों को दूर करने के लिए कहा गया है. जांच में स्मार्ट प्रीपेड मीटर फेल हुए हैं. यह बात सामने आने पर उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि चीन निर्मित कंपोनेंट का प्रयोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर में किया गया है. अब पावर कॉरपोरेशन की तकनीकी जांच में इसका खुलासा हो चुका है. घटिया गुणवत्ता के मीटर लगाने का खामियाजा उत्तर प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ेगा.


कई बार घटिया क्वालिटी को लेकर सवाल खड़े किएः परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि काफी समय से उपभोक्ता परिषद इन मुद्दों को पावर कारपोरेशन के अधिकारियों और नियामक आयोग के सामने उठाता रहा है. कई बार मीटर की क्वालिटी को लेकर सवाल भी खड़े किए, शिकायत भी की, लेकिन पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के ढुलमुल रवैए का फायदा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली कंपनियां उठाती रहीं. अब पावर कारपोरेशन को समझ में आया है कि अगर पहले ही ठोस कदम उठाए जाते तो पौने तीन लाख उपभोक्ताओं के यहां घटिया क्वालिटी के स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगे होते. अवधेश वर्मा ने मांग की है कि इन कंपनियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने चाहिए. इन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए.


क्या खामियां सामने आईं: उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में पावर फैक्टर गलत रिकॉर्ड करना और आरसीटी में तकनीकी खामियां यह साबित करने के लिए पर्याप्त हैं कि मीटर खराब क्वालिटी के हैं. जांच में जो खामियां सामने आई है उनमें आरटीसी का दो घंटे में ट्रिप करना, पावर फैक्टर गलत रिकॉर्ड करना, रिसीवर का गलत फैक्टर बताना अहम हैं. इन खामियों के चलते स्मार्ट प्रीपेड मीटर रीडिंग भार और टाइम सब गलत रिकॉर्ड करेगा, जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना होगा. इन कंपनियों पर अगर पावर कॉरपोरेशन कड़ी कार्रवाई करेगा तभी कुछ सही हो पाएगा. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के डायरेक्टर कॉमर्शियल निधि कुमार नारंग ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जांच पावर कॉरपोरेशन की तकनीकी टीम ने की. जांच में मीटर में कुछ खामियां उजागर हुई हैं. इसके लिए दो कंपनियों के सीईओ को नोटिस भेजा गया है. मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है.


उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने पावर कॉरपोरेशन व सभी बिजली कंपनियों के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल से बात करते हुए कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कमियां आने के बाद भी सभी बिजली कंपनियां घटिया मीटर को उपभोक्ताओं के यहां लगवा रही हैं. कल को अगर इसका खामियाजा उपभोक्ता को भुगतना पड़ा तो कौन जिम्मेदार होगा? उपभोक्ता परिषद ने बिहार की घटना को अध्यक्ष पावर कारपोरेशन को बताते हुए कहा कि वहां पिछले तीन दिनों से 18 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं हो रहे हैं और सर्वर ठप है. हंगामा मचा है. उत्तर प्रदेश में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अंदर आरटीसी (रियल टाइम क्लॉक ) में कमियों का मतलब मीटर घटिया क्वालिटी का है. सबसे बडा सवाल यह है कि पावर कारपोरेशन के बार-बार पत्र लिखने के बाद भी मीटर कंपनियां जवाब तक नहीं दे रही हैं जो गंभीर मामला है.

पावर कारपोरेशन चेयरमैन आशीष कुमार गोयल ने कहा कोई भी घटिया मीटर निर्माता कंपनी उत्तर प्रदेश में काम नहीं कर पाएगी. जब तक मीटर में कमियां दूर नहीं होगी किसी भी कंपनी को कोई पेमेंट नहीं दिया जाएगा, न ही कंपनी का यूजर एक्सेप्टेंस टेस्ट (यूएटी) ही पास किया जाएगा. सबसे पहले उच्च गुणवत्ता का मीटर उत्तर प्रदेश में देना होगा. पावर कॉरपोरेशन पूरी परियोजना पर नजर बनाए हुए है. हर स्तर पर क्वालिटी पर ध्यान दिया जा रहा है कहीं भी क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं होगा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (up power corporation) ने जिन कंपनियों को उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Meter) लगाने का ठेका दिया है वे कंपनियां जमकर खेल कर रही हैं. लाखों उपभोक्ताओं के यहां कंपनियों ने घटिया क्वालिटी के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए हैं. यह खुलासा पावर कॉरपोरेशन की हाई लेवल कमेटी की जांच में हुआ है. अब पावर कारपोरेशन की ओर से तीन कंपनियों के सीईओ को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है. पावर कारपोरेशन के उच्च सूत्रों की मानें तो तीन में से दो कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है. अब तक यह कंपनियां उत्तर प्रदेश के तकरीबन दो लाख 75 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा चुकी हैं. वहीं, पावर कारपोरेशन चेयरमैन आशीष कुमार गोयल ने कहा है कि जब तक स्मार्ट मीटर की कमियां दूर नहीं होंगी तब तक भुगतान नहीं किया जाएगा.

उपभोक्ता परिषद ने लगाए आरोपः पावर कारपोरेशन के निदेशक कॉमर्शियल निधि कुमार नारंग की तरफ से स्मार्ट मीटर सप्लाई करने वाली दो कंपनियों के सीईओ को नोटिस जारी किया गया है. जांच में आई खामियों को दूर करने के लिए कहा गया है. जांच में स्मार्ट प्रीपेड मीटर फेल हुए हैं. यह बात सामने आने पर उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि चीन निर्मित कंपोनेंट का प्रयोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर में किया गया है. अब पावर कॉरपोरेशन की तकनीकी जांच में इसका खुलासा हो चुका है. घटिया गुणवत्ता के मीटर लगाने का खामियाजा उत्तर प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ेगा.


कई बार घटिया क्वालिटी को लेकर सवाल खड़े किएः परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि काफी समय से उपभोक्ता परिषद इन मुद्दों को पावर कारपोरेशन के अधिकारियों और नियामक आयोग के सामने उठाता रहा है. कई बार मीटर की क्वालिटी को लेकर सवाल भी खड़े किए, शिकायत भी की, लेकिन पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के ढुलमुल रवैए का फायदा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली कंपनियां उठाती रहीं. अब पावर कारपोरेशन को समझ में आया है कि अगर पहले ही ठोस कदम उठाए जाते तो पौने तीन लाख उपभोक्ताओं के यहां घटिया क्वालिटी के स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगे होते. अवधेश वर्मा ने मांग की है कि इन कंपनियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने चाहिए. इन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए.


क्या खामियां सामने आईं: उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में पावर फैक्टर गलत रिकॉर्ड करना और आरसीटी में तकनीकी खामियां यह साबित करने के लिए पर्याप्त हैं कि मीटर खराब क्वालिटी के हैं. जांच में जो खामियां सामने आई है उनमें आरटीसी का दो घंटे में ट्रिप करना, पावर फैक्टर गलत रिकॉर्ड करना, रिसीवर का गलत फैक्टर बताना अहम हैं. इन खामियों के चलते स्मार्ट प्रीपेड मीटर रीडिंग भार और टाइम सब गलत रिकॉर्ड करेगा, जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना होगा. इन कंपनियों पर अगर पावर कॉरपोरेशन कड़ी कार्रवाई करेगा तभी कुछ सही हो पाएगा. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के डायरेक्टर कॉमर्शियल निधि कुमार नारंग ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जांच पावर कॉरपोरेशन की तकनीकी टीम ने की. जांच में मीटर में कुछ खामियां उजागर हुई हैं. इसके लिए दो कंपनियों के सीईओ को नोटिस भेजा गया है. मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है.


उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने पावर कॉरपोरेशन व सभी बिजली कंपनियों के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल से बात करते हुए कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कमियां आने के बाद भी सभी बिजली कंपनियां घटिया मीटर को उपभोक्ताओं के यहां लगवा रही हैं. कल को अगर इसका खामियाजा उपभोक्ता को भुगतना पड़ा तो कौन जिम्मेदार होगा? उपभोक्ता परिषद ने बिहार की घटना को अध्यक्ष पावर कारपोरेशन को बताते हुए कहा कि वहां पिछले तीन दिनों से 18 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं हो रहे हैं और सर्वर ठप है. हंगामा मचा है. उत्तर प्रदेश में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अंदर आरटीसी (रियल टाइम क्लॉक ) में कमियों का मतलब मीटर घटिया क्वालिटी का है. सबसे बडा सवाल यह है कि पावर कारपोरेशन के बार-बार पत्र लिखने के बाद भी मीटर कंपनियां जवाब तक नहीं दे रही हैं जो गंभीर मामला है.

पावर कारपोरेशन चेयरमैन आशीष कुमार गोयल ने कहा कोई भी घटिया मीटर निर्माता कंपनी उत्तर प्रदेश में काम नहीं कर पाएगी. जब तक मीटर में कमियां दूर नहीं होगी किसी भी कंपनी को कोई पेमेंट नहीं दिया जाएगा, न ही कंपनी का यूजर एक्सेप्टेंस टेस्ट (यूएटी) ही पास किया जाएगा. सबसे पहले उच्च गुणवत्ता का मीटर उत्तर प्रदेश में देना होगा. पावर कॉरपोरेशन पूरी परियोजना पर नजर बनाए हुए है. हर स्तर पर क्वालिटी पर ध्यान दिया जा रहा है कहीं भी क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में पर्यटन सत्र शुरू: दुधवा टाइगर रिजर्व का शुल्क नहीं बढ़ा, मंगलवार को भी खुला रहेगा, योगी सरकार ने खत्म की छुट्टी

ये भी पढ़ेंः LDA के फ्लैटों पर 2.50 लाख तक की छूट, धड़ाधड़ बुकिंग, जानिए कब तक है मौका

Last Updated : Nov 8, 2024, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.