ETV Bharat / state

न दशहरा-न दीवाली, थाने में ही त्योहार मनाएंगे पुलिस वाले, 8 नवंबर से 8 अक्तूबर तक छुट्टियां कैंसिल - up police

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कैंसिल की छुट्टियां, विशेष परिस्थितियों में कप्तान दे सकेंगे अवकाश

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

up police navratri diwali dussehra 2024 holidays canceled latest hindi
त्योहार के मद्देनजर यूपी पुलिस की छुट्टियां कैंसिल. (photo credit: etv bharat archive)

लखनऊ: उत्तर पुलिस जवानों को इस बार दिवाली में छुट्टी नहीं मिलेगी. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने त्योहारों के माह में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो और कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए अगले एक माह तक के लिए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी है. हालांकि विषम परिस्थितियों में जिले के कप्तान को छुट्टी देने की छूट दी गई है.



कब से कब तक छुट्टियां रद: दरअसल, अभी नवरात्र चल रहा हैं, और इसके बाद पहले दुर्गाष्टमी फिर दशहरा और इसके बाद दिवाली, कार्तिक पूर्णिमा समेत अन्य कई त्योहार है। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश में 8 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं. यह आदेश डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किए है. इस आदेश के जारी होने के बाद पुलिस कर्मी अब यानी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व की छुट्टी नहीं मना सकेंगे. इसके अलावा पहले से छुट्टियों के लिए जितने आवेदन कर चुके हैं उनकी भी छुट्टी रद्द कर दी जाएंगी और जो छुट्टी पर हैं उन्हें वापस ड्यूटी पर बुलाया जाएगा.

त्योहार से पहले 20 IPS भी किए तैनात: बता दें कि पिछले सप्ताह योगी सरकार ने त्योहार के मद्देजनर प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के 20 IPS को भी तैनाती दे दी है. ये आईपीएएस 2021,2022 और 2023 के हैं. ज्यादातर आईपीएस को यूपी के प्रमुख जिलों में तैनाती दी गई है.

ये भी पढ़ेंः यूपी के इन 20 यंग IPS अफसरों पर योगी सरकार ने जताया भरोसा, बड़े-अहम जिलोंं में पोस्टिंग; 2021-23 बैच से हैं सभी पुलिस अधिकारी

लखनऊ: उत्तर पुलिस जवानों को इस बार दिवाली में छुट्टी नहीं मिलेगी. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने त्योहारों के माह में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो और कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए अगले एक माह तक के लिए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी है. हालांकि विषम परिस्थितियों में जिले के कप्तान को छुट्टी देने की छूट दी गई है.



कब से कब तक छुट्टियां रद: दरअसल, अभी नवरात्र चल रहा हैं, और इसके बाद पहले दुर्गाष्टमी फिर दशहरा और इसके बाद दिवाली, कार्तिक पूर्णिमा समेत अन्य कई त्योहार है। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश में 8 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं. यह आदेश डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किए है. इस आदेश के जारी होने के बाद पुलिस कर्मी अब यानी दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व की छुट्टी नहीं मना सकेंगे. इसके अलावा पहले से छुट्टियों के लिए जितने आवेदन कर चुके हैं उनकी भी छुट्टी रद्द कर दी जाएंगी और जो छुट्टी पर हैं उन्हें वापस ड्यूटी पर बुलाया जाएगा.

त्योहार से पहले 20 IPS भी किए तैनात: बता दें कि पिछले सप्ताह योगी सरकार ने त्योहार के मद्देजनर प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के 20 IPS को भी तैनाती दे दी है. ये आईपीएएस 2021,2022 और 2023 के हैं. ज्यादातर आईपीएस को यूपी के प्रमुख जिलों में तैनाती दी गई है.

ये भी पढ़ेंः यूपी के इन 20 यंग IPS अफसरों पर योगी सरकार ने जताया भरोसा, बड़े-अहम जिलोंं में पोस्टिंग; 2021-23 बैच से हैं सभी पुलिस अधिकारी

ये भी पढ़ेंः ओ लेवल और ट्रिपल सी कम्प्यूटर ट्रेनिंग फ्री में देगी यूपी सरकार

ये भी पढ़ेंः डिजिटल अरेस्ट से बचाएंगे ये तरीके, जानिए साइबर क्रिमिनल्स को कैसे पहचानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.