ETV Bharat / state

यूपी पुलिस के दारोगा ध्यान सिंह की लखनऊ में मिली सिर कटी लाश - INSPECTOR MURDERED IN LUCKNOW

Murder in Lucknow: पुलिस के अधिकारी मामले को 24 घंटे तक दबाए रहे. पुलिस दारोगा की मौत को आत्महत्या बता रही.

Etv Bharat
दारोगा ध्यान सिंह का फाइल फोटो. (Photo Credit; UP Police Media Cell)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 2:17 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 4:32 PM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में दारोगा की रेलवे ट्रैक के पास सिर कटी लाश मिली है. दारोगा लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनात था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की करवाई शुरू कर दी है.

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के मझिंगवा गांव के पास गुरुवार को दारोगा की सिर कटी लाश मिली. दारोगा की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना दोपहर करीब दो बजे की है. पुलिस करीब 24 घंटे मामला दबाए बैठी रही. मामले में किसी पुलिस अधिकारी ने बयान तक नहीं जारी किया.

दारोगा ध्यान सिंह मूलरूप से कौशांबी जनपद के रहने वाले थे और लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड थे. जालौन जनपद में हुए ट्रांसफर के बाद वह फिलहाल ज्वाइनिंग लीव पर थे. उनकी पत्नी भी पुलिस मुख्यालय में सिपाही के पद पर तैनात है.

सूत्रों के अनुसार गुरुवार को वह घर से तैयार होकर कहीं जाने के लिए निकले थे. दोपहर में उनका शव थानाक्षेत्र सुशांत गोल्फ सिटी के ही बक्कास रेलवे स्टेशन के पास मझिंगवां गांव में क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला.

एडीसीपी साउथ राजेश यादव ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब दो बजे मामले की सूचना मिली. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं पर शव की शिनाख्त हुई.

दारोगा की मौत को लेकर कई सवाल अनसुलझे हैं. पुलिस ने हत्या की बात से इंकार किया है. अभी तक परिवार वालों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

साउथ जोन डीसीपी ने बताया कि बॉडी को देखकर लग रहा है कि मामला सुसाइड का है. दारोगा मुख्यालय पर तैनात थे. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की विधिक करवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO, मेरठ में सामने आया 'थूक जिहाद'; शादी समारोह में थूककर रोटी बना रहा था कारीगर, अब तलाश में पुलिस

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में दारोगा की रेलवे ट्रैक के पास सिर कटी लाश मिली है. दारोगा लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनात था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की करवाई शुरू कर दी है.

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के मझिंगवा गांव के पास गुरुवार को दारोगा की सिर कटी लाश मिली. दारोगा की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना दोपहर करीब दो बजे की है. पुलिस करीब 24 घंटे मामला दबाए बैठी रही. मामले में किसी पुलिस अधिकारी ने बयान तक नहीं जारी किया.

दारोगा ध्यान सिंह मूलरूप से कौशांबी जनपद के रहने वाले थे और लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड थे. जालौन जनपद में हुए ट्रांसफर के बाद वह फिलहाल ज्वाइनिंग लीव पर थे. उनकी पत्नी भी पुलिस मुख्यालय में सिपाही के पद पर तैनात है.

सूत्रों के अनुसार गुरुवार को वह घर से तैयार होकर कहीं जाने के लिए निकले थे. दोपहर में उनका शव थानाक्षेत्र सुशांत गोल्फ सिटी के ही बक्कास रेलवे स्टेशन के पास मझिंगवां गांव में क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला.

एडीसीपी साउथ राजेश यादव ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब दो बजे मामले की सूचना मिली. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं पर शव की शिनाख्त हुई.

दारोगा की मौत को लेकर कई सवाल अनसुलझे हैं. पुलिस ने हत्या की बात से इंकार किया है. अभी तक परिवार वालों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

साउथ जोन डीसीपी ने बताया कि बॉडी को देखकर लग रहा है कि मामला सुसाइड का है. दारोगा मुख्यालय पर तैनात थे. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की विधिक करवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO, मेरठ में सामने आया 'थूक जिहाद'; शादी समारोह में थूककर रोटी बना रहा था कारीगर, अब तलाश में पुलिस

Last Updated : Dec 6, 2024, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.