ETV Bharat / state

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तारीखें घोषित; अगस्त में 5 दिन होगी परीक्षा, पेपरलीक के चलते योगी सरकार ने किया था रद्द - UP Police Constable Recruitment - UP POLICE CONSTABLE RECRUITMENT

यूपी पुलिस कांस्टेबल की हुई परीक्षा पेपर लीक हो गया था. लोकसभा चुनाव 2024 में पेपर लीक का मामला काफी गर्माया था. जिसके बाद परीक्षा को रद करते हुए 6 महीने के भीतर करने की शासन की ओर से घोषणा की गई थी.

Etv Bharat
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 11:12 AM IST

Updated : Jul 25, 2024, 12:04 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के 60244 पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. लिखित परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का पेपर हुआ था लीक: इससे पहले 17 व 18 फरवरी को आयोजित हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की परीक्षा पेपर लीक होने के चलते रद कर दी गई थी. सरकार ने अगले छह माह के अंदर दोबारा परीक्षा कराने की बात कही थी. अब यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नई तारीखों का ऐलान किया है.

5 दिन होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: इस बार परीक्षा 5 दिन तक आयोजित होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा तारीखों की आधिकारिक घोषणा होने के बाद अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एग्जाम डेट का नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया जाएगा. जहां पर आप तारीखों के साथ अन्य जरूरी दिशा निर्देशों को भी पढ़ सकेंगे.

पांचों दिन दो पालियों में होगी परीक्षा: परीक्षा का 23, 24, 25 अगस्त और फिर 30 व 31 अगस्त को आयोजन किया जाएगा. पांचों दिन दो पालियों में परीक्षा होगी, हर पाली में 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. अभ्यर्थियों के लिए परिवहन निगम की निःशुल्क बस सेवा की सुविधा रहेगी. बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियों डाउनलोड करनी होगी और उसकी एक प्रति परीक्षा केन्द्र के जनपद तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा उपरान्त अपने जिले तक की यात्रा के लिए कंडक्टर को देना होगा.

परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए उठाए गए कड़े कदम: सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि, शासन द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों, जैसे प्रश्नपत्र लीक होना, उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ को रोकने के लिए यूपी सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश-2024 (उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या-6, सन् 2024) एक जुलाई, 2024 को अधिसूचित किया गया है.

परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले को हो सकती है उम्र कैद की सजा: इस अधिनियम में प्रावधान किया गया है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या नकल कराना, प्रश्न पत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट करना या प्रकट करने का षड्यंत्र करना, अपराध की श्रेणी में है. जो इस अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय है. ऐसे प्रकरणों में एक करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा, दोनों ही हो सकती है.

फरवरी में 62 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे शामिल: बता दें कि इससे पहले फरवरी में यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा हुई थी. तब 62 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. उसमें पेपर लीक हो गया था. मामले की जांच के लिए कमेटी भी बनी थी. लोकसभा चुनाव 2024 में पेपर लीक का मामला काफी गर्माया था. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा को रद करते हुए 6 महीने के भीतर इसे फिर से कराने की शासन की ओर से घोषणा की गई थी. बता दें कि जांच रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा कराने वाली एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला; 18 आरोपियों के खिलाफ 900 पन्नों की चार्टशीट कोर्ट में दाखिल

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती : 800 अभ्यर्थियों को रिसार्ट में रटवाया गया लीक पेपर, दिल्ली पुलिस का जवान विक्रम अरेस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के 60244 पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. लिखित परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का पेपर हुआ था लीक: इससे पहले 17 व 18 फरवरी को आयोजित हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की परीक्षा पेपर लीक होने के चलते रद कर दी गई थी. सरकार ने अगले छह माह के अंदर दोबारा परीक्षा कराने की बात कही थी. अब यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नई तारीखों का ऐलान किया है.

5 दिन होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: इस बार परीक्षा 5 दिन तक आयोजित होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा तारीखों की आधिकारिक घोषणा होने के बाद अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एग्जाम डेट का नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया जाएगा. जहां पर आप तारीखों के साथ अन्य जरूरी दिशा निर्देशों को भी पढ़ सकेंगे.

पांचों दिन दो पालियों में होगी परीक्षा: परीक्षा का 23, 24, 25 अगस्त और फिर 30 व 31 अगस्त को आयोजन किया जाएगा. पांचों दिन दो पालियों में परीक्षा होगी, हर पाली में 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. अभ्यर्थियों के लिए परिवहन निगम की निःशुल्क बस सेवा की सुविधा रहेगी. बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियों डाउनलोड करनी होगी और उसकी एक प्रति परीक्षा केन्द्र के जनपद तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा उपरान्त अपने जिले तक की यात्रा के लिए कंडक्टर को देना होगा.

परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए उठाए गए कड़े कदम: सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि, शासन द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों, जैसे प्रश्नपत्र लीक होना, उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ को रोकने के लिए यूपी सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश-2024 (उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या-6, सन् 2024) एक जुलाई, 2024 को अधिसूचित किया गया है.

परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले को हो सकती है उम्र कैद की सजा: इस अधिनियम में प्रावधान किया गया है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या नकल कराना, प्रश्न पत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट करना या प्रकट करने का षड्यंत्र करना, अपराध की श्रेणी में है. जो इस अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय है. ऐसे प्रकरणों में एक करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा, दोनों ही हो सकती है.

फरवरी में 62 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे शामिल: बता दें कि इससे पहले फरवरी में यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा हुई थी. तब 62 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. उसमें पेपर लीक हो गया था. मामले की जांच के लिए कमेटी भी बनी थी. लोकसभा चुनाव 2024 में पेपर लीक का मामला काफी गर्माया था. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा को रद करते हुए 6 महीने के भीतर इसे फिर से कराने की शासन की ओर से घोषणा की गई थी. बता दें कि जांच रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा कराने वाली एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला; 18 आरोपियों के खिलाफ 900 पन्नों की चार्टशीट कोर्ट में दाखिल

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती : 800 अभ्यर्थियों को रिसार्ट में रटवाया गया लीक पेपर, दिल्ली पुलिस का जवान विक्रम अरेस्ट

Last Updated : Jul 25, 2024, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.