ETV Bharat / state

पारिवारिक विवाद में यूपी पुलिस के सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश, इलाज के दौरान मौत - meerut policeman suicide

सहारनपुर के रहने वाले एक पुलिस कर्मी ने मेरठ में आत्महत्या कर ली. सिपाही ने यह कदम किन हालातों में उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

े्पि
ि्पेप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 7:00 AM IST

मेरठ : जिले में एक सिपाही ने घर के झगड़े में अपने आवास पर आत्महत्या की कोशिश की. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. घटना 3 दिन पहले की है. हालत बिगड़ने पर सिपाही को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से उसे लखनऊ के एसपीआईजी में रेफर कर दिया गया था. वहां उसका इलाज चल रहा था. इस दौरान उसने दम तोड़ दिया.

सहारनपुर का रहने वाला सिपाही संदीप कुमार दिनकर यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था. उसकी पोस्टिंग इस समय मेरठ में चुनाव सेल में थी. वह घर के झगड़े से परेशान चल रहा था. तीन दिन पहले पारिवारिक विवाद में उसने अपने आवास पर आत्महत्या की कोशिश की. जानकारी होने पर परिसर में अफरातफरी मच गई थी.

आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी गई. सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई थी. इसके बाद निजी अस्पताल से उसे लखनऊ स्थित एसपीआईजी रेफर कर दिया गया. परिवार के लोग सिपाही को वहां लेकर पहुंचे. वहां उसका उपचार चल रहा था. इस दौरान सिपाही ने दम तोड़ दिया.

मेरठ पुलिस के अनुसार सिपाही किन बातों से परेशान था, उसकी आत्महत्या की असल वजह क्या थी, पुलिस इन सभी बिंदुओं की जानकारी जुटाई जा रही है. इस संबंध में परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. वहीं सिपाही की मौत से परिवार के लोग गगगीन हैं, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में पीएम मोदी की जनसभा आज, विपक्ष पर साधेंगे निशाना

मेरठ : जिले में एक सिपाही ने घर के झगड़े में अपने आवास पर आत्महत्या की कोशिश की. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. घटना 3 दिन पहले की है. हालत बिगड़ने पर सिपाही को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से उसे लखनऊ के एसपीआईजी में रेफर कर दिया गया था. वहां उसका इलाज चल रहा था. इस दौरान उसने दम तोड़ दिया.

सहारनपुर का रहने वाला सिपाही संदीप कुमार दिनकर यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था. उसकी पोस्टिंग इस समय मेरठ में चुनाव सेल में थी. वह घर के झगड़े से परेशान चल रहा था. तीन दिन पहले पारिवारिक विवाद में उसने अपने आवास पर आत्महत्या की कोशिश की. जानकारी होने पर परिसर में अफरातफरी मच गई थी.

आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी गई. सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई थी. इसके बाद निजी अस्पताल से उसे लखनऊ स्थित एसपीआईजी रेफर कर दिया गया. परिवार के लोग सिपाही को वहां लेकर पहुंचे. वहां उसका उपचार चल रहा था. इस दौरान सिपाही ने दम तोड़ दिया.

मेरठ पुलिस के अनुसार सिपाही किन बातों से परेशान था, उसकी आत्महत्या की असल वजह क्या थी, पुलिस इन सभी बिंदुओं की जानकारी जुटाई जा रही है. इस संबंध में परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. वहीं सिपाही की मौत से परिवार के लोग गगगीन हैं, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में पीएम मोदी की जनसभा आज, विपक्ष पर साधेंगे निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.