बागपत/फर्रुखाबाद : यूपी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को बागपत पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पार्टी के संगठनात्मक चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की. मंत्री ने सपा मुखिया के सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर 'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल को लेकर किए गए पोस्ट को लेकर निशाना साधा था. इस पर उन्होंने कहा कि सपा सरकार अपराधियों से ग्रस्त पार्टी है.
प्रजातंत्र को तो ये जानते ही नहीं हैं. 'वन नेशन वन इलेक्शन' एक अच्छी योजना है. इससे लोगों के पैसे और समय दोनों की बचत होगी, वहीं बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि भारत सरकार ठोस कदम उठा रही है, जल्द ही वहां शांति व्यवस्था कायम होगी.
मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए विपक्ष हर फैसले का विरोध करता है. केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों से ग्रसित पार्टी है. निश्चित रूप से आज देश का सौभाग्य है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से दुनिया में देश का गौरव बढ़ा है, भारत माता का सम्मान बढ़ा है.
यही कारण है चीन जैसा देश भी आज पीएम मोदी के साथ खड़ा है और प्रधानमंत्री की बात मानने को तैयार हैं. बांग्लादेश में भी जो हो रहा है, पीएम मोदी के कारण शीघ्रता से रुकने वाला है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है कि जनता से जुड़े. विपक्ष नेता अनाप शनाप बयान दे रहे हैं.
फर्रुखाबाद में मंत्री नितिन अग्रवाल का विपक्ष पर हमला : जिले में बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में शुक्रवार को आयोजित एक निजी कार्यक्रम में मंत्री नितिन अग्रवाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष दोहरी भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर विपक्ष की एक भी टिप्पणी नहीं आई है. हो सकता है कि विपक्ष इसलिए नहीं बोल रहा है कि कुछ लोग नाराज न हो जाएं और शायद उनको यह डर सता रहा होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कड़ा रुख अपनाया है. कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बंद होने चाहिए.
यह भी पढ़ें : सपा में अपराधी प्रवृत्ति के लोग, राहुल गांधी ने देश को भ्रमित किया : धर्मपाल सिंह - Cabinet Minister Dharampal Singh - CABINET MINISTER DHARAMPAL SINGH