सपा का साथ छोड़कर महान दल और केशव देव मौर्य ने दिया भारतीय जनता पार्टी को समर्थन
विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने वाले महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य अपने समर्थकों संग अब भारतीय जनता पार्टी के पहले में आ खड़े हुए हैं. पूर्वांचल और अवध क्षेत्र के महत्वपूर्ण चावन से पहले केशव देव मौर्य का भाजपा के साथ आना महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी के समक्ष शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने बिना शर्त अपनी पार्टी का समर्थन एनडीए को देने की घोषणा की. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने महान दल के नेता केशव देव मौर्य सहित उनके पदाधिकारियों का एनडीए परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के आगामी चरणों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा को समर्थन देने के निर्णय के लिए महान दल का स्वागत व अभिनंदन है. हम सभी मिलकर नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करेंगे. महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कहा कि महान दल समाजवादी पार्टी से समर्थन वापस लेकर भारतीय जनता पार्टी व एनडीए को समर्थन की घोषणा करता है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लगातार हो रही उपेक्षा के पश्चात् महान दल ने भाजपा को समर्थन का निर्णय लिया और आज भाजपा को समर्थन देने के लिए मैं यहां उपस्थित हूं.