फतेहपुर में दिव्यांग और मूक बधिर 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया. बच्ची की मां और बहन जब पहुंचे तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गया. परिजनों ने पुलिस से शिकायत करते हुए बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टर ने बच्ची की हालत को गंभीर देख कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मामला असोथर थाना क्षेत्र का है. पिता ने पुलिस को बताया है कि बच्ची चल फिर नहीं सकती और चारपाई पर पड़ी रहती है. वह खेत पर गया था और घर पर बड़ी बेटी व पत्नी थे. घर के पीछे पेड़ के नीचे दिव्यांग बेटी सो रही थी. तभी आरोपी युवक सरवन कोरी आया और बेटी के साथ दुष्कर्म किया.
फतेहपुर में दिव्यांग और मूक बधिर बच्ची से दुष्कर्म - UP LIVE UPDATES - UP LIVE UPDATES
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 5, 2024, 6:05 AM IST
|Updated : May 5, 2024, 10:19 PM IST
22:12 May 05
बच्ची की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर
21:47 May 05
बस कारखाने में लगी भीषण आग, 150 से अधिक झोपड़पट्टियां भी जलीं
मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित हापुड रोड पर 44वीं पीएसी बटालियन के सामने बसों के कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई. इस दौरान कारखाने में मौजूद मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई.
बताते हैं कि अनीस व नदीम का बस रिपेयर का कारखाना है. रविवार शाम कारखाने में करीब आधा दर्जन बसें रिपेयर के लिए खड़ी थीं, तभी अचानक आग लग गई. इस दौरान कारखाने में काम करने वाले मजदूरों नेभागकर अपनी जान बचाई. कारखाने में खड़ी 15 से 20 बसें आग की चपेट में आ गईं. वहीं कारखाने के निकट 50 से 60 झुग्गी झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं.
19:29 May 05
फिरोजाबाद में द ग्रेट खली ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़
फिरोजाबाद लोकसभा सीट के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे. इस सीट के लिए चुनाव प्रचार 5 मई को शाम पांच बजे समाप्त हो गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी. सपा और बसपा के प्रत्याशियों ने जहां घर-घर जाकर वोटरों से जनसंपर्क किया, वहीं अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए द ग्रेट खली ने रोड शो किया. इस दौरान रोड शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रही. कई जगह जाम जैसे हालात बने.
फिरोजाबाद लोकसभा सीट के लिए कुल 7 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से समाजवादी पार्टी से अक्षय यादव, भारतीय जनता पार्टी से ठाकुर विश्वदीप सिंह और बहुजन समाज पार्टी से चौधरी बशीर प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन सभी की किस्मत का फैसला 18 लाख वोटर 7 मई को करेंगे.खुली गाड़ी में खली के साथ भाजपा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह, विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर और जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह साथ रहे. रोड शो राजा का ताल स्थित महाराणा प्रताप चौक से शुरू हुआ जो कि मीरा चौराहा, सुहाग नगर चौराहा, सुभाष तिराहा, गांधी पार्क, सदर बाजार, घंटाघर, नालबंद चौराहा, नगला बरी चौराहा, शीतल खां रोड, क्लब चौराहा होता हुआ चुनाव कार्यालय होटल गर्ग पर समाप्त हुआ.
17:36 May 05
मैनपुरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर लगा दिया सपा का झंडा, आपस में भिड़े भाजपा और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता
मैनपुरी : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कल पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में रोड शो किया था. रोड शो के बाद कुछ अराजक तत्वों ने करहल चौराहे स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर समाजवादी पार्टी के झंडे लगा दिए और नारेबाजी की. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. दोनों पार्टी के गुट आपस मे भिड़ गए. इसके बाद महाराणा प्रताप की प्रतिमा को नहलाया गया. इधर क्षत्रिय समाज के लोगों ने सड़क जाम कर दी. पुलिस ने इस मामले में समाजवादी पार्टी के 90-100 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने कहा है कि महाराणा प्रताप का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
16:17 May 05
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बोले- गुंडों-माफिया का यूपी से हुआ खात्मा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य के समर्थन में रोड शो करेंगे. यहां तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाने हैं. चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे बंद हो जाएगा. इससे पूर्व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री यहां रोड शो के लिए आए हैं. उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का बहुत तेजी से विकास हो रहा है. कानून व्यवस्था बहुत अच्छी हुई है. गुंडों-माफिया का खात्मा हुआ है. कहा कि कानून के राज की वजह से तमाम इन्वेस्टर्स उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं. बदायूं में गंगा और रामगंगा दोनों हैं, यह उत्तराखंड से ही आती हैं. मैं यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य की जीत सुनिश्चित करने आया हूं तथा जनता से अपील करने आया हूं कि शाक्य को विजय बनाएं. नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर धामी ने कहा कि 350 से ज्यादा ऐसे मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. मैंने सारे अधिकारियों की मीटिंग की है. यह पर्यटकों का सीजन है, चार धाम यात्रा का सीजन है. इस पर तत्काल कार्य किया जा रहा है.
16:06 May 05
रोडवेज बस और कार में टक्कर, 10 लोग घायल
उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर रविवार को कार और रोडवेज बस में टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर जाम लग गया. बताते हैं कि कस्बा नवाबगंज में नेशनल हाईवे पर कानपुर से लखनऊ जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर हाइवे की दूसरी लेन पर चली गई और सामने से आ रही अर्टिगा कार से टकरा गई. जिसमें कार सवार 4 पुरुष, 3 महिलाएं व 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार सभी ग्राम सधीरा थाना अजगैन के निवासी हैं.
16:00 May 05
खाने में देने में देरी पर शराबी पिता ने की गालीगलौज, बेटे ने घोंट दिया गला
कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्षिन्या पुरवा में बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटे ने शव को घर से कुछ दूरी पर बबूल के पेड़ के नीचे जाकर फेंक दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र उर्फ राजू (50) का शव घर से 50 मीटर दूर मिला था. मृतक के छोटे बेटे अरुण (20) को हिरासत में लेकर पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसी ने अपने पिता की गला घोंट कर हत्या की है. बताया कि पिता राजेंद्र शराब पीने का आदी था. आए दिन शराब पीकर घर पर मां से और परिवार के अन्य लोगों से गालीगलौज और मारपीट करता था. शनिवार रात भी पिता राजेंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा. खाना देने में देरी पर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. इसी बात से नाराज होकर उसने पहले पिता को बेरहमी से पीटा इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
13:51 May 05
लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत
लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर रविवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर बिजनौर पुलिस पहुंच गई. राहत और बचाव कार्य जारी है. राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर जारी है. लगातार तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं.
09:42 May 05
आज एटा में जनसभा को संबोधित करेंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव
यूपी के एटा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. आज प्रचार का अंतिम दिन है. आज सपा मुखिया अखिलेश यादव यहां जनसभा को संबोधित करेंगे. जलेसर के एमजी इंटर कॉलेज में उनकी जनसभा होनी. सपा मुखिया पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे. जनसभा को लेकर सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
07:26 May 05
तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, सियासी दलों के बड़े नेता झोंकेंगे ताकत
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होनी है. आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. सियासी दलों के बड़े नेता आज चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंकेंगे. कई जगहों पर जनसभाएं होनी हैं. तीसरे चरण में कुल 9 सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी फिरोजाबाद, मैनपुरी एटा, बदायूं और बरेली में मतदान होगा. इन सभी लोकसभा सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं.
06:02 May 05
लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...
22:12 May 05
बच्ची की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर
फतेहपुर में दिव्यांग और मूक बधिर 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया. बच्ची की मां और बहन जब पहुंचे तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गया. परिजनों ने पुलिस से शिकायत करते हुए बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टर ने बच्ची की हालत को गंभीर देख कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मामला असोथर थाना क्षेत्र का है. पिता ने पुलिस को बताया है कि बच्ची चल फिर नहीं सकती और चारपाई पर पड़ी रहती है. वह खेत पर गया था और घर पर बड़ी बेटी व पत्नी थे. घर के पीछे पेड़ के नीचे दिव्यांग बेटी सो रही थी. तभी आरोपी युवक सरवन कोरी आया और बेटी के साथ दुष्कर्म किया.
21:47 May 05
बस कारखाने में लगी भीषण आग, 150 से अधिक झोपड़पट्टियां भी जलीं
मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित हापुड रोड पर 44वीं पीएसी बटालियन के सामने बसों के कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई. इस दौरान कारखाने में मौजूद मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई.
बताते हैं कि अनीस व नदीम का बस रिपेयर का कारखाना है. रविवार शाम कारखाने में करीब आधा दर्जन बसें रिपेयर के लिए खड़ी थीं, तभी अचानक आग लग गई. इस दौरान कारखाने में काम करने वाले मजदूरों नेभागकर अपनी जान बचाई. कारखाने में खड़ी 15 से 20 बसें आग की चपेट में आ गईं. वहीं कारखाने के निकट 50 से 60 झुग्गी झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं.
19:29 May 05
फिरोजाबाद में द ग्रेट खली ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़
फिरोजाबाद लोकसभा सीट के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे. इस सीट के लिए चुनाव प्रचार 5 मई को शाम पांच बजे समाप्त हो गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी. सपा और बसपा के प्रत्याशियों ने जहां घर-घर जाकर वोटरों से जनसंपर्क किया, वहीं अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए द ग्रेट खली ने रोड शो किया. इस दौरान रोड शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रही. कई जगह जाम जैसे हालात बने.
फिरोजाबाद लोकसभा सीट के लिए कुल 7 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से समाजवादी पार्टी से अक्षय यादव, भारतीय जनता पार्टी से ठाकुर विश्वदीप सिंह और बहुजन समाज पार्टी से चौधरी बशीर प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन सभी की किस्मत का फैसला 18 लाख वोटर 7 मई को करेंगे.खुली गाड़ी में खली के साथ भाजपा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह, विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर और जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह साथ रहे. रोड शो राजा का ताल स्थित महाराणा प्रताप चौक से शुरू हुआ जो कि मीरा चौराहा, सुहाग नगर चौराहा, सुभाष तिराहा, गांधी पार्क, सदर बाजार, घंटाघर, नालबंद चौराहा, नगला बरी चौराहा, शीतल खां रोड, क्लब चौराहा होता हुआ चुनाव कार्यालय होटल गर्ग पर समाप्त हुआ.
17:36 May 05
मैनपुरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर लगा दिया सपा का झंडा, आपस में भिड़े भाजपा और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता
मैनपुरी : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कल पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में रोड शो किया था. रोड शो के बाद कुछ अराजक तत्वों ने करहल चौराहे स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर समाजवादी पार्टी के झंडे लगा दिए और नारेबाजी की. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. दोनों पार्टी के गुट आपस मे भिड़ गए. इसके बाद महाराणा प्रताप की प्रतिमा को नहलाया गया. इधर क्षत्रिय समाज के लोगों ने सड़क जाम कर दी. पुलिस ने इस मामले में समाजवादी पार्टी के 90-100 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने कहा है कि महाराणा प्रताप का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
16:17 May 05
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बोले- गुंडों-माफिया का यूपी से हुआ खात्मा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य के समर्थन में रोड शो करेंगे. यहां तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाने हैं. चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे बंद हो जाएगा. इससे पूर्व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री यहां रोड शो के लिए आए हैं. उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का बहुत तेजी से विकास हो रहा है. कानून व्यवस्था बहुत अच्छी हुई है. गुंडों-माफिया का खात्मा हुआ है. कहा कि कानून के राज की वजह से तमाम इन्वेस्टर्स उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं. बदायूं में गंगा और रामगंगा दोनों हैं, यह उत्तराखंड से ही आती हैं. मैं यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य की जीत सुनिश्चित करने आया हूं तथा जनता से अपील करने आया हूं कि शाक्य को विजय बनाएं. नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर धामी ने कहा कि 350 से ज्यादा ऐसे मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. मैंने सारे अधिकारियों की मीटिंग की है. यह पर्यटकों का सीजन है, चार धाम यात्रा का सीजन है. इस पर तत्काल कार्य किया जा रहा है.
16:06 May 05
रोडवेज बस और कार में टक्कर, 10 लोग घायल
उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर रविवार को कार और रोडवेज बस में टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर जाम लग गया. बताते हैं कि कस्बा नवाबगंज में नेशनल हाईवे पर कानपुर से लखनऊ जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर हाइवे की दूसरी लेन पर चली गई और सामने से आ रही अर्टिगा कार से टकरा गई. जिसमें कार सवार 4 पुरुष, 3 महिलाएं व 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार सभी ग्राम सधीरा थाना अजगैन के निवासी हैं.
16:00 May 05
खाने में देने में देरी पर शराबी पिता ने की गालीगलौज, बेटे ने घोंट दिया गला
कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्षिन्या पुरवा में बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटे ने शव को घर से कुछ दूरी पर बबूल के पेड़ के नीचे जाकर फेंक दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र उर्फ राजू (50) का शव घर से 50 मीटर दूर मिला था. मृतक के छोटे बेटे अरुण (20) को हिरासत में लेकर पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसी ने अपने पिता की गला घोंट कर हत्या की है. बताया कि पिता राजेंद्र शराब पीने का आदी था. आए दिन शराब पीकर घर पर मां से और परिवार के अन्य लोगों से गालीगलौज और मारपीट करता था. शनिवार रात भी पिता राजेंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा. खाना देने में देरी पर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. इसी बात से नाराज होकर उसने पहले पिता को बेरहमी से पीटा इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
13:51 May 05
लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत
लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर रविवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर बिजनौर पुलिस पहुंच गई. राहत और बचाव कार्य जारी है. राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर जारी है. लगातार तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं.
09:42 May 05
आज एटा में जनसभा को संबोधित करेंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव
यूपी के एटा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. आज प्रचार का अंतिम दिन है. आज सपा मुखिया अखिलेश यादव यहां जनसभा को संबोधित करेंगे. जलेसर के एमजी इंटर कॉलेज में उनकी जनसभा होनी. सपा मुखिया पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे. जनसभा को लेकर सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
07:26 May 05
तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, सियासी दलों के बड़े नेता झोंकेंगे ताकत
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होनी है. आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. सियासी दलों के बड़े नेता आज चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंकेंगे. कई जगहों पर जनसभाएं होनी हैं. तीसरे चरण में कुल 9 सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी फिरोजाबाद, मैनपुरी एटा, बदायूं और बरेली में मतदान होगा. इन सभी लोकसभा सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं.
06:02 May 05
लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...