ETV Bharat / state

एसटीएफ के हत्थे चढ़े दो जालसाज, सीएम का निजी सचिव बताकर कॉल स्पूफिंग से करते थे अवैध काम की पैरवी - UP LIVE UPDATES

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 6:14 AM IST

Updated : Apr 13, 2024, 10:50 PM IST

UP LIVE UPDATES
UP LIVE UPDATES

22:48 April 13

सीएम का पीएस बनकर फोन करने वाले गिरफ्तार, कॉल स्पूफिंग से अधिकारियों को फोन लगाकर करते थे अवैध काम की पैरवी

एसटीएफ को बड़ी कामयाबी
एसटीएफ को बड़ी कामयाबी

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने VOIP कॉल के जरिए कॉल स्पूफिंग कर मुख्यमंत्री से मंत्री तक के सचिव बन कर अधिकारियों से अवैध काम की पैरवी कराने वाले दो आरोपियों को पकड़ा. कॉल स्पूफिंग के चलते अधिकारी, मंत्री के सचिव के सीयूजी नंबर से फोन आने के कारण शक भी नहीं कर पाते. और इनके आदेशों को शासन का आदेश मानकर कर देते थे. यूपी एसटीएफ के मुताबिक, लगातार इस तरह की शिकायत आने पर एक टीम इनको पकड़ने में लगी थी. इसी क्रम में एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने चिनहट से अयोध्या के पिरखौली निवासी अंवेश तिवारी और कप्तान तिवारी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार मोबाइल फोन, छह एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, एक आधार, पैन के साथ एनी कॉल एप और वाट्सएप का डेटा मिला है.

22:16 April 13

चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग को बेरहमी से पीटा
नाबालिग को बेरहमी से पीटा

रायबरेली: सोशल मीडिया पर एक नाबालिक बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि चोरी का आरोप लगाकर एक किशोर को तीन लोगों ने पेड़ से बांध कर पीटा. फिर गांव के पास से निकले नैया नाले में डालकर रस्सी से बांधकर पिटाई की. पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना डीह थाने के मंझिलहा की बताई जा रही है. इस बारे में थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि, एक आरोपी जीतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

22:05 April 13

अयोध्या में मोदी को तीसरी बार पीएम बनने के लिए एक साथ दुआ और प्रार्थना

मोदी के लिए एक साथ दुआ और प्रार्थना
मोदी के लिए एक साथ दुआ और प्रार्थना

अयोध्या: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुछ ही दिन रह गए हैं. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने पूरा दमखम लगा दिया है. तो वहीं प्रधानमंत्री का पद पर तीसरी बार मोदी को मिले इसके लिए पूजा और दुआ का भी दौर शुरू हो गया है. शनिवार को अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी की आवाज पर एक साथ दुआ और पूजा किया गया. इकबाल अंसारी ने कुरान की आयतें पढ़कर दुआ मांगी तो वहीं जगदगुरु परमहंस आचार्य ने स्वस्तिवाचन कर भगवान से प्रार्थना की देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी की जीत हो. इकबाल अंसारी ने कहा कि देश तरक्की के राह पर है.

21:53 April 13

सहारनपुर में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के मुंह राम बगल में छुरी

डिप्टी सीएम ने 400 सीट जीतने का किया दावा
डिप्टी सीएम ने 400 सीट जीतने का किया दावा

सहारनपुर: यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को सहारनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी जिला कार्यलय पर पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकत्ताओं को जीत का मंत्र दिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि, "4 जून को 4 बजे 400 पार". इतना ही नहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, विपक्ष निराशा के गर्द में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है. चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन के हाल बेहाल हो चुका है. कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद पर कटाक्ष करते हुए मौर्य बोले की गठबंधन का प्रत्याशी ने "राम-राम" बोलना शुरू कर दिया है. लेकिन इनका "राम" ऐसा है कि "मुंह में राम बगल में छुरी".ठाकुर समाज पर केशव प्रसाद मौर्य बोले कि किसी की कोई नाराजगी नहीं है. सभी बीजेपी के साथ हैं.

20:48 April 13

सीएमओ ने मरीज बनकर किया सीएचसी का निरीक्षण, दलालों के हवाले मिला हॉस्पिटल, मौके से एक एजेंट गिरफ्तार

मरीज बनकर सीएमओ ने किया निरीक्षण

कुशीनगर: कुशीनगर के रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगातार मिल रही दलालों की सक्रियता की शिकायत पर सीएमओ ने एक्शन लिया. सीएमओ सुरेश पटरियां ने शनिवार की सुबह निजी वाहन से कुर्ता पैजामा, हवाई चप्पल, सफेद गमछा काला चश्मा लगाए मरीज के रूप में अस्पताल पहुंचे, सरकारी पर्ची लेने के बाद सीएमओ मरीजों के लाइन में लग गए. डॉक्टर के एजेंटों ने सीएमओ को लाइन में बैठने को कहा. प्रतीक्षा करने के बाद भी डॉक्टर इलाज नही किए. तो फिर दूसरा पर्ची लेकर चिकित्सा प्रभारी के पास गए. जहां चिकित्सा प्रभारी ने मरीज के रूप में बैठे सीएमओ को इलाज करके दवा लिखे और जांच कराने की बात कहे. इस दौरान प्रभारी के पास भी एजेंट मौजूद था. उसके बाद दवा लेने के लिए पहुंचे. वहां भी एक बाहरी शख्स दवा दे रहा था. फिर आगे डॉक्टरों के आवास पर पहुंचे. जहां एजेंट मरीजों का इलाज करते मिले. अस्पताल में लापरवाही देखने के बाद सीएमओ ने एक दलाल को पकड़ा. साथ ही एजेंटों को खुद से पकड़कर पुलिस को हवाले करने का प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश भी दिया. साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया.

20:24 April 13

हाईवे पर अवैध वसूली कर रहे 9 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, वाकी टाकी सहित भारी मात्रा में सिम कार्ड और नकली पहचान पत्र बरामद

वाराणसी पुलिस को बड़ी कामयाबी
वाराणसी पुलिस को बड़ी कामयाबी

वाराणसी: वाराणसी शहर के लंका थाने की पुलिस ने फर्जी पत्रकार गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 9 फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए फर्जी पत्रकार हाईवे पर स्टिंग आपरेशन का भय दिखाकर आने-जाने वाले वाहनों और पुलिसकर्मियों से वसूली करते थे. इनके कब्जे से रिपोर्टिंग माइक, रिपोर्टिंग स्टैण्ड, तीन वाकी-टाकी, कैमरा, 11 सिम कार्ड और नकली पहचान पत्र बरामद हुआ. साथ ही एक कार को भी जब्त किया गया. वहीं पूरे मामले पर डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी लंका के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से मलहिया पुल के नीचे से पूछताछ के बाद 9 कथित पत्रकारों को हिरासत में लिया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि, पिछले तीन चार दिनों से गश्ती टीम की ओर से बताया जा रहा था कि कुछ लोग एक वाहन में सवार होकर आते हैं. खुद को पत्रकार बातकर स्टिंग का भय दिखाकर, डरा धमका कर पैसों की मांग करते हैं. यह भी जानकारी मिली है कि हाईवे पर आने जाने वाली गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली करते हैं.

19:52 April 13

रायबरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका, दर्जनभर कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल

सोनिया के गढ़ में बीजेपी की सेंधमारी
सोनिया के गढ़ में बीजेपी की सेंधमारी

रायबरेली: गांधी परिवार की पारंपरिक सीट कही जाने वाली रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. योगी सरकार में मंत्री दिनेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायबरेली क्लस्टर के प्रभारी मुकुट बिहारी वर्मा की मौजूदगी में एक दर्जन से अधिक कांग्रेस के पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे रविन्द्र सिंह ने सोनिया गांधी के क्षेत्र में नहीं आने और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने से आहत होने का आरोप लगाया. वहीं दर्जन भर कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से उत्साहित पूर्व मंत्री ने कहा कि, इससे पार्टी को लोकसभा चुनाव में मजबूती मिलेगी. कांग्रेस के पीसीसी महासचिव रवींद्र सिंह, अभिषेक दिवाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य, जिला कांग्रेस के महामंत्री नागेंद्र सिंह, कांग्रेस के पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राज किशोर बघेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकुंतला यादव, विवेक प्रताप सिंह किसान कांग्रेस के अध्यक्ष, सचिव शहर कांग्रेस प्रकाश मुरारका, मोहित सिंह बीजेपी में शामिल हुए. कांग्रेस के जिला सचिव जितेन्द्र द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह, अजीत सिंह युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरचंदपुर, बछरांवा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहब दीन पासी, सचिव कांग्रेस कमेटी सुरेश द्विवेदी, घुरवारा के न्याय पंचायत अध्यक्ष काशी प्रसाद गुप्ता ने बीजेपी की सदस्यता ली.

19:31 April 13

ईद पर सड़क पर नमाज पढ़ने पर एफआईआर, 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में एफआईआर

मेरठ: मेरठ में ईद की नमाज सड़क पर अता करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सड़क पर नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है. दरअसल, 11 अप्रैल को मेरठ के थाना रेलवे रोड क्षेत्र के शाही ईदगाह में भारी तादाद में लोग ईद की नमाज अता करने के लिए पहुंचे थे. जगह कम पड़ने के चलते कुछ लोगों ने सड़क पर चादर बिछाकर नमाज अदा की. इस दौरान सड़क पर मौजूद लोगों को हटाने के लिए पुलिस के साथ लोगों की नोकझोक भी हुई. इसी मामले में थाना रेलवे रोड में दरोगा की तरफ से अलग-अलग धाराओं में 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

19:01 April 13

होटल में चल रहे सट्टे के खेल का खुलासा,19 लाख के साथ 3 गिरफ्तार, विदेशों से भी IPL में लगाए जा रहे थे पैसे

नामचीन होटल से आईपीएल में सट्टे का कारोबार

कानपुर: कानपुर शहर के हरबंशमोहाल इलाके के एक होटल में पुलिस ने छापा मारा. होटल के नामचीन होटल में क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी. जहां तीन सटोरिए सुमित उर्फ मुदित, सुमित गुप्ता और एक अन्य को 19 लाख रुपये के साथ पकड़ा. इसके साथ ही आरोपियों के पास से स्मार्टफोन, लैपटॉप सहित कई अन्य गैजेट्स मिले, जिनमें उनके आईपीएल में सट्टा लगाने और विदेश में मौजूद सटोरियों से सम्पर्क के सबूत मिले हैं. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. तीनों ही सटोरियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ जारी है. क्राइम ब्रांच के अफसरों को यह भी पता लगा, कि स्टोरियों के पास 8 लाख रुपये कि रकम विदेश से कई खातों में भेजी गयीं. एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने कहा जो इनपुट मिला है, उसके आधार पर अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द अरेस्ट कर लेंगे.

17:34 April 13

25 हजार रिश्वत लेते मत्स्य अधिकारी गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई

25 हजार की रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार

कुशीनगर:कुशीनगर में एंटी करप्शन की टीम ने 25000 की रिश्वत लेते सहायक मत्स्य विकास अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गोरखपुर से आई एंटी करप्शन की टीम ने यह कार्रवाई की.गिरफ्तार सहायक मत्स्य विकास अधिकारी का नाम ब्रजेश यादव बताया जा रहा है.

17:18 April 13

उन्नाव में नहाने के दौरान डूबे पांच बच्चे, चार की मौत

नहाने के दौरान डूबे पांच
नहाने के दौरान डूबे पांच

उन्नाव:उन्नाव गंगा नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गए . दो लड़कियां, तीन लड़के गंगा नदी में नहा रहे थे. एक साथ पांचों के डूबने से हड़कंप मच गया. एक बच्ची सकुशल बच गई, जबकि 4 की मौत हो गई. गंगा में पास में नहा रही युवती की ओर से घटना की जानकारी परिजनों को दी. डूबे लोगों को नदी से बाहर निकाल कर अस्पताल में करवाया गया भर्ती. जहां डॉक्टर ने चारों को मृत किया घोषित. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना दिए बगैर ही परिजन अंतिम संस्कार करना चाह रहे थे. लेकिन गंगाघाट पुलिस की ओर से परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. यह घटना कोतवाली गंगाघाट के जाजमऊ चौकी के चंदन घाट की घटना.

16:40 April 13

केमिकल कारोबारी की हत्या और डकैती का मुख्य साजिशकर्ता नौकर गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार

आगरा: आगरा पुलिस को केमिकल कारोबारी हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार देर रात विजय नगर कालोनी हत्या और डकैतीकांड का वांटेड मुख्य आरोपी नौकर लोकेश कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जेल रोड के पास लोकश कुशवाह से मुठभेड़ हुई थी. अरोपी और पुलिस के बीच गोलियां चलीं. पुलिस की जवाबी फायरिंग में लोकेश कुशवाह के दाहिने पैर में गोली लगी. फरार बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आरोपी के पास से एक चेन, डीवीआर और 3320 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपी नौकर लोकेश कुशवाह ने खुलासा किया कि, अपना कर्जा चुकाने के लिए पांच साथियों के साथ मिलकर डकैती डाली थी. जिसमें से पुलिस अभी तक चार बदमाश को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.

15:24 April 13

'रोड नहीं तो वोट नहीं'; अमेठी के छज्जू मोहिउद्दीन में ग्रामीणों ने पोस्टर लगाकर किया वोट बहिष्कार का एलान

सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार
सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार

अमेठी: हाई प्रोफाइल सीट अमेठी में जहां चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम नवचार कर रहा है. वहीं अमेठी जिले के मुसाफिरखाना तहसील अंतर्गत छज्जू मोहिउद्दीन ग्राम सभा के लोगों ने सड़क न बनने से मतदान बहिष्कार का एलान कर दिया है. ग्रामीणों ने इसके लिए मतदान बहिष्कार के पोस्टर गांव में लगाकर विरोध जताया है. ग्रामीणों के मतदान बहिष्कार का एलान सरकार के विकास करने के दावों की पोल खोल रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि, कई सालों से हम लोगों की सड़क खराब है. सड़क खराब होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. हम लोगों ने इस सड़क को बनाने के लिए बीजेपी नेताओं से कई बार शिकायत किया. उच्च अधिकारियों को अवगत कराया. लेकिन किसी ने हम लोगों की समस्या का निराकरण नहीं किया. इसलिए हम लोगों ने इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए, रोड नहीं तो वोट नहीं का एलान कर दिया है. विरोध करने वालों में बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी शामिल हैं.

10:34 April 13

असदुद्दीन ओवैसी के गठबंधन वाली पिछड़ा दलित मुस्लिम (PDM) ने भी उतारे लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवार

पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी के गठबंधन वाली पिछड़ा दलित मुस्लिम (PDM) ने यूपी में अपने सात उम्मीदवार उतार दिए हैं. PDM ने बरेली से सुभाष पटेल, हाथरस से डॉ. जयवीर सिंह धनगर, फिरोजाबाद से प्रेमदत्त बघेल, रायबरेली से हाफिज मुहम्मद मोबीन, फतेहपुर से राम किशन पाल, भदोही से प्रेमचंद बिंद और चंदौली से जवाहर बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया है.

09:26 April 13

लखीमपुर खीरी में पुलिस की पिटाई से थाने में शख्स की मौत, परिजन बोले- दोषियों पर हो कार्रवाई

लखीमपुर खीरी में पुलिस शुक्रवार को 50 वर्षीय एक ग्रामीण को पकड़कर थाने ले गई थी. इस दौरान उसकी हालत बिगड़ गई. उसे जिला अस्पताल ले जाया गया था. यहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत होने की बात कही है. घटना पर ग्रामीणों ने भी नाराजगी जताई है. वे घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.

06:53 April 13

आज मेरठ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे अखिलेश यादव, कल से चुनावी शंखनाद करेंगी मायावती

UP LIVE UPDATES
UP LIVE UPDATES

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सियासी दलों ने पूरा जोर लगा दिया है. ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं करने की तैयारी है. इसी कड़ी में आज सपा मुखिया अखिलेश यादव मेरठ के नहटौर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी क्रम में 14 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो मायावती चुनावी शंखनाद करेंगी. अंबेडकर जयंती के मौके पर वह सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करेंगी.

06:10 April 13

लखीमपुर खीरी में पुलिस की पिटाई से थाने में शख्स की मौत, परिजन बोले- दोषियों पर हो कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...

22:48 April 13

सीएम का पीएस बनकर फोन करने वाले गिरफ्तार, कॉल स्पूफिंग से अधिकारियों को फोन लगाकर करते थे अवैध काम की पैरवी

एसटीएफ को बड़ी कामयाबी
एसटीएफ को बड़ी कामयाबी

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने VOIP कॉल के जरिए कॉल स्पूफिंग कर मुख्यमंत्री से मंत्री तक के सचिव बन कर अधिकारियों से अवैध काम की पैरवी कराने वाले दो आरोपियों को पकड़ा. कॉल स्पूफिंग के चलते अधिकारी, मंत्री के सचिव के सीयूजी नंबर से फोन आने के कारण शक भी नहीं कर पाते. और इनके आदेशों को शासन का आदेश मानकर कर देते थे. यूपी एसटीएफ के मुताबिक, लगातार इस तरह की शिकायत आने पर एक टीम इनको पकड़ने में लगी थी. इसी क्रम में एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने चिनहट से अयोध्या के पिरखौली निवासी अंवेश तिवारी और कप्तान तिवारी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार मोबाइल फोन, छह एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, एक आधार, पैन के साथ एनी कॉल एप और वाट्सएप का डेटा मिला है.

22:16 April 13

चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग को बेरहमी से पीटा
नाबालिग को बेरहमी से पीटा

रायबरेली: सोशल मीडिया पर एक नाबालिक बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि चोरी का आरोप लगाकर एक किशोर को तीन लोगों ने पेड़ से बांध कर पीटा. फिर गांव के पास से निकले नैया नाले में डालकर रस्सी से बांधकर पिटाई की. पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना डीह थाने के मंझिलहा की बताई जा रही है. इस बारे में थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि, एक आरोपी जीतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

22:05 April 13

अयोध्या में मोदी को तीसरी बार पीएम बनने के लिए एक साथ दुआ और प्रार्थना

मोदी के लिए एक साथ दुआ और प्रार्थना
मोदी के लिए एक साथ दुआ और प्रार्थना

अयोध्या: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुछ ही दिन रह गए हैं. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने पूरा दमखम लगा दिया है. तो वहीं प्रधानमंत्री का पद पर तीसरी बार मोदी को मिले इसके लिए पूजा और दुआ का भी दौर शुरू हो गया है. शनिवार को अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी की आवाज पर एक साथ दुआ और पूजा किया गया. इकबाल अंसारी ने कुरान की आयतें पढ़कर दुआ मांगी तो वहीं जगदगुरु परमहंस आचार्य ने स्वस्तिवाचन कर भगवान से प्रार्थना की देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी की जीत हो. इकबाल अंसारी ने कहा कि देश तरक्की के राह पर है.

21:53 April 13

सहारनपुर में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के मुंह राम बगल में छुरी

डिप्टी सीएम ने 400 सीट जीतने का किया दावा
डिप्टी सीएम ने 400 सीट जीतने का किया दावा

सहारनपुर: यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को सहारनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी जिला कार्यलय पर पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकत्ताओं को जीत का मंत्र दिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि, "4 जून को 4 बजे 400 पार". इतना ही नहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, विपक्ष निराशा के गर्द में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है. चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन के हाल बेहाल हो चुका है. कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद पर कटाक्ष करते हुए मौर्य बोले की गठबंधन का प्रत्याशी ने "राम-राम" बोलना शुरू कर दिया है. लेकिन इनका "राम" ऐसा है कि "मुंह में राम बगल में छुरी".ठाकुर समाज पर केशव प्रसाद मौर्य बोले कि किसी की कोई नाराजगी नहीं है. सभी बीजेपी के साथ हैं.

20:48 April 13

सीएमओ ने मरीज बनकर किया सीएचसी का निरीक्षण, दलालों के हवाले मिला हॉस्पिटल, मौके से एक एजेंट गिरफ्तार

मरीज बनकर सीएमओ ने किया निरीक्षण

कुशीनगर: कुशीनगर के रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगातार मिल रही दलालों की सक्रियता की शिकायत पर सीएमओ ने एक्शन लिया. सीएमओ सुरेश पटरियां ने शनिवार की सुबह निजी वाहन से कुर्ता पैजामा, हवाई चप्पल, सफेद गमछा काला चश्मा लगाए मरीज के रूप में अस्पताल पहुंचे, सरकारी पर्ची लेने के बाद सीएमओ मरीजों के लाइन में लग गए. डॉक्टर के एजेंटों ने सीएमओ को लाइन में बैठने को कहा. प्रतीक्षा करने के बाद भी डॉक्टर इलाज नही किए. तो फिर दूसरा पर्ची लेकर चिकित्सा प्रभारी के पास गए. जहां चिकित्सा प्रभारी ने मरीज के रूप में बैठे सीएमओ को इलाज करके दवा लिखे और जांच कराने की बात कहे. इस दौरान प्रभारी के पास भी एजेंट मौजूद था. उसके बाद दवा लेने के लिए पहुंचे. वहां भी एक बाहरी शख्स दवा दे रहा था. फिर आगे डॉक्टरों के आवास पर पहुंचे. जहां एजेंट मरीजों का इलाज करते मिले. अस्पताल में लापरवाही देखने के बाद सीएमओ ने एक दलाल को पकड़ा. साथ ही एजेंटों को खुद से पकड़कर पुलिस को हवाले करने का प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश भी दिया. साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया.

20:24 April 13

हाईवे पर अवैध वसूली कर रहे 9 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, वाकी टाकी सहित भारी मात्रा में सिम कार्ड और नकली पहचान पत्र बरामद

वाराणसी पुलिस को बड़ी कामयाबी
वाराणसी पुलिस को बड़ी कामयाबी

वाराणसी: वाराणसी शहर के लंका थाने की पुलिस ने फर्जी पत्रकार गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 9 फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए फर्जी पत्रकार हाईवे पर स्टिंग आपरेशन का भय दिखाकर आने-जाने वाले वाहनों और पुलिसकर्मियों से वसूली करते थे. इनके कब्जे से रिपोर्टिंग माइक, रिपोर्टिंग स्टैण्ड, तीन वाकी-टाकी, कैमरा, 11 सिम कार्ड और नकली पहचान पत्र बरामद हुआ. साथ ही एक कार को भी जब्त किया गया. वहीं पूरे मामले पर डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी लंका के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से मलहिया पुल के नीचे से पूछताछ के बाद 9 कथित पत्रकारों को हिरासत में लिया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि, पिछले तीन चार दिनों से गश्ती टीम की ओर से बताया जा रहा था कि कुछ लोग एक वाहन में सवार होकर आते हैं. खुद को पत्रकार बातकर स्टिंग का भय दिखाकर, डरा धमका कर पैसों की मांग करते हैं. यह भी जानकारी मिली है कि हाईवे पर आने जाने वाली गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली करते हैं.

19:52 April 13

रायबरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका, दर्जनभर कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल

सोनिया के गढ़ में बीजेपी की सेंधमारी
सोनिया के गढ़ में बीजेपी की सेंधमारी

रायबरेली: गांधी परिवार की पारंपरिक सीट कही जाने वाली रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. योगी सरकार में मंत्री दिनेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायबरेली क्लस्टर के प्रभारी मुकुट बिहारी वर्मा की मौजूदगी में एक दर्जन से अधिक कांग्रेस के पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे रविन्द्र सिंह ने सोनिया गांधी के क्षेत्र में नहीं आने और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने से आहत होने का आरोप लगाया. वहीं दर्जन भर कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से उत्साहित पूर्व मंत्री ने कहा कि, इससे पार्टी को लोकसभा चुनाव में मजबूती मिलेगी. कांग्रेस के पीसीसी महासचिव रवींद्र सिंह, अभिषेक दिवाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य, जिला कांग्रेस के महामंत्री नागेंद्र सिंह, कांग्रेस के पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राज किशोर बघेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकुंतला यादव, विवेक प्रताप सिंह किसान कांग्रेस के अध्यक्ष, सचिव शहर कांग्रेस प्रकाश मुरारका, मोहित सिंह बीजेपी में शामिल हुए. कांग्रेस के जिला सचिव जितेन्द्र द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह, अजीत सिंह युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरचंदपुर, बछरांवा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहब दीन पासी, सचिव कांग्रेस कमेटी सुरेश द्विवेदी, घुरवारा के न्याय पंचायत अध्यक्ष काशी प्रसाद गुप्ता ने बीजेपी की सदस्यता ली.

19:31 April 13

ईद पर सड़क पर नमाज पढ़ने पर एफआईआर, 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में एफआईआर

मेरठ: मेरठ में ईद की नमाज सड़क पर अता करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सड़क पर नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है. दरअसल, 11 अप्रैल को मेरठ के थाना रेलवे रोड क्षेत्र के शाही ईदगाह में भारी तादाद में लोग ईद की नमाज अता करने के लिए पहुंचे थे. जगह कम पड़ने के चलते कुछ लोगों ने सड़क पर चादर बिछाकर नमाज अदा की. इस दौरान सड़क पर मौजूद लोगों को हटाने के लिए पुलिस के साथ लोगों की नोकझोक भी हुई. इसी मामले में थाना रेलवे रोड में दरोगा की तरफ से अलग-अलग धाराओं में 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

19:01 April 13

होटल में चल रहे सट्टे के खेल का खुलासा,19 लाख के साथ 3 गिरफ्तार, विदेशों से भी IPL में लगाए जा रहे थे पैसे

नामचीन होटल से आईपीएल में सट्टे का कारोबार

कानपुर: कानपुर शहर के हरबंशमोहाल इलाके के एक होटल में पुलिस ने छापा मारा. होटल के नामचीन होटल में क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी. जहां तीन सटोरिए सुमित उर्फ मुदित, सुमित गुप्ता और एक अन्य को 19 लाख रुपये के साथ पकड़ा. इसके साथ ही आरोपियों के पास से स्मार्टफोन, लैपटॉप सहित कई अन्य गैजेट्स मिले, जिनमें उनके आईपीएल में सट्टा लगाने और विदेश में मौजूद सटोरियों से सम्पर्क के सबूत मिले हैं. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. तीनों ही सटोरियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ जारी है. क्राइम ब्रांच के अफसरों को यह भी पता लगा, कि स्टोरियों के पास 8 लाख रुपये कि रकम विदेश से कई खातों में भेजी गयीं. एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने कहा जो इनपुट मिला है, उसके आधार पर अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द अरेस्ट कर लेंगे.

17:34 April 13

25 हजार रिश्वत लेते मत्स्य अधिकारी गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई

25 हजार की रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार

कुशीनगर:कुशीनगर में एंटी करप्शन की टीम ने 25000 की रिश्वत लेते सहायक मत्स्य विकास अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गोरखपुर से आई एंटी करप्शन की टीम ने यह कार्रवाई की.गिरफ्तार सहायक मत्स्य विकास अधिकारी का नाम ब्रजेश यादव बताया जा रहा है.

17:18 April 13

उन्नाव में नहाने के दौरान डूबे पांच बच्चे, चार की मौत

नहाने के दौरान डूबे पांच
नहाने के दौरान डूबे पांच

उन्नाव:उन्नाव गंगा नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गए . दो लड़कियां, तीन लड़के गंगा नदी में नहा रहे थे. एक साथ पांचों के डूबने से हड़कंप मच गया. एक बच्ची सकुशल बच गई, जबकि 4 की मौत हो गई. गंगा में पास में नहा रही युवती की ओर से घटना की जानकारी परिजनों को दी. डूबे लोगों को नदी से बाहर निकाल कर अस्पताल में करवाया गया भर्ती. जहां डॉक्टर ने चारों को मृत किया घोषित. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना दिए बगैर ही परिजन अंतिम संस्कार करना चाह रहे थे. लेकिन गंगाघाट पुलिस की ओर से परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. यह घटना कोतवाली गंगाघाट के जाजमऊ चौकी के चंदन घाट की घटना.

16:40 April 13

केमिकल कारोबारी की हत्या और डकैती का मुख्य साजिशकर्ता नौकर गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार

आगरा: आगरा पुलिस को केमिकल कारोबारी हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार देर रात विजय नगर कालोनी हत्या और डकैतीकांड का वांटेड मुख्य आरोपी नौकर लोकेश कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जेल रोड के पास लोकश कुशवाह से मुठभेड़ हुई थी. अरोपी और पुलिस के बीच गोलियां चलीं. पुलिस की जवाबी फायरिंग में लोकेश कुशवाह के दाहिने पैर में गोली लगी. फरार बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आरोपी के पास से एक चेन, डीवीआर और 3320 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपी नौकर लोकेश कुशवाह ने खुलासा किया कि, अपना कर्जा चुकाने के लिए पांच साथियों के साथ मिलकर डकैती डाली थी. जिसमें से पुलिस अभी तक चार बदमाश को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.

15:24 April 13

'रोड नहीं तो वोट नहीं'; अमेठी के छज्जू मोहिउद्दीन में ग्रामीणों ने पोस्टर लगाकर किया वोट बहिष्कार का एलान

सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार
सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार

अमेठी: हाई प्रोफाइल सीट अमेठी में जहां चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम नवचार कर रहा है. वहीं अमेठी जिले के मुसाफिरखाना तहसील अंतर्गत छज्जू मोहिउद्दीन ग्राम सभा के लोगों ने सड़क न बनने से मतदान बहिष्कार का एलान कर दिया है. ग्रामीणों ने इसके लिए मतदान बहिष्कार के पोस्टर गांव में लगाकर विरोध जताया है. ग्रामीणों के मतदान बहिष्कार का एलान सरकार के विकास करने के दावों की पोल खोल रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि, कई सालों से हम लोगों की सड़क खराब है. सड़क खराब होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. हम लोगों ने इस सड़क को बनाने के लिए बीजेपी नेताओं से कई बार शिकायत किया. उच्च अधिकारियों को अवगत कराया. लेकिन किसी ने हम लोगों की समस्या का निराकरण नहीं किया. इसलिए हम लोगों ने इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए, रोड नहीं तो वोट नहीं का एलान कर दिया है. विरोध करने वालों में बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी शामिल हैं.

10:34 April 13

असदुद्दीन ओवैसी के गठबंधन वाली पिछड़ा दलित मुस्लिम (PDM) ने भी उतारे लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवार

पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी के गठबंधन वाली पिछड़ा दलित मुस्लिम (PDM) ने यूपी में अपने सात उम्मीदवार उतार दिए हैं. PDM ने बरेली से सुभाष पटेल, हाथरस से डॉ. जयवीर सिंह धनगर, फिरोजाबाद से प्रेमदत्त बघेल, रायबरेली से हाफिज मुहम्मद मोबीन, फतेहपुर से राम किशन पाल, भदोही से प्रेमचंद बिंद और चंदौली से जवाहर बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया है.

09:26 April 13

लखीमपुर खीरी में पुलिस की पिटाई से थाने में शख्स की मौत, परिजन बोले- दोषियों पर हो कार्रवाई

लखीमपुर खीरी में पुलिस शुक्रवार को 50 वर्षीय एक ग्रामीण को पकड़कर थाने ले गई थी. इस दौरान उसकी हालत बिगड़ गई. उसे जिला अस्पताल ले जाया गया था. यहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत होने की बात कही है. घटना पर ग्रामीणों ने भी नाराजगी जताई है. वे घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.

06:53 April 13

आज मेरठ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे अखिलेश यादव, कल से चुनावी शंखनाद करेंगी मायावती

UP LIVE UPDATES
UP LIVE UPDATES

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सियासी दलों ने पूरा जोर लगा दिया है. ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं करने की तैयारी है. इसी कड़ी में आज सपा मुखिया अखिलेश यादव मेरठ के नहटौर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी क्रम में 14 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो मायावती चुनावी शंखनाद करेंगी. अंबेडकर जयंती के मौके पर वह सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करेंगी.

06:10 April 13

लखीमपुर खीरी में पुलिस की पिटाई से थाने में शख्स की मौत, परिजन बोले- दोषियों पर हो कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...

Last Updated : Apr 13, 2024, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.