ETV Bharat / state

मेरठ में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी, गला घोंटकर की गई हत्या - UP Live Breaking

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 7:02 AM IST

Updated : May 8, 2024, 10:34 PM IST

photo credit: etv bharat
UP LATEST NEWS

22:30 May 08

मेरठ में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी, गला घोंटकर की गई हत्या

मेरठ के खरखोदा थाना क्षेत्र स्थित गांव पांची के निकट हाईवे से मात्र 200 मीटर की दूरी पर एक बाद में दो अज्ञात युवकों के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. एसएसपी रोहित सजवाण ने घटनास्थल का जाएजा लिया. फारेंसिक टीम के अनुसार करीब 5 घंठे पहले दोनों युवकों की हत्या की गई. पास से एक मोबाइल और बेल्ट मिली है. पुलिस का अंदेशा है कि दोनों की हत्या बेल्ट से गला दबाकर की गई. पुलिस मृतक युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि दोनों की उम्र 18 और 20 वर्ष के करीब है. पहचान नहीं हो पाई है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

21:34 May 08

सपा प्रत्याशी राजीव राय का सुभासपा मुखिया पर हमला.

सपा प्रत्याशी राजीव राय का सुभासपा मुखिया पर हमला, बोले- बकबकैटिस बीमारी से ग्रसित हैं राजभर

मऊ - घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय ने एक जनसभा में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर हमला करते हुए कहा है कि वे बकबकैटिस बीमारी से ग्रसित हैं. उनको मनोरंजन मंत्री बना देना चाहिए. सपा प्रत्याशी राजीव राय के सामने एनडीए उम्मीदवार राजभर के बेटे अरविंद राजभर है. राजीव ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर कब किसको क्या बोलेंगे, उनको खुद नहीं मालूम.

19:10 May 08

वाराणसी में PDM प्रत्याशी गगन प्रकाश की भाजपा समर्थकों से नोकझोंक

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वाराणसी में नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को दो प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया है. इनमें गगन प्रकाश पुत्र शिवधनी यादव ने अपना दल (कमेरा वाली) तथा पारस नाथ केशरी पुत्र सालिक राम केशरी ने राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी से नामांकन किया है. पीडीएम के प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव सिराथू विधायक पल्लवी पटेल व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहीं नामांकन स्थल से कुछ दूरी पर ही भाजपा समर्थकों और गगन प्रकाश यादव के समर्थकों में नोंकझोंक हो गई. जिससे वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने सभी को तत्काल प्रभाव से नामांकन स्थल के बाहर किया. इसके बाद गगन प्रकाश यादव अपना नामांकन करने अपने प्रस्तावों के साथ परिसर में पहुंचे. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए गगन प्रकाश यादव ने कहा कि बनारस का बुनकर पूरी तरह से बेहाल है. किसानों की जमीन योजनाओं के नाम पर गुजराती गैंग को सौंपी जा रही है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं से हुई नोंकझोंक को लेकर गगन प्रकाश ने कहा कि जिनको यह आंदोलन की ताकत अच्छी नहीं लग रही है जो कह रहे हैं कि आप ऐसा ना करिए वैसे ना करिए लेकिन भाजपा कार्यकर्ता हमारे कार्यकर्ताओं से लड़ने पर उतारू हैं. इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करेंगे इनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे.

16:33 May 08

ददरौल विधानसभा सीट उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी के लिए भी सीएम योगी कर रहे जनसभा

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी अरुण सागर के समर्थन में जनसभा शुरू की. ददरौल विधानसभा उप चुनाव प्रत्याशी अरविंद सिंह के लिए भी कर रहे वोट की अपील. कांट के रामलीला मैदान में हो रही जनसभा. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद समेत कई नेता मंच पर मौजूद.

16:29 May 08

बसपा प्रत्याशी चौधरी बशीर बोले- फिरोजाबाद का मुसलमान अल्लाह से नहीं सैफई परिवार से डरता

फिरोजाबाद लोकसभा सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चौधरी बशीर ने कहा है कि फिरोजाबाद का मुसलमान सैफई परिवार की गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा हुआ है. वह अल्लाह से नहीं बल्कि सैफई परिवार से डरता है. इस बार मुसलमान को एक गोल्डन चांस मिला था जो उन्होंने खो दिया. अपने वीडियो संदेश को चौधरी बशीर ने सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए न केवल अपनी हार को स्वीकार कर लिया है बल्कि हार का ठीकरा मुस्लिम मतदाताओं के सिर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद लोकसभा सीट के लिए इस बार यहां के मुसलमानों को अपना ही एक प्रत्याशी चुनने का मौका मिला था जिस गोल्डन चांस को मुसलमानों ने खो दिया. उन्होंने अपनी हार के लिए मुसलमानों का शुक्रिया भी अदा किया है और कहा है कि अल्लाह बहुत बड़ा है.

16:05 May 08

पहले घर पर किया पथराव फिर रास्ते में कर दी बुजुर्ग की हत्या

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रंजिश में एक बार फिर विवाद हो गया, जिसमें एक बुजुर्ग की ईंट पत्थरों और हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई. जबकि उसके बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी के रहने वाले 62 वर्षीय होरीलाल का काफी दिनों से विवाद चल रहा था. होरीलाल के बेटे देवेंद्र का आरोप है कि मंगलवार देर रात श्याम, राहुल, संजय, मोहित, धीरज और विजय एक राय होकर उनके घर पर पथराव कर दिया. जमकर गाली गलौज की और जब आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद देवेंद्र के परिजन मामले की शिकायत करने जा रहे थे तभी कुछ लोग आगे निकल गए और देवेंद्र के पिता हीरालाल छोटे भाई अनिल के साथ स्कूटर से पथराव की शिकायत करने पुलिस थाने जा रहे थे कि तभी रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपियों ने दोनों पर हमला कर दिया और पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि बेटा घायल हो गया.

15:51 May 08

मनमाफिक नंबर नहीं आने पर हाईस्कूल की छात्रा ने दी जान

फतेहपुर में ICSE बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 95.3 अंक से पास करने वाले छात्रा ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि उसके 600 में 572 नंबर आए थे. जिला टॉपर से उसके सिर्फ एक अंक कम थे. इसको लेकर वह परेशान हो गई थी. मनमाफिक सफलता ना मिलने पर होनहार छात्रा ने अपनी जान दे दी.

15:40 May 08

मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले, न्यायालय ने तो न्याय दे दिया अब जनता की अदालत से भी न्याय मिलना चाहिए

लोकसभा चुनाव की तपिश बढ़ते पारे के साथ जैसे जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे बढ़ती जा रही है, गाजीपुर जिले की दो विस मोहम्दाबाद और जहूराबाद बलिया लोकसभा में आती है और यहां 1 जून को मतदान होना है. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के साथ यूपी के कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्य प्रताप शाही बलिया लोकसभा क्षेत्र के मोहम्मदाबाद विधानसभा के हरिहरपुर में चुनाव कार्यालय का पूजन और फीता काटकर किए. इस दौरान बलिया लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, बीरेंद्र राय, दिनेश वर्मा सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे. कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की निर्मम हत्या को याद करते हुए कहा कि अदालत ने तो न्याय दे दिया है अब जनता से भी न्याय की उम्मीद है. मैंने पहले भी कहा था कि अन्याय का ये फाटक उजड़ और उखड़ जाना चाहिए, सिर्फ यहीं नहीं पूरे देश से आतंकियों का सर्वनाश होना चाहिए.

15:26 May 08

राजस्थान से वृंदावन दर्शन करने आए एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु फूड प्वाइजनिंग का शिकार

राजस्थान से वृंदावन दर्शन करने आए लगभग दो दर्जन श्रद्धालु फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए, जिन्हें संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां सभी श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है. राजस्थान के चूरू और सीकर से श्रद्धालुओं का एक दल वृंदावन में दर्शन करने के लिए आया हुआ था, जो कि गोविंद नगर क्षेत्र के बिरला मंदिर स्थित धर्मशाला में रुका हुआ था. मंगलवार को श्रद्धालुओं ने धर्मशाला के नजदीक ही खाना खाया था. इसके बाद अचानक से लगभग दो दर्जन श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने लगी, जिन्हें संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ श्रद्धालुओं को तो डिस्चार्ज कर दिया गया तो वहीं एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है.

15:18 May 08

मायावती-आकाश के मुद्दे पर यूपी बीजेपी ने साधी चुप्पी, कोई नेता नहीं कर रहा टिप्पणी

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से मुक्त कर दिया और उनकी रैलियों पर रोक लगा दी. इस मुद्दे पर एक प्रवक्ता के बोलने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है. भाजपा में उच्च स्तर से अप बीजेपी के प्रवक्ताओं और नेताओं को बहुजन समाज पार्टी के मुद्दे पर बोलने से मना कर दिया गया है. कोई भी प्रवक्ता इस मुद्दे पर बोलने को तैयार नहीं है. यह बात अलग है कि मायावती के ट्वीट के कुछ समय बाद ही प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने जरूर एक वीडियो बयान जारी किया था. इसके बाद में भारतीय जनता पार्टी में इस विषय पर बोलने को लेकर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. राकेश त्रिपाठी ने अपने वीडियो बयान में कहा था कि " मायावती बसपा को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाती हैं. मायावती जी मनचाहे निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. भाजपा के खिलाफ टिप्पणी पर जनता में भारी आक्रोश था. क्या मायावती परिवारवाद से मुक्त हो पाएंगी ? क्या कोई सामान्य दलित बसपा का उत्तराधिकारी बन पाएगा ? मायावती ने बसपा के मिशन को कमीशन में बदला."

10:43 May 08

अमरोहा पुलिस मामले की जांच में जुट गई

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के कोतवाली हसनपुर क्षेत्र में पति-पत्नी के शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस जांच में जुट गई है.

09:26 May 08

कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से सात मजदूर झुलसे

कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से ईंट भट्ठा के सात मजदूर झुलस गए.

08:52 May 08

बसपा सुप्रीमो मायावती आज हरदोई में जनसभा को संबोधित करेंगी

बसपा सुप्रीमो मायावती आज हरदोई में जनसभा को संबोधित करेंगी.

06:57 May 08

आगरा में बागी निर्दलीय प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया मतदान का वीडियो

आगरा में बागी निर्दलीय प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर मतदान का वीडियो वायरल किया है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी रामेश्वर मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में फंस गए हैं.

Last Updated :May 8, 2024, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.