ETV Bharat / state

बारिश और बाढ़ से यूपी बेहाल, ट्रेनों और बसों के थमे पहिए, यात्री हलकान - Traffic affected to floods in UP

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 6:46 PM IST

यूपी के कई जिलों में लगातार जारी बारिश से नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ा है. करीब 312 बसों का संचालन रोकना पड़ा है. वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया या मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है.

बारिश और बाढ़ में थमे बसों और ट्रेनों के पहिए
बारिश और बाढ़ में थमे बसों और ट्रेनों के पहिए (PHOTO credits ETV BHARAT)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लागातार बारिश से बाढ़ के हालात बनते जा रहा हैं. इससे ट्रेनों और बसों पर असर पड़ रहा है. ट्रेनों के ट्रैक बह जाने या फिर पटरियों के डूब जाने से संचालन प्रभावित हुआ है. तो सड़कों पर पानी भर जाने के चलते बस भी संचालित नहीं हो पा रही हैं. बरसात के मौसम में ट्रेनों और बसों का रूट ऑफ होना शुरू हो गया है. रेलवे और परिवहन निगम ट्रेनें और बसें निरस्त कर रहा है. इससे कई रूटों पर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

यूपी के शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, गोरखपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर सहित दर्जन भर इलाकों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. शनिवार को भी ऐसे ही हालात बने रहे. जिसका असर यातायात पर भी पड़ा है. लखनऊ से अलग-अलग इलाकों में चलने वाली बसों सहित अन्य डिपो की बसों का संचालन प्रभावित हुआ. करीब 312 बसों का संचालन रोकना पड़ा गया है. इससे हजारों यात्रियों का सफर बीच राह थम गया है.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के जनसम्पर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि, शाहजहांपुर रूट पर सड़कों पर पानी भर गया है. इससे दिल्ली और उत्तराखण्ड की तरफ जाने वाली बसों का संचालन रोका गया है. हालात सामान्य होते ही यात्रियों को बसों की सुविधा मिलने लगेगी. परिवहन निगम के अधिकारी लगातार बस संचालित करने पर ध्यान दे रहे हैं. कुछ बसें शनिवार को संचालित भी कराई गई हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-शाही रेलखंड पर भारी बारिश और बाढ़ के पानी से यातायात बाधित हो गया. इससे 15074/076 टनकपुर सिंगरौली शक्तिनगर एक्सप्रेस शनिवार से, 15075/73 सिंगरौली शक्तिनगर टनकपुर एक्सप्रेस 14 जुलाई से अगली आदेश तक के लिए रद्द कर दी गई. ऐसे ही देहरादून से 14 जुलाई से चलने वाली 15019 देहरादून टनकपुर एक्सप्रेस टनकपुर की जगह बरेली सिटी में यात्रा पूरी करेगी. वापसी में टनकपुर से 13 जुलाई से चलने वाली 15020 टनकपुर देहरादून एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर बरेली सिटी से चलाई जाएगी.

वहीं लखनऊ के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से गोरखपुर वाया लखनऊ स्पेशल ट्रेन शनिवार से शुरू की गई. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि, 04494 दिल्ली जंक्शन-गोरखपुर वाया लखनऊ स्पेशल प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को 13 जुलाई से 31 अगस्त तक दिल्ली से सुबह 5.40 बजे चलेगी. शाम 4.53 बजे लखनऊ पहुंचेगी. दो मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन बाराबंकी, गोंडा होते हुए रात 9.15 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी. 14 जुलाई से पहली सितम्बर तक 04493 गोरखपुर दिल्ली जंक्शन प्रत्येक रविवार, मंगलवार व गुरुवार को गोरखपुर से रात सवा 12 बजे चलकर सुबह 7.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी. शाम 4.30 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी.

इसके साथ ही लखनऊ से गुजरने वाली ट्रेन 14207 पद्मावत एक्सप्रेस में 13 से 19 जुलाई तक, ट्रेन 14208 पद्मावत एक्सप्रेस में 16 से 22 जुलाई तक, ट्रेन 12405 अयोध्या कैंट दिल्ली में 15 से 21 जुलाई तक और ट्रेन 12406 दिल्ली से अयोध्या कैंट में 14 से 20 जुलाई तक स्लीपर का एक एक अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है. इससे वेटिंग के यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: यूपी की 7 नदियां उफान पर; 8 जिलों बाढ़ का कहर, 40 जनपद में भारी बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लागातार बारिश से बाढ़ के हालात बनते जा रहा हैं. इससे ट्रेनों और बसों पर असर पड़ रहा है. ट्रेनों के ट्रैक बह जाने या फिर पटरियों के डूब जाने से संचालन प्रभावित हुआ है. तो सड़कों पर पानी भर जाने के चलते बस भी संचालित नहीं हो पा रही हैं. बरसात के मौसम में ट्रेनों और बसों का रूट ऑफ होना शुरू हो गया है. रेलवे और परिवहन निगम ट्रेनें और बसें निरस्त कर रहा है. इससे कई रूटों पर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

यूपी के शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, गोरखपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर सहित दर्जन भर इलाकों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. शनिवार को भी ऐसे ही हालात बने रहे. जिसका असर यातायात पर भी पड़ा है. लखनऊ से अलग-अलग इलाकों में चलने वाली बसों सहित अन्य डिपो की बसों का संचालन प्रभावित हुआ. करीब 312 बसों का संचालन रोकना पड़ा गया है. इससे हजारों यात्रियों का सफर बीच राह थम गया है.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के जनसम्पर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि, शाहजहांपुर रूट पर सड़कों पर पानी भर गया है. इससे दिल्ली और उत्तराखण्ड की तरफ जाने वाली बसों का संचालन रोका गया है. हालात सामान्य होते ही यात्रियों को बसों की सुविधा मिलने लगेगी. परिवहन निगम के अधिकारी लगातार बस संचालित करने पर ध्यान दे रहे हैं. कुछ बसें शनिवार को संचालित भी कराई गई हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-शाही रेलखंड पर भारी बारिश और बाढ़ के पानी से यातायात बाधित हो गया. इससे 15074/076 टनकपुर सिंगरौली शक्तिनगर एक्सप्रेस शनिवार से, 15075/73 सिंगरौली शक्तिनगर टनकपुर एक्सप्रेस 14 जुलाई से अगली आदेश तक के लिए रद्द कर दी गई. ऐसे ही देहरादून से 14 जुलाई से चलने वाली 15019 देहरादून टनकपुर एक्सप्रेस टनकपुर की जगह बरेली सिटी में यात्रा पूरी करेगी. वापसी में टनकपुर से 13 जुलाई से चलने वाली 15020 टनकपुर देहरादून एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर बरेली सिटी से चलाई जाएगी.

वहीं लखनऊ के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से गोरखपुर वाया लखनऊ स्पेशल ट्रेन शनिवार से शुरू की गई. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि, 04494 दिल्ली जंक्शन-गोरखपुर वाया लखनऊ स्पेशल प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को 13 जुलाई से 31 अगस्त तक दिल्ली से सुबह 5.40 बजे चलेगी. शाम 4.53 बजे लखनऊ पहुंचेगी. दो मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन बाराबंकी, गोंडा होते हुए रात 9.15 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी. 14 जुलाई से पहली सितम्बर तक 04493 गोरखपुर दिल्ली जंक्शन प्रत्येक रविवार, मंगलवार व गुरुवार को गोरखपुर से रात सवा 12 बजे चलकर सुबह 7.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी. शाम 4.30 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी.

इसके साथ ही लखनऊ से गुजरने वाली ट्रेन 14207 पद्मावत एक्सप्रेस में 13 से 19 जुलाई तक, ट्रेन 14208 पद्मावत एक्सप्रेस में 16 से 22 जुलाई तक, ट्रेन 12405 अयोध्या कैंट दिल्ली में 15 से 21 जुलाई तक और ट्रेन 12406 दिल्ली से अयोध्या कैंट में 14 से 20 जुलाई तक स्लीपर का एक एक अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है. इससे वेटिंग के यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: यूपी की 7 नदियां उफान पर; 8 जिलों बाढ़ का कहर, 40 जनपद में भारी बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.