ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बनेगा मिनी स्टेडियम, युवा खिलाड़ी गांव में कर सकेंगे प्रैक्टिस - Mini Stadium In Ghaziabad - MINI STADIUM IN GHAZIABAD

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गांवों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मिनी स्टेडियम खोलने का निर्देश दिया है. इसी कड़ी में गाजियाबाद में भी मिनी स्टेडियम बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है.

ncr news
गाजियाबाद में बनेगा मिनी स्टेडियम (File Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 29, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 5:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कवायद की जा रही है. प्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक गांव में मिनी स्टेडियम बनाने के निर्देश दिए गए थे. गाजियाबाद में भी मिनी स्टेडियम बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. दरअसल, मिनी स्टेडियम बनाने के पीछे सरकार का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारना है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का हुनर दिखाकर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सके.

गाजियाबाद की भोजपुर विकासखंड के तलेहटा गांव में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. तकरीबन पांच करोड़ की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं मौजूद होंगी. एक हेक्टेयर में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा. मिनी स्टेडियम में खेल से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बड़ा हॉल होगा. मिनी स्टेडियम में 200 मीटर का रनिंग ट्रैक बनाया जाएगा.

"मिनी स्टेडियम (ग्रामीण), गौशाला और मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है. जमीन को प्रशासकीय विभाग के नाम पर ट्रांसफर किए जाने की कवायद की जा रही है. भोजपुरी विकासखंड की तलहेटा गांव में तकरीबन डेढ़ हेक्टेयर जमीन पर गौशाला बनाई जाएगी. तीनों प्रोजेक्ट का प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया गया है. शासन से स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा." -अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद

खेलों के लिए तमाम आधारभूत सुविधाएं मिनी स्टेडियम में मौजूद होंगी. स्टेडियम में वॉलीबॉल कोर्ट भी बनाया जाएगा. फुटबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती आदि खेलों की खिलाड़ी मिनी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर सकेंगे. स्टेडियम बनने के बाद तलेहटा गांव के साथ-साथ आसपास के गांव के खिलाड़ियों को भी प्रेक्टिस करने में काफी सहूलियत होगी.

भोजपुर विकासखंड के तलेहटा गांव मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय बनेगा. कंपोजिट विद्यालय 20 हजार वर्ग मीटर में फैला होगा. कंपोजिट विद्यालय में तकरीबन डेढ़ हजार छात्र शिक्षा हासिल कर सकेंगे. विद्यालय प्री प्राइमरी से 12वीं कक्षा तक होगा. इसके अलावा तियोड़ी गांव में गौ आश्रय स्थल बनाया जाएगा. इसके लिए भी भूमि को चिन्हित कर लिया गया है. गौ आश्रय स्थल में तकरीबन ढाई सौ गवांशु के रहने की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह को झटका, निरस्त नहीं होगा केस

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली के जगतपुरी में डीटीसी बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे यात्री-देखें वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कवायद की जा रही है. प्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक गांव में मिनी स्टेडियम बनाने के निर्देश दिए गए थे. गाजियाबाद में भी मिनी स्टेडियम बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. दरअसल, मिनी स्टेडियम बनाने के पीछे सरकार का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारना है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का हुनर दिखाकर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सके.

गाजियाबाद की भोजपुर विकासखंड के तलेहटा गांव में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. तकरीबन पांच करोड़ की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं मौजूद होंगी. एक हेक्टेयर में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा. मिनी स्टेडियम में खेल से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बड़ा हॉल होगा. मिनी स्टेडियम में 200 मीटर का रनिंग ट्रैक बनाया जाएगा.

"मिनी स्टेडियम (ग्रामीण), गौशाला और मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है. जमीन को प्रशासकीय विभाग के नाम पर ट्रांसफर किए जाने की कवायद की जा रही है. भोजपुरी विकासखंड की तलहेटा गांव में तकरीबन डेढ़ हेक्टेयर जमीन पर गौशाला बनाई जाएगी. तीनों प्रोजेक्ट का प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया गया है. शासन से स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा." -अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद

खेलों के लिए तमाम आधारभूत सुविधाएं मिनी स्टेडियम में मौजूद होंगी. स्टेडियम में वॉलीबॉल कोर्ट भी बनाया जाएगा. फुटबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती आदि खेलों की खिलाड़ी मिनी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर सकेंगे. स्टेडियम बनने के बाद तलेहटा गांव के साथ-साथ आसपास के गांव के खिलाड़ियों को भी प्रेक्टिस करने में काफी सहूलियत होगी.

भोजपुर विकासखंड के तलेहटा गांव मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय बनेगा. कंपोजिट विद्यालय 20 हजार वर्ग मीटर में फैला होगा. कंपोजिट विद्यालय में तकरीबन डेढ़ हजार छात्र शिक्षा हासिल कर सकेंगे. विद्यालय प्री प्राइमरी से 12वीं कक्षा तक होगा. इसके अलावा तियोड़ी गांव में गौ आश्रय स्थल बनाया जाएगा. इसके लिए भी भूमि को चिन्हित कर लिया गया है. गौ आश्रय स्थल में तकरीबन ढाई सौ गवांशु के रहने की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह को झटका, निरस्त नहीं होगा केस

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली के जगतपुरी में डीटीसी बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे यात्री-देखें वीडियो

Last Updated : Aug 29, 2024, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.