लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का पहला नाइट सफारी कुकरैल में बनाने की घोषणा की है. लखनऊ में आयोजित इको टूरिज्म संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में इको टूरिज्म की अपार संभावनाओं को देखते हुए देश और प्रदेश के बिजनेस संस्थाओं को यूपी में निवेश करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में इको टूरिज्म की अपार संभावना है. हमारी सरकार इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. इसके लिए इको टूरिज्म बोर्ड का भी गठन प्रदेश में किया गया है. जिसके जरिए सरकार प्रदेश के ऐसे पर्यटक स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने का काम कर रही है.
सीएम योगी ने आगे कहा कि, प्रदेश के हर जिलों में इको टूरिज्म के लिए जहां भी संभावना है, उसे वैश्विक स्तर पर कैसे लाया जाए इसके लिए योजना बना रही है. उन्होंने निवेशकों का आह्वान करते हुए कहा कि, वह उत्तर प्रदेश में इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा निवेश करें. उन्होंने कहा कि, जल्द लखनऊ में सरकार एक नाइट सफारी बनाने जा रही है. लेकिन उससे पहले हम कुकरेल नदी को पुनर्जीवित करने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इको टूरिज्म पर आयोजित एक संवाद समारोह में बोल रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने इको टूरिज्म बोर्ड के नए लोगो का भी अनावरण किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, एक पर्यटन बोर्ड उत्तर प्रदेश में इको टूरिज्म को लेकर सभी संभावनाओं पर काम करेगा. उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में हर साल 48 करोड़ पर्यटक घूमने आते हैं. उत्तर प्रदेश की आबादी से यह दोगुना है. जिससे ज्यादातर पर्यटक आध्यात्मिक और धार्मिक टूरिज्म के होते हैं. पर यहां ऐसे स्थल वन, जंगल सफारी, फॉरेस्ट हैं जहां पर इको टूरिज्म का पर्यटक आनंद ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि, जहां लखनऊ में प्रदेश का पहला नाइट सफारी बन रहा है. वहीं लखनऊ से दिल्ली के बीच स्थित शाहजहांपुर में बहुत जल्द ग्रामीण इको टूरिज्म पार्क बनाया जाएगा. इसके लिए वन विभाग की ओर से चार करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है. माना जा रहा है कि, इस प्रोजेक्ट को जल्दी मंजूरी मिल जाएगी. इस इको पार्क के शुरू होने से लोग ग्रामीण परिवेश के साथ ही इको टूरिज्म का भी लुप्त उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: भाजपा नेता Vs पुलिस प्रशासन; टकराव के मामलों को अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद संभालेंगे - BJP Leader Vs Police Administration