ETV Bharat / state

लखनऊ में 2 करोड़ की डबल डेकर बस का चार्जर आया तो अब ये रोड़ा आया सामने, एक महीने में दो कदम नहीं चल सकी - up electric bus - UP ELECTRIC BUS

2 करोड़ की डबल डेकर बस का चार्जर आ गया है लेकिन अब एक ऐसी वजह सामने आई है जो इस बस के चलने में रोड़ा बन गई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

up electric double decker bus could not run registration come lucknow from maharashtra
यूपी में नहीं दौड़ पा रही इलेक्ट्रिक बस. (photo credit: etv bharat archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 9:01 AM IST

लखनऊ: पिछले माह 30 अगस्त को महाराष्ट्र से लखनऊ पहुंची पहली एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को आए हुए एक माह पूरा हो गया है, लेकिन यह बस जिस जगह पर खड़ी की गई थी, वहीं खड़ी रह गई है. नगरीय परिवहन निदेशालय हरहाल में नवरात्र से इस पहली एसी डबल डेकर बस का तोहफा शहरवासियों को देना चाहता था. बस का संचालन शुरू करना चाहता था, लेकिन उसकी उम्मीदों पर कंपनी की गलती ने पानी फेर दिया है. महाराष्ट्र में बिना टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन कराए ही बस लखनऊ भेज दी गई और अब इसका लखनऊ आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो पा रहा है लिहाजा, अब फिर से महाराष्ट्र में टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. जब यह प्रक्रिया पूरी होगी उसके बाद बस आरटीओ कार्यालय जाएगी तब जाकर रजिस्ट्रेशन हो सकेगा और फिर बस का संचालन शुरू हो पाएगा. इतना कम होने में अभी काफी वक्त लग सकता है.



फ्री में बस मिली थी, चार्जर खरीदना पड़ाः स्विच मोबिलिटी कंपनी ने नगरीय परिवहन निदेशालय को बस तो फ्री में दे दी, लेकिन चार्जिंग के लिए चार्जर नहीं दिया. निदेशालय को चार्जर खुद खरीदना पड़ा. चार्जर आने के बाद जब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने की नौबत आई तो अब पता चला कि कंपनी ने अस्थाई पंजीकरण कराए बिना ही बस महाराष्ट्र से लखनऊ भेज दी. अब जब बस संचालन की तैयारी परिवहन निदेशालय ने की तो पता चला कि बस का टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन नहीं है तो फिर लखनऊ आरटीओ कार्यालय में बस का रजिस्ट्रेशन हो पाना संभव नहीं है.

ये भी पढ़ेंः 2 करोड़ की डबल डेकर AC बस मुफ्त दे दी बस एक चीज नहीं दी, उसके बिना दो मीटर भी नहीं चल सकती

अब ये करना होगाः वाहन फोर सॉफ्टवेयर बिना टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन के बस का परमानेंट रजिस्ट्रेशन ले ही नहीं रहा है. ऐसे में अब पहले टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी. उसके बाद परमानेंट रजिस्ट्रेशन आरटीओ लखनऊ में कराया जाएगा, फिर बस के उद्घाटन के लिए सरकार से समय मांगा जाएगा. जब समय मिलेगा तो पहली एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस कार्यशाला से बाहर निकलकर सड़क पर यात्रियों को यात्रा कराते हुए नजर आएगी. फिलहाल अभी एसी डबल डेकर बस से यात्रा करने के लिए शहरवासियों को इंतजार करना पड़ेगा.

ये हैं खूबियां हैंः दो करोड़ की एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में कुल 65 सीटें हैं. दो मंजिला इस बस में सफर करने के लिए यात्रियों को पहली मंजिल पर बनी सीढ़ियों से आठ स्टेप चढ़कर दूसरी मंजिल पर पहुंचना होगा. यहां पर वह सीट पर बैठकर आराम से सफर कर सकेंगे. एलसीटीएसएल से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि जब नगरीय परिवहन निदेशालय की तरफ से लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट को बस हैंडओवर कर दी जाएगी उसके बाद स्कूटर इंडिया से कामता तक बस का संचालन शुरू कराया जाएगा.


क्या कहते हैं अधिकारीः नगरीय परिवहन निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर जयदीप वर्मा का कहना है कि एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन नहीं था जिसके चलते लखनऊ आरटीओ कार्यालय में बस के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई. अब पहले महाराष्ट्र में बस का टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन होगा उसके बाद आरटीओ कार्यालय में बस रजिस्टर्ड कराई जाएगी. जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तभी शहरवासियों को एसी डबल डेकर बस से सफर का तोहफा मिल पाएगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में शिक्षकों-कर्मचारियों को राहत; एक साथ 30 छुट्टी ले सकेंगे, चाइल्ड केयर-मातृत्व अवकाश के लिए नहीं देना होगा शपथ पत्र

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल मशीन में 0 दिखा इस ट्रिक से देते कम फ्यूल, ये है पकड़ने का तरीका, इन 8 खास चूना लगाओ ट्रिक से ऐसे बचें

लखनऊ: पिछले माह 30 अगस्त को महाराष्ट्र से लखनऊ पहुंची पहली एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को आए हुए एक माह पूरा हो गया है, लेकिन यह बस जिस जगह पर खड़ी की गई थी, वहीं खड़ी रह गई है. नगरीय परिवहन निदेशालय हरहाल में नवरात्र से इस पहली एसी डबल डेकर बस का तोहफा शहरवासियों को देना चाहता था. बस का संचालन शुरू करना चाहता था, लेकिन उसकी उम्मीदों पर कंपनी की गलती ने पानी फेर दिया है. महाराष्ट्र में बिना टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन कराए ही बस लखनऊ भेज दी गई और अब इसका लखनऊ आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो पा रहा है लिहाजा, अब फिर से महाराष्ट्र में टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. जब यह प्रक्रिया पूरी होगी उसके बाद बस आरटीओ कार्यालय जाएगी तब जाकर रजिस्ट्रेशन हो सकेगा और फिर बस का संचालन शुरू हो पाएगा. इतना कम होने में अभी काफी वक्त लग सकता है.



फ्री में बस मिली थी, चार्जर खरीदना पड़ाः स्विच मोबिलिटी कंपनी ने नगरीय परिवहन निदेशालय को बस तो फ्री में दे दी, लेकिन चार्जिंग के लिए चार्जर नहीं दिया. निदेशालय को चार्जर खुद खरीदना पड़ा. चार्जर आने के बाद जब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने की नौबत आई तो अब पता चला कि कंपनी ने अस्थाई पंजीकरण कराए बिना ही बस महाराष्ट्र से लखनऊ भेज दी. अब जब बस संचालन की तैयारी परिवहन निदेशालय ने की तो पता चला कि बस का टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन नहीं है तो फिर लखनऊ आरटीओ कार्यालय में बस का रजिस्ट्रेशन हो पाना संभव नहीं है.

ये भी पढ़ेंः 2 करोड़ की डबल डेकर AC बस मुफ्त दे दी बस एक चीज नहीं दी, उसके बिना दो मीटर भी नहीं चल सकती

अब ये करना होगाः वाहन फोर सॉफ्टवेयर बिना टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन के बस का परमानेंट रजिस्ट्रेशन ले ही नहीं रहा है. ऐसे में अब पहले टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी. उसके बाद परमानेंट रजिस्ट्रेशन आरटीओ लखनऊ में कराया जाएगा, फिर बस के उद्घाटन के लिए सरकार से समय मांगा जाएगा. जब समय मिलेगा तो पहली एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस कार्यशाला से बाहर निकलकर सड़क पर यात्रियों को यात्रा कराते हुए नजर आएगी. फिलहाल अभी एसी डबल डेकर बस से यात्रा करने के लिए शहरवासियों को इंतजार करना पड़ेगा.

ये हैं खूबियां हैंः दो करोड़ की एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में कुल 65 सीटें हैं. दो मंजिला इस बस में सफर करने के लिए यात्रियों को पहली मंजिल पर बनी सीढ़ियों से आठ स्टेप चढ़कर दूसरी मंजिल पर पहुंचना होगा. यहां पर वह सीट पर बैठकर आराम से सफर कर सकेंगे. एलसीटीएसएल से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि जब नगरीय परिवहन निदेशालय की तरफ से लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट को बस हैंडओवर कर दी जाएगी उसके बाद स्कूटर इंडिया से कामता तक बस का संचालन शुरू कराया जाएगा.


क्या कहते हैं अधिकारीः नगरीय परिवहन निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर जयदीप वर्मा का कहना है कि एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन नहीं था जिसके चलते लखनऊ आरटीओ कार्यालय में बस के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई. अब पहले महाराष्ट्र में बस का टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन होगा उसके बाद आरटीओ कार्यालय में बस रजिस्टर्ड कराई जाएगी. जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तभी शहरवासियों को एसी डबल डेकर बस से सफर का तोहफा मिल पाएगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में शिक्षकों-कर्मचारियों को राहत; एक साथ 30 छुट्टी ले सकेंगे, चाइल्ड केयर-मातृत्व अवकाश के लिए नहीं देना होगा शपथ पत्र

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल मशीन में 0 दिखा इस ट्रिक से देते कम फ्यूल, ये है पकड़ने का तरीका, इन 8 खास चूना लगाओ ट्रिक से ऐसे बचें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.