लखनऊ: Kurmi leader Sanjeev Katiyar Joins BJP: भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज दौरे से पहले सोमवार को जिले का बड़ा कुर्मी चेहरा तोड़ लिया. कन्नौज से जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष संजीव कटियार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संजीव कटियार को पार्टी में ज्वाइन कराया. पार्टी में ज्वाइन कराने के बाद ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता रहे संजीव कटियार आज हमारे साथ आ गए हैं. कन्नौज हमारे लिए महत्वपूर्ण सीट है. संजीव कटियार के साथ बड़ा जनसमूह है. समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का बयान आ रहा है कि जो पूजा करते हैं वह पाखंडी होते हैं.
इस पर उनको बताना चाहूंगा कि पूरा इंडिया गठबंधन सनातन विरोधी है. इंडिया गठबंधन का एक भी नेता सनातन के संबंध में कुछ नहीं बोला. जब प्रभु राम के दर्शन के लिए करोड़ों की भीड़ गई तो उनकी छाती पर सांप लोट गया. उनको लगा कि बड़ा नुकसान हो गया.
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम अपने लोगों से अपील करते हैं कि ऐसे धर्म विरोधी बात करने वाले लोगों का बायकाट करें. गांव में कहा जाता है कि ऐसे लोगों का हुक्का पानी बंद कर दो. तभी यह लोग ठीक होंगे. इन्होंने लगातार सनातन धर्म को क्षति पहुंचाने का काम किया है. इसलिए सनातन धर्म के विरोधियों का गांव में हुक्का पानी बंद कर दिया जाए.