लखनऊ : यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए 17 एवं 18 फरवरी को परीक्षा कराई जाएगी. यह परीक्षा पूरे राज्य में अलग-अलग केंद्रों पर होगी. अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 14 फरवरी को जारी कर दिए गए हैं. एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं. इस बीच भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे ऐसे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है, जिन्होंने आवेदन करते समय कुछ गलतियां कर दी थीं.
एग्जाम सेंटर पर रखने होंगे जरूरी कागजात : यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन करते समय या उसमें संशोधन करते समय अपनी फोटो अपलोड, नाम, जेंडर भरने में कुछ गलतियां की हैं, ऐसे अभ्यर्थियों के मूल पहचान पत्र, बायोमैट्रिक (IRIS) और फेशियल रिकग्निशन या आधार कार्ड से पहचान कर केंद्र में जाने की अनुमति दे दी जाएगी.
फोटो अपलोड करने में हुई गलती तो भी दे सकेंगे एग्जाम : भर्ती बोर्ड ने बताया कि फोटो अपलोड करने में यदि कुछ गलतियां हो गई हों तो अभ्यर्थियों को उनका एक पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ साथ में रखना होगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों से प्रपत्र-6 पर एफिडेविट लेकर केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा प्रवेश देकर उन्हें परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा.
दो पाली में होंगी परीक्षा : यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पुरुष और महिला सिविलियन कांस्टेबल पदों लिए 17 व 18 फरवरी को परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होंगी. पहली पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
यह होगी चयन प्रक्रिया : यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन ओएमआर आधारित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इस लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फिजिकल परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती: Exam पेपर के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, जानिए परीक्षा से जुड़ी हर खास जानकारी