ETV Bharat / state

यूपी के प्राथमिक विद्यालय में दोबारा से गठित होगी स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, 50% होंगी महिलाएं - SMC WILL BE RECONSTITUTED

विभिन्न वर्गों के 11 अभिभावक सदस्यों में आधी महिलाएं होंगी. कमेटी मिड-डे मील, शैक्षिक योजनाओं की गुणवत्ता की निगरानी करेगी.

Etv Bharat
नई विद्यालय प्रबंध समितियों में कुल 15 सदस्य होंगे. (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 4:13 PM IST

लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता, सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने और विद्यालय प्रबंधन में सुधार के लिए विद्यालय प्रबंध समितियों (एसएमसी) के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वर्तमान शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए गठित एसएमसी का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है. अब नई समितियों के गठन का निर्णय लिया है. ये समितियां 30 नवंबर के बीच गठित कर ली जाएंगी और 01 दिसंबर से सक्रिय हो जाएंगी.

नई समितियों में कुल 15 सदस्य होंगे, जिनमें 11 सदस्य अभिभावक होंगे और उनमें से 50% महिलाएं होंगी. शेष 4 नामित सदस्यों में स्थानीय प्राधिकारी, एएनएम, लेखपाल और प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी शामिल होंगे. समितियों में सामाजिक समरसता सुनिश्चित करने के लिए एससी, एसटी, ओबीसी और कमजोर वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित है. प्रत्येक समिति का कार्यकाल 24 माह का होगा. इसका उद्देश्य समितियों को पर्याप्त समय देकर शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

आरटीई कानून के तहत अनिवार्य है एसएमसी का गठन विद्यालय प्रबंध समिति का गठन निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 (आरटीई) और उत्तर प्रदेश निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली, 2011 के तहत अनिवार्य है. प्रदेश के गैर अनुदानित विद्यालयों को छोड़कर सभी विद्यालयों पर लागू होती है.

सरकार ने समिति के गठन को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया है. समिति के पुनर्गठन के लिए अभिभावकों की खुली बैठक आयोजित की जाएगी. चयन प्रक्रिया में विवाद की स्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी की देख-रेख में गोपनीय मतदान कराया जाएगा. नई समितियों के गठन के लिए तिथियां जिला स्तर पर तय की जाएंगी. मुनादी और प्रचार-प्रसार के जरिए अभिभावकों की बैठक आयोजित की जाएगी. विभाग ने उन कारणों को भी स्पष्ट किया है जिनसे सदस्यता समाप्त हो सकती है. इनमें मृत्यु, न्यायालय द्वारा दंडित होना या सदस्य का स्थानांतरण शामिल है. रिक्त पदों को आम सहमति से खुली बैठक में भरा जाएगा.

बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि सरकार ने समितियों के कर्तव्यों को स्पष्ट किया गया है. इनमें विद्यालय की निगरानी, विकास योजना तैयार करना, धन का सदुपयोग सुनिश्चित करना, बच्चों का नामांकन व उपस्थिति, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति पर ध्यान देना शामिल है. मिड-डे मील योजना और अन्य शैक्षिक योजनाओं की गुणवत्ता की निगरानी भी समितियों की जिम्मेदारी होगी. विद्यालय में पारदर्शिता बनाए रखने और विकास कार्यों में भागीदारी बढ़ाने के लिए समितियों को वित्तीय मामलों में सहभागी बनाया गया है. निर्माण कार्यों की निगरानी के लिए उपसमितियां भी गठित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड; भाजपा सांसद अनुराग शर्मा बोले, दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा, हम पीड़ित परिवार के साथ

लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता, सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने और विद्यालय प्रबंधन में सुधार के लिए विद्यालय प्रबंध समितियों (एसएमसी) के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वर्तमान शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए गठित एसएमसी का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है. अब नई समितियों के गठन का निर्णय लिया है. ये समितियां 30 नवंबर के बीच गठित कर ली जाएंगी और 01 दिसंबर से सक्रिय हो जाएंगी.

नई समितियों में कुल 15 सदस्य होंगे, जिनमें 11 सदस्य अभिभावक होंगे और उनमें से 50% महिलाएं होंगी. शेष 4 नामित सदस्यों में स्थानीय प्राधिकारी, एएनएम, लेखपाल और प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी शामिल होंगे. समितियों में सामाजिक समरसता सुनिश्चित करने के लिए एससी, एसटी, ओबीसी और कमजोर वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित है. प्रत्येक समिति का कार्यकाल 24 माह का होगा. इसका उद्देश्य समितियों को पर्याप्त समय देकर शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

आरटीई कानून के तहत अनिवार्य है एसएमसी का गठन विद्यालय प्रबंध समिति का गठन निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 (आरटीई) और उत्तर प्रदेश निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली, 2011 के तहत अनिवार्य है. प्रदेश के गैर अनुदानित विद्यालयों को छोड़कर सभी विद्यालयों पर लागू होती है.

सरकार ने समिति के गठन को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया है. समिति के पुनर्गठन के लिए अभिभावकों की खुली बैठक आयोजित की जाएगी. चयन प्रक्रिया में विवाद की स्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी की देख-रेख में गोपनीय मतदान कराया जाएगा. नई समितियों के गठन के लिए तिथियां जिला स्तर पर तय की जाएंगी. मुनादी और प्रचार-प्रसार के जरिए अभिभावकों की बैठक आयोजित की जाएगी. विभाग ने उन कारणों को भी स्पष्ट किया है जिनसे सदस्यता समाप्त हो सकती है. इनमें मृत्यु, न्यायालय द्वारा दंडित होना या सदस्य का स्थानांतरण शामिल है. रिक्त पदों को आम सहमति से खुली बैठक में भरा जाएगा.

बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि सरकार ने समितियों के कर्तव्यों को स्पष्ट किया गया है. इनमें विद्यालय की निगरानी, विकास योजना तैयार करना, धन का सदुपयोग सुनिश्चित करना, बच्चों का नामांकन व उपस्थिति, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति पर ध्यान देना शामिल है. मिड-डे मील योजना और अन्य शैक्षिक योजनाओं की गुणवत्ता की निगरानी भी समितियों की जिम्मेदारी होगी. विद्यालय में पारदर्शिता बनाए रखने और विकास कार्यों में भागीदारी बढ़ाने के लिए समितियों को वित्तीय मामलों में सहभागी बनाया गया है. निर्माण कार्यों की निगरानी के लिए उपसमितियां भी गठित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड; भाजपा सांसद अनुराग शर्मा बोले, दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा, हम पीड़ित परिवार के साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.