ETV Bharat / state

भाजपा के घोषणा पत्र पर अजय राय का तंज, कहा- गुजरात के गोदाम से लीक होता था पेपर - Ajay Rai taunts on BJP manifesto

भाजपा घोषणा पत्र पर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जमकर हमला बोला है. अजय राय ने कहा, कि भाजपा के घोषणा पत्र में न बेरोजगारी की बात है, न महंगाई की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 11:42 AM IST

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. भाजपा के इस घोषणा पत्र के जारी होने के बाद विपक्षी पार्टियां जमकर हमलावर हैं. उनका कहना है भाजपा ने महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी पर बात नहीं की है. इसी बीच यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा पेपर लीक पर कानून बनाने के वादे पर कहा कि इसका मतलब भाजपा जानबूझकर पेपर लीक करा रही थी. यह पेपर गुजरात-अहमदाबाद के गोदाम से लीक हो रहे थे. अजय राय ने संविधान बदलने की बात पर भी भाजपा सांसद को घेरा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा का मैनिफेस्टो जारी कर दिया. इसे 'भाजपा का संकल्प-मोदी की गारंटी' नाम दिया गया है. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर जेपी नड्‌डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और निर्मला सीतारमण मौजूद थे. इस घोषणा पत्र में कहा गया है कि, पेपर लीक पर बड़ा कानून बना है, उसे लागू करेंगे. मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये का लोन मिलेगा, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होगी, युवाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, स्टार्टअप, स्पोर्ट्स, इन्वेस्टमेंट, हाई वैल्यू सर्विस और टूरिज्म के जरिए लाखों रोजगार के अवसर पैदा करेंगे.

जानबूझकर करा रहे थे पेपर लीक: भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में अलग-अलग मुद्दों पर वादा किया है. वहीं पेपर लीक पर कानून को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, सरकार आपकी है देश में और गुजरात में. उसको रोकने का काम आपका था. इसका मतलब जानबूझकर पेपर लीक करा रहे थे. फिर आप कानून लाएंगे इसको बंद करने का. अभी तक क्यों नहीं लेकर आए. क्यों रुके थे दस साल तक. मैं भाजपा का घोषणा पत्र देखता नहीं हूं. मुझे किसी के माध्यम से सूचना मिली है, कि न उसमें बेरोजगारी की बात है, न महंगाई की बात है. आज देश सबसे ज्यादा उसी का दंश झेल रहा है कि महंगाई सबसे ज्यादा है देश में.

इसे भी पढ़े-बेटे आदित्य को उम्मीदवार बनाने पर शिवपाल बोले- धर्मेंद्र यादव का टिकट बदायूं से कटा नहीं, उन्हें आजमगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया - Lok Sabha Election 2024

गुजरात-अहमदाबाद के गोदाम से लीक होता है पर्चा: अजय राय ने कहा कि, बेरोजगारी सबसे अधिक है. 42 फीसदी नौजवान बेरोजगार सड़कों पर घूम रहा है. सिपाही में 50-60 हजार की नियुक्ति निकलती है तो 50 लाख नौजवान आवेदन करता है. उसमें भी पर्चे लीक करा दिए जाते हैं. यह पर्चा गुजरात-अहमदाबाद के गोदाम से लीक होता है. वहां भी सरकार आपकी ही है. आप इसके बाद बड़ी-बड़ी घटनाएं गढ़ रहे हैं. गुजरात वाला मास्टरमाइंड कब पकड़ाएगा. उसको पकड़ें. उसको तो बचा रहे हैं. घोषणा पत्र में ये लोग ये भी डालें कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को लेकर कब आ रहे हैं. उसको लेकर कब आएंगे जो पीएम मोदी के साथ जहाज में बैठकर यहां से दावोस गया था और स्विटजरलैंड रह गया.

बाबा साहब अंबेडकर का अपमान: उन्होंने कहा कि, यह घोषणा पत्र पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है. भाजपा सांसद लल्लू सिंह को लेकर कहा कि वे पूरी तरह से संविधान बदलने की तैयारी कर रहे हैं. ये दूसरे या तीसरे सांसद होंगे, जिसने ये कहा है. कर्नाटक के सांसद ने भी बोला है कि 422 सीटें दे दो हम संविधान बदल देंगे. लल्लू सिंह का भी बयान आज आ गया कि 272 मिल जाएगा तो संविधान बदल देंगे. आरक्षण खत्म कर देंगे, गरीबों का काम खत्म कर देंगे. पूरी तरीके से नौकरियां खत्म कर ही दिए हैं जो बची हुई है वह भी समाप्त कर देंगे. अंबेडकर जी की जयंती पर अगर बोला जा रहा है कि संविधान खत्म कर देंगे तो यह सीधा उनका अपमान होगा.

यह भी पढ़े-बीजेपी का संकल्प पत्र हुआ जारी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये खास बात - BJP Resolution Letter Released

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. भाजपा के इस घोषणा पत्र के जारी होने के बाद विपक्षी पार्टियां जमकर हमलावर हैं. उनका कहना है भाजपा ने महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी पर बात नहीं की है. इसी बीच यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा पेपर लीक पर कानून बनाने के वादे पर कहा कि इसका मतलब भाजपा जानबूझकर पेपर लीक करा रही थी. यह पेपर गुजरात-अहमदाबाद के गोदाम से लीक हो रहे थे. अजय राय ने संविधान बदलने की बात पर भी भाजपा सांसद को घेरा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा का मैनिफेस्टो जारी कर दिया. इसे 'भाजपा का संकल्प-मोदी की गारंटी' नाम दिया गया है. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर जेपी नड्‌डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और निर्मला सीतारमण मौजूद थे. इस घोषणा पत्र में कहा गया है कि, पेपर लीक पर बड़ा कानून बना है, उसे लागू करेंगे. मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये का लोन मिलेगा, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होगी, युवाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, स्टार्टअप, स्पोर्ट्स, इन्वेस्टमेंट, हाई वैल्यू सर्विस और टूरिज्म के जरिए लाखों रोजगार के अवसर पैदा करेंगे.

जानबूझकर करा रहे थे पेपर लीक: भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में अलग-अलग मुद्दों पर वादा किया है. वहीं पेपर लीक पर कानून को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, सरकार आपकी है देश में और गुजरात में. उसको रोकने का काम आपका था. इसका मतलब जानबूझकर पेपर लीक करा रहे थे. फिर आप कानून लाएंगे इसको बंद करने का. अभी तक क्यों नहीं लेकर आए. क्यों रुके थे दस साल तक. मैं भाजपा का घोषणा पत्र देखता नहीं हूं. मुझे किसी के माध्यम से सूचना मिली है, कि न उसमें बेरोजगारी की बात है, न महंगाई की बात है. आज देश सबसे ज्यादा उसी का दंश झेल रहा है कि महंगाई सबसे ज्यादा है देश में.

इसे भी पढ़े-बेटे आदित्य को उम्मीदवार बनाने पर शिवपाल बोले- धर्मेंद्र यादव का टिकट बदायूं से कटा नहीं, उन्हें आजमगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया - Lok Sabha Election 2024

गुजरात-अहमदाबाद के गोदाम से लीक होता है पर्चा: अजय राय ने कहा कि, बेरोजगारी सबसे अधिक है. 42 फीसदी नौजवान बेरोजगार सड़कों पर घूम रहा है. सिपाही में 50-60 हजार की नियुक्ति निकलती है तो 50 लाख नौजवान आवेदन करता है. उसमें भी पर्चे लीक करा दिए जाते हैं. यह पर्चा गुजरात-अहमदाबाद के गोदाम से लीक होता है. वहां भी सरकार आपकी ही है. आप इसके बाद बड़ी-बड़ी घटनाएं गढ़ रहे हैं. गुजरात वाला मास्टरमाइंड कब पकड़ाएगा. उसको पकड़ें. उसको तो बचा रहे हैं. घोषणा पत्र में ये लोग ये भी डालें कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को लेकर कब आ रहे हैं. उसको लेकर कब आएंगे जो पीएम मोदी के साथ जहाज में बैठकर यहां से दावोस गया था और स्विटजरलैंड रह गया.

बाबा साहब अंबेडकर का अपमान: उन्होंने कहा कि, यह घोषणा पत्र पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है. भाजपा सांसद लल्लू सिंह को लेकर कहा कि वे पूरी तरह से संविधान बदलने की तैयारी कर रहे हैं. ये दूसरे या तीसरे सांसद होंगे, जिसने ये कहा है. कर्नाटक के सांसद ने भी बोला है कि 422 सीटें दे दो हम संविधान बदल देंगे. लल्लू सिंह का भी बयान आज आ गया कि 272 मिल जाएगा तो संविधान बदल देंगे. आरक्षण खत्म कर देंगे, गरीबों का काम खत्म कर देंगे. पूरी तरीके से नौकरियां खत्म कर ही दिए हैं जो बची हुई है वह भी समाप्त कर देंगे. अंबेडकर जी की जयंती पर अगर बोला जा रहा है कि संविधान खत्म कर देंगे तो यह सीधा उनका अपमान होगा.

यह भी पढ़े-बीजेपी का संकल्प पत्र हुआ जारी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये खास बात - BJP Resolution Letter Released

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.