ETV Bharat / state

कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी बोले- यूपी में कांग्रेस करेगी सीटों का बंटवारा, पार्टी में आचार्य प्रमोद कृष्णम का कोई पद नहीं

संभल में यूपी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने कहा कि सपा नहीं, उनकी पार्टी तय करेगी कि लोकसभा चुनाव में किसको कितनी सीटें दी जाएं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 7:07 PM IST

संभल: यूपी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने संभल में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यूपी में कांग्रेस तय करेगी कि लोकसभा चुनाव में किसे कितनी सीटें दी जाएंगी. यह सपा तय नहीं करेगी. कहा कि जल्द ही मायावती गठबंधन में शामिल हो सकती हैं, क्योंकि उनके बगैर गठबंधन अधूरा है. सचिन ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस पार्टी में कोई पद नहीं है. कांग्रेस नेता ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनाव में 700 सीटें लेकर भी आ सकती है.

गुरुवार को संभल सदर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे यूपी कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी ने आगामी लोकसभा चुनाव सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी सीटों का बंटवारा नहीं करेगी, बल्कि कांग्रेस तय करेगी कि किसको कितनी सीटें दी जाएंगी. कहा कि कांग्रेस की बसपा सुप्रीमो मायावती से बात चल रही है, क्योंकि उनके बगैर गठबंधन अधूरा है. कहा कि आचार संहिता लगने के बाद वह गठबंधन में शामिल होंगी क्योंकि उन्हें और अन्य बड़े नेताओं को अभी ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है. जल्द ही चीजें बदलेंगी.

पीएम के चेहरे पर कहा कि मायावती पीएम उम्मीदवार होंगी या नहीं, यह निर्णय पार्टी हाईकमान का होगा. कहा कि मायावती का साथ मिलने के बाद केंद्र की सत्ता को उखाड़ फेंकेंगे. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने तथा गठबंधन में दरार के सवाल पर कहा कि दरार बीजेपी में पड़ी हुई है. सरकार ने अयोध्या में हड़बड़ी में आधे अधूरे राम मंदिर का उद्घाटन किया है. उन्हें हार का डर सता रहा है. हर समय बीजेपी की जुबान पर राहुल गांधी का नाम रहता है. कहा कि कांग्रेस की न्याय यात्रा के बाद राहुल गांधी दर्शन करने जाएंगे, लेकिन बीजेपी उन्हें मंदिर जाने से रोक रही है.

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले सभी लोग कांग्रेस में थे. पूरा देश ही कांग्रेस में था. बीजेपी के मिशन 400 के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि 400 नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव में 700 सीटें लेकर भाजपा आ सकती है. क्योंकि बीजेपी बड़ा दल है, ईवीएम, चुनाव आयोग सब उसके हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम पर कहा कि कांग्रेस विरोधी बयान उनके निजी होंगे क्योंकि पार्टी में उनके पास कोई पद नहीं है. असम के मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि पहले हेमंत विश्वा कांग्रेस में थे, लेकिन अब उनके पास दिल्ली से चिट्ठी जा रही है, वह वही बोल रहे हैं. उनका अपना कोई वजूद नहीं है.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर आंदोलन में जेल गए कारसेवक सत्य प्रकाश का निधन

यह भी पढ़ें : अयोध्या में राम भक्तों को बड़ी राहत: अब आरती के समय भी होंगे रामलला के दर्शन, समय अवधि बढ़ी

संभल: यूपी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने संभल में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यूपी में कांग्रेस तय करेगी कि लोकसभा चुनाव में किसे कितनी सीटें दी जाएंगी. यह सपा तय नहीं करेगी. कहा कि जल्द ही मायावती गठबंधन में शामिल हो सकती हैं, क्योंकि उनके बगैर गठबंधन अधूरा है. सचिन ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस पार्टी में कोई पद नहीं है. कांग्रेस नेता ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनाव में 700 सीटें लेकर भी आ सकती है.

गुरुवार को संभल सदर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे यूपी कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी ने आगामी लोकसभा चुनाव सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी सीटों का बंटवारा नहीं करेगी, बल्कि कांग्रेस तय करेगी कि किसको कितनी सीटें दी जाएंगी. कहा कि कांग्रेस की बसपा सुप्रीमो मायावती से बात चल रही है, क्योंकि उनके बगैर गठबंधन अधूरा है. कहा कि आचार संहिता लगने के बाद वह गठबंधन में शामिल होंगी क्योंकि उन्हें और अन्य बड़े नेताओं को अभी ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है. जल्द ही चीजें बदलेंगी.

पीएम के चेहरे पर कहा कि मायावती पीएम उम्मीदवार होंगी या नहीं, यह निर्णय पार्टी हाईकमान का होगा. कहा कि मायावती का साथ मिलने के बाद केंद्र की सत्ता को उखाड़ फेंकेंगे. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने तथा गठबंधन में दरार के सवाल पर कहा कि दरार बीजेपी में पड़ी हुई है. सरकार ने अयोध्या में हड़बड़ी में आधे अधूरे राम मंदिर का उद्घाटन किया है. उन्हें हार का डर सता रहा है. हर समय बीजेपी की जुबान पर राहुल गांधी का नाम रहता है. कहा कि कांग्रेस की न्याय यात्रा के बाद राहुल गांधी दर्शन करने जाएंगे, लेकिन बीजेपी उन्हें मंदिर जाने से रोक रही है.

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले सभी लोग कांग्रेस में थे. पूरा देश ही कांग्रेस में था. बीजेपी के मिशन 400 के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि 400 नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव में 700 सीटें लेकर भाजपा आ सकती है. क्योंकि बीजेपी बड़ा दल है, ईवीएम, चुनाव आयोग सब उसके हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम पर कहा कि कांग्रेस विरोधी बयान उनके निजी होंगे क्योंकि पार्टी में उनके पास कोई पद नहीं है. असम के मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि पहले हेमंत विश्वा कांग्रेस में थे, लेकिन अब उनके पास दिल्ली से चिट्ठी जा रही है, वह वही बोल रहे हैं. उनका अपना कोई वजूद नहीं है.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर आंदोलन में जेल गए कारसेवक सत्य प्रकाश का निधन

यह भी पढ़ें : अयोध्या में राम भक्तों को बड़ी राहत: अब आरती के समय भी होंगे रामलला के दर्शन, समय अवधि बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.