कोडरमा: झारखंड में इस समय चुनावी माहौल गर्माया हुआ है. भिन्न-भिन्न पार्टियों के नेता रोज कई-कई रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कोडरमा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और कोडरमा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील करेंगे.
योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा डोमचांच के सीएम हाई स्कूल मैदान में रखा गई है. सभा की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी. इसमें कोडरमा विधानसभा के कार्यकर्ता और नेता के अलावा बरही और बरकट्ठा विधानसभा के मंडल कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.
इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक तौर पर तैयारी की जा रही है. बड़े से मंच के अलावा तकरीबन 10 हजार लोगों के बैठने की भी व्यवस्था की जा रही है. योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है जो तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
इस कार्यक्रम में प्रत्याशी डॉ नीरा यादव के अलावा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी शामिल होंगी. जनसभा की तैयारी में जुटे भाजपा नेताओं ने बताया कि झारखंड में परिवर्तन की लहर को सार्थक रूप देने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कोडरमा आ रहे हैं.
ज्ञात रहे कि पहले चरण के मतदान 13 नवंबर को तथा दूसरे चरण के मतदान 20 नवंबर को होंगे जबकि इनका परिणाम 23 नवंबर को आएगा. हालांकि हर एक पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है मगर यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि कौन सी पार्टी विजयी होती है.
यह भी पढ़ें:
गढ़वा पीएम मोदी का संबोधन, मौजूदा सरकार को कहा- तुम्हारी विदाई पक्की
असम के मुख्यमंत्री अपना वोटर कार्ड यहीं बनाने के लिए परेशान हो गये हैं- बसंत सोरेन