ETV Bharat / state

नवादा लोकसभा सीट पर एनडीए की नजर, पीएम मोदी के बाद इस दिन योगी आदित्यनाथ करेंगे चुनावी जनसभा - Yogi adityanath bihar visit

Yogi Adityanath Bihar Visit: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नवादा में 15 अप्रैल को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. नवादा में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है, ऐसे में योगी आदित्यनाथ का नवादा दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

योगी आदित्यनाथ का बिहार दौरा
योगी आदित्यनाथ का बिहार दौरा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 11, 2024, 9:07 AM IST

नवादा: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में बीजेपी सभी 40 सीटों पर नजर जमाए हुए है, यहां एक के बाद एक दनादन फायर ब्रांड नेताओं की रैली हो रही है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार दौरे पर आने वाले हैं. नवादा में पहले चरण में मतदान होना है, ऐसे में योगी 15 अप्रैल को नवादा की जनता के बीच जाकर एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी बिगुल फूकेंगे.

नवादा में सीएम योगी: एनडीए के टिकट पर बीजेपी विवेक ठाकुर को नवादा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. जिन्हें जीत का सेहरा पहनाने के लिए योगी आदित्यनाथ खुद बिहार आरहे हैं. हालांकि उनकी रैली से पहले 12 अप्रैल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वारसलीगंज में रोड शो करेंगे. जिसमें मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की जाएगी.

नवादा में योगी आदित्यनाथ
नवादा में योगी आदित्यनाथ

नवादा में बाबा करेंगे प्रचार : 15 अप्रैल को अकबरपुर में होने वाले योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. चुनाव के दिनों में जिला मुख्यालय ही के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी खूब लाउड स्पीकर की आवाज सुनने को मिल रही है. फेसबुक ,व्हाट्सएप पर भी प्रचार प्रसार का दौर तेज होता जा रहा है. सभी लोग अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में तरह-तरह से वोट देने की अपील कर रहे हैं. अब देखना यह है कि 19 अप्रैल को किसके झोली में सर्वाधिक मत गिरती है और कौन नवादा जिला का लोकसभा सांसद बन पाता है.

12 अप्रैल को राजद की रैली में तेजस्वी: बता दें कि 12 अप्रैल को ही राष्ट्रीय जनता दल के नवादा लोकसभा से प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के पक्ष में मतदान देने की अपील करने के लिए प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पहुंच रहे हैं. वह भी अपने प्रत्याशी के हक में वोट करने के लिए जनता से अपील करेंगे. वहीं अपने भाषणों के जरिए मोदी और नीतीश सरकार की खामियों को गिनाएंगे.

प्रत्याशियों ने खोला कार्यालय: नवादा जिला मुख्यालय में विभिन्न दलों के पार्टी कार्यालय में इन दिनों काफी गहमा-गहमी देखने को मिल रही है. एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने जहां नवादा नगर थाना रोड में अपना चुनावी कार्यालय खोल दिया है, वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने अपने कादिरगंज स्थित आवास पर ही चुनाव कार्यालय खोल दिया है.

नवादा में 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में: जैसे-जैसे मतदान की तिथि 19 अप्रैल नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन तेज होती जा रही है. नवादा में ऐसे तो कहने को 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. लेकिन असल मुकाबला इंडिया गठबंधन बनाम एनडीए गठबंधन के बीच होना है. सभी लोग अपने-अपने प्रचार प्रसार अभियान में जुट गए हैं. गौरतलब है कि 7 अप्रैल को नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के प्रचार में आए थे, अब सीएम योगी आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम योगी से बोनी कपूर ने की मुलाकात, यहां देखें झलक

ये भी पढ़ें: मगध को साधने का जुगाड़, आज नवादा में PM मोदी भरेंगे हुंकार, विवेक ठाकुर के लिए करेंगे प्रचार - LOK SABHA ELECTION 2024

ये भी पढ़ें: नवादा में जीत का चौका लगा पाएगा NDA? विवेक ठाकुर के सामने श्रवण की कठिन चुनौती, विनोद की एंट्री से रोचक हुआ चुनाव - lok sabha election 2024

नवादा: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में बीजेपी सभी 40 सीटों पर नजर जमाए हुए है, यहां एक के बाद एक दनादन फायर ब्रांड नेताओं की रैली हो रही है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार दौरे पर आने वाले हैं. नवादा में पहले चरण में मतदान होना है, ऐसे में योगी 15 अप्रैल को नवादा की जनता के बीच जाकर एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी बिगुल फूकेंगे.

नवादा में सीएम योगी: एनडीए के टिकट पर बीजेपी विवेक ठाकुर को नवादा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. जिन्हें जीत का सेहरा पहनाने के लिए योगी आदित्यनाथ खुद बिहार आरहे हैं. हालांकि उनकी रैली से पहले 12 अप्रैल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वारसलीगंज में रोड शो करेंगे. जिसमें मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की जाएगी.

नवादा में योगी आदित्यनाथ
नवादा में योगी आदित्यनाथ

नवादा में बाबा करेंगे प्रचार : 15 अप्रैल को अकबरपुर में होने वाले योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. चुनाव के दिनों में जिला मुख्यालय ही के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी खूब लाउड स्पीकर की आवाज सुनने को मिल रही है. फेसबुक ,व्हाट्सएप पर भी प्रचार प्रसार का दौर तेज होता जा रहा है. सभी लोग अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में तरह-तरह से वोट देने की अपील कर रहे हैं. अब देखना यह है कि 19 अप्रैल को किसके झोली में सर्वाधिक मत गिरती है और कौन नवादा जिला का लोकसभा सांसद बन पाता है.

12 अप्रैल को राजद की रैली में तेजस्वी: बता दें कि 12 अप्रैल को ही राष्ट्रीय जनता दल के नवादा लोकसभा से प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के पक्ष में मतदान देने की अपील करने के लिए प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पहुंच रहे हैं. वह भी अपने प्रत्याशी के हक में वोट करने के लिए जनता से अपील करेंगे. वहीं अपने भाषणों के जरिए मोदी और नीतीश सरकार की खामियों को गिनाएंगे.

प्रत्याशियों ने खोला कार्यालय: नवादा जिला मुख्यालय में विभिन्न दलों के पार्टी कार्यालय में इन दिनों काफी गहमा-गहमी देखने को मिल रही है. एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने जहां नवादा नगर थाना रोड में अपना चुनावी कार्यालय खोल दिया है, वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने अपने कादिरगंज स्थित आवास पर ही चुनाव कार्यालय खोल दिया है.

नवादा में 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में: जैसे-जैसे मतदान की तिथि 19 अप्रैल नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन तेज होती जा रही है. नवादा में ऐसे तो कहने को 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. लेकिन असल मुकाबला इंडिया गठबंधन बनाम एनडीए गठबंधन के बीच होना है. सभी लोग अपने-अपने प्रचार प्रसार अभियान में जुट गए हैं. गौरतलब है कि 7 अप्रैल को नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के प्रचार में आए थे, अब सीएम योगी आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम योगी से बोनी कपूर ने की मुलाकात, यहां देखें झलक

ये भी पढ़ें: मगध को साधने का जुगाड़, आज नवादा में PM मोदी भरेंगे हुंकार, विवेक ठाकुर के लिए करेंगे प्रचार - LOK SABHA ELECTION 2024

ये भी पढ़ें: नवादा में जीत का चौका लगा पाएगा NDA? विवेक ठाकुर के सामने श्रवण की कठिन चुनौती, विनोद की एंट्री से रोचक हुआ चुनाव - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.