फतेहपुरः यूपी में शादी के एक महीने बाद वैलेंटाइन डे पर दुल्हन (24) प्रेमी संग फुर्र हो गई. दुल्हन ने न केवल प्रेमी संग शादी रचा ली बल्कि ससुरालियों को फोन कर दहेज का सामान लौटाने की धमकी भी दे डाली. पीड़ित पति (26) का दुल्हन पर आरोप है कि वह फोन कर धमकी दे रही है कि दहेज का सामान लौटा दे. जल्द ही वह घर आकर दहेज का सामान ले जाएगी. अगर ऐसा न किया तो उसे झूठे मामले में फंसा देगी. पीड़ित पति की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जाफरगंज थाने में पीड़ित पति ने इस संबंध में तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक वह जाफरगंज थाने के एक गांव में रहता है. बीती 9 जनवरी 2025 को फतेहपुर की एक युवती से उसकी शादी हुई थी. पति का आरोप है कि शुक्रवार (14 फरवरी) को पत्नी अपनी जेठानी व भतीजे के साथ इलाज कराने के लिए बिंदकी कोतवाली के जोनिहां कस्बा आई. यहां से वह दोनों को झांसा देकर फरार हो गई. पति का आरोप है कि वह अपने प्रेमी के साथ बाइक से फरार हो गई. महिला के पति ने प्रेमी के साथ बाइक में जाने का एक वीडियो भी पुलिस को दिया है.
ससुरालीजनों ने बहू के मायके वालों को इस मामले की जानकारी दी है. आरोप है कि पत्नी ने ननद को कॉल कर धमकी भी दी कि मायके जाकर मां को ताना न मारें, नहीं तो पूरे परिवार को फंसा देगी क्योंकि उसने प्रेमी संग कोर्ट मैरिज कर ली है, जल्द ही घर आकर दहेज का सामान ले जाएगी. वहीं कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि महिला के जोनिहां चौराहे से एक बाइक में बैठकर जाने का वीडियो पति ने दिखाया है, पति ने रविवार को तहरीर दी है. उसी आधार पर जांच की जा रही है.