ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड पेपर लीक केस; कॉलेज संचालक के बेटे ने किए थे वायरल, क्या रद होगी परीक्षा

UP Board Exam 2024 Paper Leak Case: कम्प्यूटर ऑपरेटर ने परीक्षा से पहले खींचे थे जीव विज्ञान और गणित पेपर के फोटोज, फिर किया था व्हाट्सएप पर लीक, कालेज संचालक गिरफ्तार

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 9:42 AM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा में एक कॉलेज संचालक के कंप्यूटर ऑपरेटर बेटे ने परीक्षा से पहले ही यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट गणित और जीव विज्ञान के पेपर के फोटोज खींच लिए थे. उन्हें परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद वाट्सएप पर बने ऑल प्रिंसिपल ग्रुप में वायरल किया था.

मामले में डीआईओएस आगरा ने फतेहपुर सीकरी थाने में गांव रोझौली स्थित श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक व प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह उर्फ हुड्डा, उसके बेटे कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह और स्टेटिक मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.

UP Board Exam
UP Board Exam

पुलिस ने गुरुवार देर रात आरोपी कॉलेज प्रबंधक राजेंद्र सिंह उर्फ हुड्डा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीमें कॉलेज संचालक के कंप्यूटर ऑपरेटर बेटे की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. मगर, पेपर को लेकर असमंजस बना हुआ है कि पेपर निरस्त होगा या नहीं.

बता दें कि, यूपी बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को दोपहर की दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान और गणित की परीक्षा थी. दोपहर 2 से शाम 5ः15 बजे तक पेपर था. इसके साथ ही हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कृषि का प्रश्न पत्र भी था.

UP Board Exam
UP Board Exam

गुरुवार दोपहर करीब सवा तीन बजे ऑल प्रिंसिपल नाम के वाट्सएप ग्रुप पर जीव विज्ञान और गणित के प्रश्नप त्रों की फोटो भेजी गई. इस ग्रुप में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रधानाचार्य और शिक्षक जुड़े हैं. मगर, कुछ देर बाद प्रश्न पत्र को डिलीट कर दिया गया. लेकिन, तब तक बड़ी संख्या में लोग प्रश्न पत्र को देख चुके थे. जिसकी वजह से लीक पेपर वायरल भी हो गए. जिससे आगरा के साथ ही शिक्षा विभाग में लखनऊ और प्रयागराज तक खलबली मच गई.

UP Board Exam
UP Board Exam

पुलिस के पास नहीं इन सवालों के जवाब

  • प्रश्नपत्रों को व्हाट्‌सएप ग्रुप पर वायरल करने का मकसद क्या है.
  • परीक्षा केंद्र पर उत्तरपुस्तिका बदलने का खेल तो नहीं चल रहा.
  • किसी भी सचल दल ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण नहीं किया.
  • परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल कैसे ले जाने दिया गया.
  • क्या प्रश्नपत्र के फोटो एक ग्रुप पर वायरल किए गए या उससे पहले किसी और पर भी हुए.

दरअसल, आगरा के राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक और संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद-प्रयागराज के सचिव दिव्यकांत शुक्ल को आगरा के ऑल प्रिंसिपल नाम के व्हाट्स एप ग्रुप पर इंटरमीडिएट के दो विषयों के प्रश्नपत्र डाले जाने की जानकारी दी.

बताया कि, द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान ऑल प्रिंसिपल्स आगरा नामक वाट्सएप ग्रुप में दोपहर बाद 3:15 बजे इंटरमीडिएट जीव विज्ञान और गणित का पेपर वायरल किया गया है. दोनों प्रश्नपत्र तब वायरल हुए जब परीक्षा 1:10 घंटे तक संपादित हो चुकी थी.

डीआईओएस आगरा दिनेश कुमार ने फतेहपुर सीकरी थाना में अतर सिंह इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य के विरुद्ध तहरीर दी. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के दौरान जीव विज्ञान और गणित के पेपर वायरल करने के मामले में 4 को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. जिस पर श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक व प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उनके बेटे विनय चौधरी ने पेपर वायरल किया था. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि, परीक्षा अधिनियम और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करके कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र सिंह को थाने बुलाकर पूछताछ की गई. जिसमें पता चला कि प्रबंधक के बेटे विनय चौधरी ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्रों के फोटो खींच लिए थे.

मगर, उन्हें 1 घंटे बाद डाला गया. इस पर पुलिस को आशंका है कि फरार आरोपी विनय पेपर किसी को भेजना चाहता था. मगर, अन्य व्हाट्स एप ग्रुप पर भी चले गए. पुलिस ने विनय के एक भाई को भी हिरासत में लिया है.

एक क्लिक और दो मिनट ने बोर्ड परीक्षा सुरक्षा की तस्वीर बदलकर रख दी. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध होने के बाद भी पेपर के फोटो वायरल हुए तो पांच सचल दलों के सुरक्षा दावे हवाई रह गए. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी फेल हो गई.

क्योंकि, 12 वीं बोर्ड परीक्षा में जीव विज्ञान और गणित के वाट्सएप ग्रुप ऑल प्रिंसिपल आगरा पर एक साथ 15 फोटो पोस्ट किए गए. इस समय तक परीक्षा पर्यवेक्षक से जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा में सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे थे. फोटो वायरल की सूचना मिलने के बाद परीक्षा सुरक्षा की तस्वीर बदल गई.

ये भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड परीक्षाः बारहवीं कक्षा के जीव विज्ञान-गणित का पेपर लीक, सोशल मीडिया पर वायरल

आगरा: ताजनगरी आगरा में एक कॉलेज संचालक के कंप्यूटर ऑपरेटर बेटे ने परीक्षा से पहले ही यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट गणित और जीव विज्ञान के पेपर के फोटोज खींच लिए थे. उन्हें परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद वाट्सएप पर बने ऑल प्रिंसिपल ग्रुप में वायरल किया था.

मामले में डीआईओएस आगरा ने फतेहपुर सीकरी थाने में गांव रोझौली स्थित श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक व प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह उर्फ हुड्डा, उसके बेटे कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह और स्टेटिक मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.

UP Board Exam
UP Board Exam

पुलिस ने गुरुवार देर रात आरोपी कॉलेज प्रबंधक राजेंद्र सिंह उर्फ हुड्डा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीमें कॉलेज संचालक के कंप्यूटर ऑपरेटर बेटे की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. मगर, पेपर को लेकर असमंजस बना हुआ है कि पेपर निरस्त होगा या नहीं.

बता दें कि, यूपी बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को दोपहर की दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान और गणित की परीक्षा थी. दोपहर 2 से शाम 5ः15 बजे तक पेपर था. इसके साथ ही हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कृषि का प्रश्न पत्र भी था.

UP Board Exam
UP Board Exam

गुरुवार दोपहर करीब सवा तीन बजे ऑल प्रिंसिपल नाम के वाट्सएप ग्रुप पर जीव विज्ञान और गणित के प्रश्नप त्रों की फोटो भेजी गई. इस ग्रुप में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रधानाचार्य और शिक्षक जुड़े हैं. मगर, कुछ देर बाद प्रश्न पत्र को डिलीट कर दिया गया. लेकिन, तब तक बड़ी संख्या में लोग प्रश्न पत्र को देख चुके थे. जिसकी वजह से लीक पेपर वायरल भी हो गए. जिससे आगरा के साथ ही शिक्षा विभाग में लखनऊ और प्रयागराज तक खलबली मच गई.

UP Board Exam
UP Board Exam

पुलिस के पास नहीं इन सवालों के जवाब

  • प्रश्नपत्रों को व्हाट्‌सएप ग्रुप पर वायरल करने का मकसद क्या है.
  • परीक्षा केंद्र पर उत्तरपुस्तिका बदलने का खेल तो नहीं चल रहा.
  • किसी भी सचल दल ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण नहीं किया.
  • परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल कैसे ले जाने दिया गया.
  • क्या प्रश्नपत्र के फोटो एक ग्रुप पर वायरल किए गए या उससे पहले किसी और पर भी हुए.

दरअसल, आगरा के राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक और संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद-प्रयागराज के सचिव दिव्यकांत शुक्ल को आगरा के ऑल प्रिंसिपल नाम के व्हाट्स एप ग्रुप पर इंटरमीडिएट के दो विषयों के प्रश्नपत्र डाले जाने की जानकारी दी.

बताया कि, द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान ऑल प्रिंसिपल्स आगरा नामक वाट्सएप ग्रुप में दोपहर बाद 3:15 बजे इंटरमीडिएट जीव विज्ञान और गणित का पेपर वायरल किया गया है. दोनों प्रश्नपत्र तब वायरल हुए जब परीक्षा 1:10 घंटे तक संपादित हो चुकी थी.

डीआईओएस आगरा दिनेश कुमार ने फतेहपुर सीकरी थाना में अतर सिंह इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य के विरुद्ध तहरीर दी. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के दौरान जीव विज्ञान और गणित के पेपर वायरल करने के मामले में 4 को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. जिस पर श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक व प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उनके बेटे विनय चौधरी ने पेपर वायरल किया था. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि, परीक्षा अधिनियम और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करके कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र सिंह को थाने बुलाकर पूछताछ की गई. जिसमें पता चला कि प्रबंधक के बेटे विनय चौधरी ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्रों के फोटो खींच लिए थे.

मगर, उन्हें 1 घंटे बाद डाला गया. इस पर पुलिस को आशंका है कि फरार आरोपी विनय पेपर किसी को भेजना चाहता था. मगर, अन्य व्हाट्स एप ग्रुप पर भी चले गए. पुलिस ने विनय के एक भाई को भी हिरासत में लिया है.

एक क्लिक और दो मिनट ने बोर्ड परीक्षा सुरक्षा की तस्वीर बदलकर रख दी. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध होने के बाद भी पेपर के फोटो वायरल हुए तो पांच सचल दलों के सुरक्षा दावे हवाई रह गए. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी फेल हो गई.

क्योंकि, 12 वीं बोर्ड परीक्षा में जीव विज्ञान और गणित के वाट्सएप ग्रुप ऑल प्रिंसिपल आगरा पर एक साथ 15 फोटो पोस्ट किए गए. इस समय तक परीक्षा पर्यवेक्षक से जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा में सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे थे. फोटो वायरल की सूचना मिलने के बाद परीक्षा सुरक्षा की तस्वीर बदल गई.

ये भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड परीक्षाः बारहवीं कक्षा के जीव विज्ञान-गणित का पेपर लीक, सोशल मीडिया पर वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.