लखनऊः प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश शुरू हो गए हैं. परिषद की तरफ से जारीपुर कैलेंडर के अनुसार हाफ इयरली एग्जाम समाप्त होने के साथ ही विद्यालयों में छुट्टी शुरू हो गई है. इसके साथ ही परिषदीय विद्यालयों में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. वहीं, प्रदेश के कई जिलों में अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारियो द्वारा परिषदीय विद्यालयों के साथ ही अन्य बोर्ड के विद्यालयों को भी बंद करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं.
मानव संपदा पोर्टल से करें आवेदनः बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि वह मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के परिणाम जन्म तिथि मोबाइल नंबर नियुक्ति की डेट आदि का विवरण संशोधित कर डाटा को अपलोड करें. उन्होंने बताया कि तबादले के इच्छुक शिक्षक शीतकालीन अवकाश के दौरान समायोजन के लिए आवेदन करना होगा.
शिक्षकों की आपसी सहमति जरूरीः तबादले के लिए शिक्षकों को आपसी सहमति का शपथ पर अनिवार्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए शिक्षकों को 7 दिन का समय दिया जाएगा. स्थानांतरण की प्रक्रिया सत्र में दो बार शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश में पूरी होती है. इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्थानांतरण नहीं हो पाए थे. ऐसे में शिक्षकों को इस शीतकालीन अवकाश में समायोजन का मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ेंः यूपी के 2 करोड़ स्कूली बच्चों की मौज; प्रदेश भर के बेसिक विद्यालयों में 14 जनवरी तक छुट्टियां
छुट्टी में मौका: यूपी बेसिक स्कूलों के टीचरों के ट्रांसफर के लिए आवेदन शुरू, शिक्षकों की आपसी सहमति जरूरी - UP TEACHER TRANSFER
प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से स्कूलों को जारी किया गया आदेश.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 31, 2024, 12:27 PM IST
लखनऊः प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश शुरू हो गए हैं. परिषद की तरफ से जारीपुर कैलेंडर के अनुसार हाफ इयरली एग्जाम समाप्त होने के साथ ही विद्यालयों में छुट्टी शुरू हो गई है. इसके साथ ही परिषदीय विद्यालयों में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. वहीं, प्रदेश के कई जिलों में अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारियो द्वारा परिषदीय विद्यालयों के साथ ही अन्य बोर्ड के विद्यालयों को भी बंद करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं.
मानव संपदा पोर्टल से करें आवेदनः बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि वह मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के परिणाम जन्म तिथि मोबाइल नंबर नियुक्ति की डेट आदि का विवरण संशोधित कर डाटा को अपलोड करें. उन्होंने बताया कि तबादले के इच्छुक शिक्षक शीतकालीन अवकाश के दौरान समायोजन के लिए आवेदन करना होगा.
शिक्षकों की आपसी सहमति जरूरीः तबादले के लिए शिक्षकों को आपसी सहमति का शपथ पर अनिवार्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए शिक्षकों को 7 दिन का समय दिया जाएगा. स्थानांतरण की प्रक्रिया सत्र में दो बार शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश में पूरी होती है. इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्थानांतरण नहीं हो पाए थे. ऐसे में शिक्षकों को इस शीतकालीन अवकाश में समायोजन का मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ेंः यूपी के 2 करोड़ स्कूली बच्चों की मौज; प्रदेश भर के बेसिक विद्यालयों में 14 जनवरी तक छुट्टियां