अयोध्या : इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रताप के समर्थन में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को अयोध्या में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के भीतर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले पर कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस है. इसके बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी. पीएम पद की दावेदारी पर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के बाद सपा इस पर अपनी रणनीति का खुलासा करेगी.
सपा मुखिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. इसमें हमारी राशन की गुणवत्ता की बात हुई. इंडिया गठबंधन में शमिल अलग-अलग पार्टियों का मेनिफेस्टो अलग-अलग है. कांग्रेस पार्टी के मेनोफेस्टो के बहुत सारे बिंदु सपा से मेल खाते हैं. जैसे किसानों का कर्ज माफ किया जाना, माताओं और बहनों को लखपति बनाना, युवाओं को नौकरी देना, जाति जनगणना कराना, सामाजिक न्याय की बात करना आदि.
अखिलेश यादव ने कहा कि जिनके साथ भेदभाव हुआ वह उनको आरक्षण दिलवाना चाहते हैं. हमारे पास बहुत सारे घोषणा पत्र हैं, इससे जनता को बेस्ट चीज मिलेगी. बहुत सारे आइडियाज है. यहां ऐसा नहीं कि एक व्यक्ति की मनमर्जी से ही सबकुछ चल रहा हो, जो आज तुष्टीकरण के लिए कुछ भी कर सकता हो.
उन्होंने कहा कि मैं आखिरी बार कह रहा हूं की लोग अपना-अपना आकलन कर रहे हैं. इस बार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है. 140 करोड़ की जनता इन्हें 140 सीट के लिए भी तरसा देगी.अखिलेश यादव ने कहा कि वह चाहते हैं कि अयोध्या सौहार्द की राजधानी बने. अयोध्या को लेकर सकारात्मक राजनीति की जाए. भारतीय जानता पार्टी ने लगातार नकारात्मक राजनीति से भय का माहौल पैदा किया.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी आज यूपी में चार रैलियों को करेंगे संबोधित, अखिलेश के साथ केजरीवाल करेंगे प्रेसवार्ता