लखनऊ : यूपी ATS ने अवैध घुसपैठ व मानव तस्करी करने वाले गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है. ATS ने मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ अब्दुस सलाम मण्डल को वाराणसी से गिरफ्तार किया है. अब्दुल्ला बांग्लादेशी व रोहिंग्याओं को अवैध तरीके से भारत में एंट्री करवाता था. उसके पास से एजेंसी ने महत्वपूर्ण सामग्री बरामद की है.
आईजी ATS नीलाब्ज़ा चौधरी ने बताया कि, एजेंसी को सूचना मिल रही थी कि एक सिंडिकेट अवैध घुसपैठियों को उनकी पहचान छिपाकर, फर्जी भारतीय दस्तावेजों के आधार पर भारत में आवासित कराता है और उनको आर्थिक सहयोग कर, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है. इसको लेकर ATS थाने में बीते वर्ष मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया था कि पूर्व में गिरफ्तार अबू सलेह मण्डल, अब्दुल्ला गाजी, शेख नजीबुल हक द्वारा एक संगठित गिरोह चलाया जा रहा है जो भारत में अवैध तरीके से रोहिंग्या व बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराकर, उनके अवैध रूप से भारतीय दस्तावेज बनवाकर, उनको भारत के विभिन्न प्रांतों में स्थापित करने में उनकी आर्थिक मदद भी करते हैं. विवेचना से एक रोहिंग्या नागरिक अब्दुस सलाम मण्डल के सम्बन्ध में सबूत मिले थे, जिसमें सामने आया कि उसने इसी गिरोह के माध्यम से अवैध तरीके से भारतीय दस्तावेज बनवाए हैं. साथ ही अभियुक्त स्वयं गिरोह में एक सक्रिय सदस्य की भूमिका निभाते हुए अन्य अवैध बांग्लादेशी/रोहिंग्याओं के घुसपैठ में मदद करता है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह मूलरूप से दामनखाली जनपद अकयाब, मांगडू म्यांमार का रहने वाला है एवं उसका वास्तविक नाम मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मोहम्मद जकारिया है. अबू सालेह मण्डल, अब्दुल्ला गाजी आदि के द्वारा मेरा भारतीय पहचान पत्र अब्दुस सलाम मण्डल पुत्र असगर मडंल निवासी दुर्गरबनकटी थाना गढ़बेटा, पश्चिम मेदनीपुर, प. बंगाल के नाम से बनवाया गया था. साथ ही गैंग के द्वारा दी गई आर्थिक सहायता से पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापर जनपद में जमीन खरीद कर उसने घर भी बनवा लिया है.
यह भी पढ़ें : जैश-ए-मोहम्मद दो आतंकियों को 7 साल की सजा, शाहनवाज यूपी में खड़ी कर रहा था फौज
यह भी पढ़ें : UP ATS ने जाली करेंसी की तस्करी करने वाले गैंग के सरगना समेत दो को किया गिरफ्तार