ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज बनवाकर अवैध तरीके से भारत में कराते थे घुसपैठ, UP ATS ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार - UP ATS

यूपी एटीएस के मुताबिक, पश्चिम बंगाल से फर्जी (UP ATS) दस्तावेज बनवाकर मानव तस्करी करने वाले सिंडिकेट के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

UP ATS (फाइल फोटो)
UP ATS (फाइल फोटो) (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 9:22 PM IST

लखनऊ : यूपी एटीएस ने पश्चिम बंगाल से अवैध तरीके से रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में घुसपैठ कराने वाले सिंडिकेट के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस के मुताबिक, गिरफ्तार हुए आरोपियों में अब्दुला गाजी और विक्रम राय शामिल हैं.

यूपी एटीएस के मुताबिक, रोहिंग्याओं को भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ कराने वाला पूर्व में गिरफ्तार अबू सालेह द्वारा संचालित हरोआ-अल जमिया तुल इस्लामिया दारूल मदरसा और कबीरबाग मिल्लत एकेडमी के एफसीआरए खातों में विदेशों के प्राप्त होने वाले अनुदान को अब्दुला गाजी अवैध तरीके से फर्जी बिलिंग बनाकर गाजी फूड सप्लाई एवं गाजी मैसनरी फर्मों मे अवैध ढंग से धन ट्रांसफर करवाता था. बाद में उसका इस्तेमाल रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों की भारत में घुसपैठ कराने, भारत में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों की आर्थिक सहायता करने और उनके फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवाने में करता था.

यूपी एटीएस के मुताबिक, इसके अलावा एक अन्य आरोपी विक्रम राय को पश्चिम बंगाल के बागदा से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी विक्रम ने बताया कि, वह भारत बांग्लादेश बार्डर पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध तरीके से बांग्लादेश से आने वाले रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों को भारत में प्रवेश कराता है. वहां का स्थानीय निवासी होने के कारण उसे भारत बांग्लादेश बार्डर की भौगोलिक पृष्ठभूमि की अच्छी जानकारी है. जिस कारण वह आसानी से इन्हें भारत में प्रवेश करा देता था.

लखनऊ : यूपी एटीएस ने पश्चिम बंगाल से अवैध तरीके से रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में घुसपैठ कराने वाले सिंडिकेट के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस के मुताबिक, गिरफ्तार हुए आरोपियों में अब्दुला गाजी और विक्रम राय शामिल हैं.

यूपी एटीएस के मुताबिक, रोहिंग्याओं को भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ कराने वाला पूर्व में गिरफ्तार अबू सालेह द्वारा संचालित हरोआ-अल जमिया तुल इस्लामिया दारूल मदरसा और कबीरबाग मिल्लत एकेडमी के एफसीआरए खातों में विदेशों के प्राप्त होने वाले अनुदान को अब्दुला गाजी अवैध तरीके से फर्जी बिलिंग बनाकर गाजी फूड सप्लाई एवं गाजी मैसनरी फर्मों मे अवैध ढंग से धन ट्रांसफर करवाता था. बाद में उसका इस्तेमाल रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों की भारत में घुसपैठ कराने, भारत में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों की आर्थिक सहायता करने और उनके फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवाने में करता था.

यूपी एटीएस के मुताबिक, इसके अलावा एक अन्य आरोपी विक्रम राय को पश्चिम बंगाल के बागदा से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी विक्रम ने बताया कि, वह भारत बांग्लादेश बार्डर पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध तरीके से बांग्लादेश से आने वाले रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों को भारत में प्रवेश कराता है. वहां का स्थानीय निवासी होने के कारण उसे भारत बांग्लादेश बार्डर की भौगोलिक पृष्ठभूमि की अच्छी जानकारी है. जिस कारण वह आसानी से इन्हें भारत में प्रवेश करा देता था.

यह भी पढ़ें : Crime News : यूपी ATS ने जाली नोटों के इनामी तस्कर को वाराणसी से किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : यूपी ATS ने सहारनपुर से संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.