अलीगढ़ : बन्नादेवी थाना इलाके के जवाहर नगर निवासी युवक की शनिवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी कार में शव रखकर मेडिकल कॉलेज के बाहर छोड़कर फरार हो गए. घटना की जानकारी पर मेडिकल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
जसवीर सिंह ने बताया कि वह जवाहर नगर में रहते हैं. समीर उर्फ सिद्धार्थ (22) उनका बेटा है. शनिवार की रात 9 बजे के आसपास किसी ने उसे फोन करके बुलाया. वह बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गया. रात करीब 11.30 के आसपास गोली मारकर समीर की हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी कार को शव में रखकर उसे मेडिकल कॉलेज के बाहर छोड़कर फरार हो गए.
जानकारी मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे थे. पिता का आरोप है एक युवक ने बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी. बेटा रेप के मामले में जेल गया था. जनवरी में ही वह जेल से बाहर आया था. युवक के मामा जितेंद्र ने बताया कि भांजे के झूठे मुकदमे में फंसाया गया था. उसे लगातार धमकियां दी जा रहीं थीं.
बन्नादेवी सीओ आरके सिसोदिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है. आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गईं हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : अजीब फरमाइश, बिजली विभाग के एसई मुफ्त में JE से मांग रहे थे 2 टन का एसी, हो गए सस्पेंड