कानपुर/प्रतापगढ़ : कानपुर-सागर हाईवे और प्रतापगढ़ में दो अलग अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों दो महिलाओं समेत छह लोगों की जान चली गई. वहीं प्रतापगढ़ में हुई दुर्घटना में चार अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है. दोनों ही दुर्घटना की वजह बेकाबू रफ्तार और ओवरटेकिंग बताई जा रही है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
कानपुर में डंपर से टकराई कार: कानपुर शहर के आउटर थाना बिधनू क्षेत्र में माधवबाग के पास एक तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई. हादसे में कार सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की मदद से बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से उन्हें जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया.
बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद कनौजिया ने बताया कि फतेहपुर जिले के जहानाबाद के कुछ लोग कार से हबीब पुत्र स्व. रमजानी (85) को अस्पताल से जा रहे थे. बिधनू थाना क्षेत्र के माधवबाग के पास हादसे में कार चालक पंकज वर्मा (45), हबीब पुत्र स्व. रामजानी (85), हुसनारा पत्नी हासिम (45) की मौके पर ही मौत हो गई. अमन पुत्र मोहम्मद हाशिम (18) और हाशिम पुत्र हबीब (45) गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रतापगढ़ में डंपर ने दो बाइकसवारों को रौंदा, टेंपो सवार महिला की गई जान: प्रतापगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि पहली घटना बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार सकरदहा मोड़ पर हुई. शुक्रवार देर रात एक डंपर ने शादी समारोह से लौट रहे बाइकसवार दो युवकों रौंद दिया था. दोनों युवक शिवम शर्मा (23) और प्रिंश शर्मा (17) बाघराय थाना क्षेत्र के भटपुरवा भाव गांव के रहने वाले थे. शुक्रवार देर शाम दोनों प्रयागराज के भगौतीपुर श्रृंगवेरपुर घाट शादी में गए थे. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर डंपर को कब्जे में ले लिया गया.
दूसरी घटना में शनिवार सुबह थाना क्षेत्र रानीगंज के कायस्थ पट्टी दादूपुर में एक अज्ञात वाहन और टेंपो की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी घायलों की हालत स्थिर है.
यह भी पढ़ें : उन्नाव: दो बाइकों में हुई आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत
यह भी पढ़ें : कोहरे के कारण पोल से टकराई बस, ड्राइवर की मौत, 30 घायल