ETV Bharat / state

सामने वाले दुकानदार की ज्यादा कमाई होने पर कर दी हत्या

unnao shopkeeper killed: पान की दुकान लगाने वाले दुकानदार की ज्यादा कमाई होने पर दूसरे दूकानदार ने हत्या कर दी.

Etv Bharat
दुकानदार की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित संडीला रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने दूसरे युवक के ऊपर ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया है. परिजन घायल अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें, उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित संडीला रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास सज्जन पुत्र कमल किशोर वह तुलसीराम पुत्र राम भजन दोनों युवक पान की गुमटी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे. दोनों का आपस में जबरदस्त कंपटीशन था, जिससे परेशान होकर तुलसीराम की दुकान से सज्जन को दिक्कत होने लगी. बिक्री कम होने से परेशान सज्जन ने नशे की हालत में आज सुबह तुलसीराम जो अपनी दुकान के पास ही सो रहा था, उसके सिर पर ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया. सूचना मिलते ही परिजनों ने तुलसीराम को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने तुलसीराम को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े-आगरा में बेटे-बहू ने पीट-पीटकर वृद्धा मां की हत्या की, बोरे में बंद कर कबाड़ में छिपाया शव, पति-पत्नी फरार

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रेमचंद ने बताया, कि आज सुबह बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के संडीला बांगरमऊ मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास सज्जन और तुलसीराम के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. जिसमें, सज्जन ने तुलसीराम के सिर पर ईंट से हमला कर दिया. जिससे तुलसीराम गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने तुलसीराम को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़े-कुशीनगर में महिला की निर्ममता से हत्या, खेत में पड़ा मिला लहूलुहान शव

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित संडीला रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने दूसरे युवक के ऊपर ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया है. परिजन घायल अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें, उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित संडीला रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास सज्जन पुत्र कमल किशोर वह तुलसीराम पुत्र राम भजन दोनों युवक पान की गुमटी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे. दोनों का आपस में जबरदस्त कंपटीशन था, जिससे परेशान होकर तुलसीराम की दुकान से सज्जन को दिक्कत होने लगी. बिक्री कम होने से परेशान सज्जन ने नशे की हालत में आज सुबह तुलसीराम जो अपनी दुकान के पास ही सो रहा था, उसके सिर पर ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया. सूचना मिलते ही परिजनों ने तुलसीराम को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने तुलसीराम को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े-आगरा में बेटे-बहू ने पीट-पीटकर वृद्धा मां की हत्या की, बोरे में बंद कर कबाड़ में छिपाया शव, पति-पत्नी फरार

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रेमचंद ने बताया, कि आज सुबह बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के संडीला बांगरमऊ मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास सज्जन और तुलसीराम के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. जिसमें, सज्जन ने तुलसीराम के सिर पर ईंट से हमला कर दिया. जिससे तुलसीराम गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने तुलसीराम को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़े-कुशीनगर में महिला की निर्ममता से हत्या, खेत में पड़ा मिला लहूलुहान शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.