उन्नाव : सांसद साक्षी महाराज ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र से जुड़े रेल संबंधी समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने उन्नाव और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों की सुविधाओं के लिए विभिन्न ट्रेनों के ठहराव, परिचालन आदि की मांग रखी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी मांगों को सुना. उन्होंने इन पर अमल करने का आश्वासन भी दिया.
सांसद साक्षी महाराज ने जम्मूतवी एक्सप्रेस का बांगरमऊ रेलवे स्टेशन पर ठहराव के अलावा बांगरमऊ स्टेशन से गुजरने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस का भी स्टॉपेज उन्नाव में करने की मांग की. प्रयागराज संगम इंटरसिटी का तकिया पाटन स्टेशन पर ठहराव करन की मांग की.
सांसद ने जैतीपुर-हरौनी रेलवे लाइन पर अंडरपास के निर्माण की भी मांग की. बताया कि जैतीपुर और हरौनी के बीच गेट संख्या 16 पर पूर्व में मौजूद फाटक को हटाए जाने के कारण किसानों और आमजन को परेशानी हो रही है. लोगों को असुविधा से बचाने के लिए अंडरपास जरूरी है.
श्रमशक्ति एक्सप्रेस का परिचालन उन्नाव होकर चलाने की मांग की. नई दिल्ली जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस को कानपुर से ऊंचाहार वाया उन्नाव चलाने का सुझाव दिया, जिससे व्यापारियों और यात्रियों को अधिक सुविधा हो सके. शुक्लागंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महान स्वतंत्रता सेनानी और उन्नाव के वीर सपूत शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा.
इसी कड़ी में जबलपुर-हरिद्वार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन में सुधार की मांग की. जबलपुर से हरिद्वार जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन में फर्स्ट एसी कोच जोड़ने और बंगरमऊ स्टेशन पर इसका ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की. सांसद साक्षी महाराज ने मंत्री से कहा कि इन मांगों पर रेलवे की ओर से उठाए गए कदम क्षेत्र के नागरिकों के जीवन को सरल बनाएंगे.
यह भी पढ़ें : सांसद साक्षी महाराज ने कसा तंज, कहा- राहुल गांधी जब भी कुछ बोलते हैं, उनकी पार्टी का कद छोटा होता है