पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में मरंगा थाना क्षेत्र के राइस मिल के पास झाड़ी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. गांव एवं अगल-बगल के लोग घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन कोई भी युवक की पहचान नहीं कर सका. बता दें कि मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों की निगाह शव पर पड़ी जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. थाने की पुलिस एवं एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी.
पूर्णिया में हत्या : घर से रोज की तरह मॉर्निंग वॉक में निकले मरंगा थाना क्षेत्र के लोगों की निगाह झाड़ी में पड़े युवक के शव पर पड़ी. बात आग की तरह इलाके में फैल गई. गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने युवक की हत्या कर दूसरी जगह शव को फेंक दिया.
4 से 5 दिन पूर्व हुई हत्या : स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मरंगा थाने को दी. शव को देखकर लगता है कि चार-पांच दिन पूर्व का है. महेश मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मॉर्निंग वॉक करने के दौरान जब एक युवक शौच के लिए झाड़ी के पास रुका तो उसकी निगाह शव पर पड़ी. जिसकी जानकारी युवक ने सड़क से गुजरने वाले लोगों को दी.
''स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को शव मिलने की जानकारी मिली. मौके पर FSL की टीम जांच कर रही है. ऐसा लग रहा है कि युवक की हत्या कहीं और करके यहां डेड बॉडी को फेंका गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. 72 घंटे तक परिजनों के आने का इंतजार पुलिस करेगी. परिजन के आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है.'' - केशव कुमार, थाना प्रभारी, मरंगा थाना
ये भी पढ़ें-