गोपालगंज: शुक्रवार देर शाम को मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज नगर स्थित एक बंद पड़े सिनेमा हॉल परिसर से एक अज्ञात युवक का सड़ा हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है. बरामद किए गए शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज मामले की जांच में जुट गई है.
बंद पड़े सिनेमा हॉल से अज्ञात युवक का शव बरामद: फिलहाल पुलिस युवक की पहचान में जुट गई है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज नगर स्थित बंद पड़े हीरा सिनेमा हॉल से बदबू निकलने की शिकायत स्थानीय लोगों ने की थी. शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
बदबू आने की शिकायत के बाद पहुंची थी पुलिस: मौके पर पहुंची पुलिस ने हॉल के मालिक को सूचना देकर बुलवाया और हॉल के गेट को खुलवाया गया. जब पुलिस हॉल के अंदर पहुंची तो एक युवक का शव पाया गया जो सड़ चुका था. वहीं सड़े हुए शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.
युवक की पहचान करने में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस शव का शिनाख्त करने में जुट गई है. इस संदर्भ एम हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि काफी दिनों से बंद सिनेमा हॉल से बदबू आने की सूचना राहगीरों द्वारा दी जा रही थी. जिसके बाद एक शव पुरुष का बरामद किया गया है.
"शव की हालत देखकर लगता है कि काफी दिनों से वह यहां पड़ी थी. शव का शिनाख्त कराया जा रहा है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है."- अनुराग कुमार, एसडीपीओ
इसे भी पढ़ें-
सरसों के खेत में जलती हुई मिली युवती की लाश, हत्या की वजह तलाश रही गोपालगंज पुलिस
घर से घास काटने निकली महिला का गेहूं खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस